Vistaar NEWS

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की अहम बैठक, उम्मीदवार के नाम पर फैसले की संभावना

Modi Cabinet

मोदी कैबिनेट की हो सकती है मीटिंग

Vice President Election: आज, 7 अगस्त को संसद भवन में NDA की पहली बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दिन हो रही है, जो 9 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में NDA अपने उम्मीदवार के नाम पर चर्चा और अंतिम निर्णय ले सकता है. एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा के 782 सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में बहुमत है, जिसके चलते उनके उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत के चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और यह काम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास इस बात के ‘100% पुख्ता सबूत’ हैं, जिन्हें जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. यह बयान 7 अगस्त को नई दिल्ली में इंदिरा भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया.

राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (2023), लोकसभा चुनाव (2024), और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (2024) में मतदाता सूची में गड़बड़ियों का संदेह था. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में 6 महीने के भीतर मतदाता सूची में 56 लाख बदलाव हुए, जो असामान्य है। इसके अलावा, मतदान के अंतिम घंटों में मतदान प्रतिशत में अचानक बढ़ोतरी (58% से 66% तक) और फॉर्म 17C जैसे दस्तावेजों की पारदर्शिता में कमी को लेकर भी सवाल उठाए.

सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त को जस्टिस यशवंत वर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के अपने सरकारी आवास पर मार्च 2025 में आग लगने के बाद मिली भारी नकदी से जुड़े मामले में इन-हाउस जांच प्रक्रिया की वैधता को चुनौती दी थी. जस्टिस वर्मा ने दावा किया था कि जांच प्रक्रिया असंवैधानिक है और यह संसद के विशेषाधिकारों का उल्लंघन करती है, जो संविधान के अनुच्छेद 124 और 218 के तहत जजों को हटाने की शक्ति रखती है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने जांच समिति के निष्कर्षों को बरकरार रखा, जिसमें कहा गया कि जस्टिस वर्मा नकदी के स्रोत का संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण ने 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर EKTA एक्सपो उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू तथा अन्य NDA के फ्लोर लीडर्स की बैठक में शामिल होने पहुंचे. बैठक शुरू हो गई है.

निधि तिवारी

NSA अजीत डोभाल ने अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखों पर विचार किया जा रहा है. NSA ने अपनी बैठकों में किसी निश्चित तारीख या समय का संकेत नहीं दिया है. अगस्त के अंत का बताया जा रहा समय गलत है: सोर्स

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा- ‘… देश की जनता के दिलों में जो फैसला होता है, वही जनादेश होता है… आज गरीबों और महिलाओं के दिलों में प्रधानमंत्री मोदी का स्थान है. यह जनता का फैसला है और इसी जनादेश से उन्होंने देश में तीसरी बार सरकार बनाई है…’

निधि तिवारी

गुरेज घाटी, बांदीपोर (जम्मू और कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘… जब सुप्रीम कोर्ट ने धारा 370 के मामले में सुनवाई के बाद फैसला किया तो उसमें 2 अहम बात हुई थी. चुनाव के हवाले से उन्होंने कहा था कि चुनाव होने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द रियासत का दर्जा वापस मिलना चाहिए. तब से लेकर अब तक बहुत वक्त गुजर चुका है. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर जल्द से जल्द वापस रियासत बने.’

निधि तिवारी

दिल्ली: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘कई जगह से हमें शिकायतें मिल रही हैं. कई जगह एक ही पते पर 100 से भी ज्यादा वोट हैं. कई जगह मरे हुए लोगों के भी वोट बने हैं. जो पलायन भी नहीं किए हैं उनका भी नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. पूरी तरह फर्जीवाड़ा हुआ है. कोर्ट में हम सबूत रखेंगे.’




निधि तिवारी

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक की. उन्होंने बताया- ‘प्राधिकरण के पुराने सभी कार्यों की समीक्षा हुई है. अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के बजट को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ किया गया है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर सभी बुनकर बहनों और भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां… बुनकर हमारी कला के देवता हैं. यह हमारी संस्कृति है जो आज भी लाखों बहनों और भाइयों को रोजगार प्रदान कर रहा है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: अपराध शाखा ने दूरसंचार कंपनियों से संबंधित भूमिगत तांबे की केबल की बड़े पैमाने पर चोरी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.


निधि तिवारी

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ‘इस आपदा से बहुत नुकसान हुआ है. पूरा क्षेत्र तबाह हो गया है. यहां बादल फटा है और भारी बारिश हुई है… सड़क मार्ग पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आ गया है. 190 लोगों को उसी दिन तत्काल बचा लिया गया था… अभी तक 274 लोगों को बचा लिया गया है… वहां खाद्य सामग्री भेजी जा रही है… सेना के लोग बचाव के कार्य में लगे हुए हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव में जिस सिस्टम से टिकट बांटी जाती हैं. भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया जाता है और ठीकरा भाजपा पर फोड़ा जाता है. चुनाव आयोग स्वतंत्र है, चुनाव आयोग पर किस तरह का दबाव हो सकता है. SIR बोगस वोट हटाने के लिए किया जा रहा है. हर चुनाव में मतदाता सूची में संशोधन होता है इसपर हंगामा करना ठीक नहीं है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा- ‘SIR की व्यवस्था जो चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही है. चुनाव आयोग और भाजपा की सांठगांठ से 61 लाख वोट कम की गई हैं. ये हमारी प्रजातांत्रिक व्यवस्था और संविधान पर आघात है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि हम तैयार है. मेक इन इंडिया का काम तेजी से चल रहा है. भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा- ‘आज राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता की और उन्होंने मतदाता सूची पर भी बात की. राहुल गांधी कोई पहली बार संवैधानिक संस्था पर हमला नहीं कर रहे हैं. मगर जिन राज्यों में इनकी जीत होती है, राहुल गांधी उन राज्यों की वोटर लिस्ट को हमारे समक्ष पेश क्यों नहीं करते हैं?… वे तेजस्वी यादव के दोनों वोटर कार्ड आज की प्रेस वार्ता में लेकर क्यों नहीं आए थे?…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा- ‘सारे देश में कई राज्यों में चुनाव होते हैं. उनके परिणाम कई बार हमारे खिलाफ जाते हैं और विपक्ष की सरकार आती है. जब इनकी(विपक्ष) सरकार कर्नाटक और पंजाब में जीतती है तो सब ठीक होता है लेकिन जब हम जीतते हैं तो इसे ये लोग धांधली कहते हैं.’




निधि तिवारी

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से बचाए गए लोगों से मुलाकात की.

निधि तिवारी

पटना: STET परीक्षा में देरी की मांग कर रहे TRE 4 अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘… सत्ता-विरोधी भावना एक ऐसी चीज है जो हर लोकतंत्र में हर पार्टी को प्रभावित करती है. लेकिन किसी कारण से, भाजपा लोकतांत्रिक ढांचे में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो मूल रूप से सत्ता-विरोधी भावना से ग्रस्त नहीं है. एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल एक बात कहते हैं, आपने हरियाणा चुनाव में देखा, आपने मध्य प्रदेश चुनाव में देखा और फिर अचानक परिणाम बड़े पैमाने पर बदलाव के साथ पूरी तरह से अलग दिशा में चले जाते हैं. इसमें हमारा अपना आंतरिक सर्वेक्षण भी शामिल है, जो काफी परिष्कृत है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा- ‘हमारी ओर से प्रधानमंत्री मोदी को कड़ा जवाब देना चाहिए… देश को उत्पादन रहित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाना पड़ेगा… हमारे देश में अपार संभावना है… हमारे यहां प्रकृति का आशीर्वाद है लेकिन हम उस दिशा की ओर क्यों नहीं जा रहे हैं जिस दिशा की ओर जाकर हम आत्मनिर्भर हो सकते हैं?…’

निधि तिवारी

पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनी जी गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा- ‘इसका असर तो पड़ेगा ही क्योंकि उनके साथ हमारे 90 बिलियन डॉलर के ट्रेड है और अगर हर चीज 50% महंगा होगा तो खरीदने वाले भी सोचेंगे की भारतीय चीज़ों को क्यों खरीदे?… अगर ऐसे वो करेंगे तो हमें भी अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए… ऐसा नहीं है कि कोई भी देश हमें ऐसे धमकी दे सकें…’

निधि तिवारी

पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘… 50% टैरिफ से देश को भारी नुकसान हो रहा है. ये लोग इस पर कोई बात नहीं कर रहे हैं. इस पर सभी लोग चुप हैं। अब ये लोग देश का नुकसान करके बिहार आएंगे और कहेंगे कि हम विश्व गुरू बन गए हैं. हम किस बात के विश्व गुरू हैं?’

निधि तिवारी

उत्तरकाशी | धराली और हर्षिल में बचाव कार्यों पर सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने कहा- ‘… बादल फटने और उसके बाद हुई भारी बारिश के बाद, यहाँ से धराली की दूरी लगभग 96 किलोमीटर है, और पूरे रास्ते में चार बड़े भूस्खलन बिंदु हैं और एक पुल नष्ट हो गया है. पिछले दो दिनों से सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मचारी और मशीनरी तैनात हैं, और सड़कों को बहाल करने के प्रयास जारी हैं. हमें उम्मीद है कि कुछ ही घंटों में संपर्क बहाल हो जाएगा. हमारे जवान तैयार हैं. जैसे ही सड़क संपर्क बहाल होगा… हमें उम्मीद है कि एक दिन में पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा. अगले तीन दिनों में हम हर्षिल तक सड़क खोलकर संपर्क बहाल कर पाएँगे. हर्षिल को धराली से जोड़ने वाली सड़क अभी पानी में डूबी हुई है. हम या तो पुरानी सड़क को बहाल कर सकते हैं या एक नई सड़क बना सकते हैं, इन दोनों विकल्प का हम उपयोग करेंगे…’

निधि तिवारी

आईटीबीपी बचाव दल द्वारा गंगोत्री से मुखवा तक कुल 307 तीर्थयात्रियों को निकाला गया और वे दल के साथ हर्षिल हेलीपैड के लिए रवाना हो गए हैं: आईटीबीपी

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट किया- ‘उधमपुर के पास एक दुर्घटना में CRPF कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं. हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.’

निधि तिवारी

उत्तराखंड सरकार ने ANI को बताया कि गंगोत्री और अन्य इलाकों से 274 लोगों को हर्षिल लाया गया है और सभी सुरक्षित हैं. इनमें गुजरात से 131, महाराष्ट्र से 123, मध्य प्रदेश से 21, उत्तर प्रदेश से 12, राजस्थान से 6, दिल्ली से 7, असम से 5, कर्नाटक से 5, तेलंगाना से 3 और पंजाब से 1 व्यक्ति शामिल है. सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें देहरादून लाया जा रहा है.

निधि तिवारी

भारतीय सेना, अन्य अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में, उत्तराखंड में हरसिल के निकट धराली के बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियानों को तेज कर रही है: भारतीय सेना

निधि तिवारी

दिल्ली: यह पूछे जाने पर कि ‘क्या MNS प्रमुख राज ठाकरे भी INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे,’ पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘दोनों भाई काफी सक्षम हैं. हमें जो करना होगा, हम करेंगे. किसी तीसरे व्यक्ति की कोई जरूरत नहीं है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘2-3 साल तक जो किसान दिल्ली आना चाहते थे, उन्हें रोका गया… कुछ गरीब किसान मर गए. तब आपको किसान याद नहीं आए. अब आपको किसान याद आ रहे हैं… जब पिता भूख हड़ताल पर थे, तो उन्हें दिल्ली नहीं आने दिया गया. उन पर बंदूकें चलाई गईं. दीवारें खड़ी की गईं और उन्हें नक्सली कहा गया… उनके सारे झूठ धीरे-धीरे, दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं, और उनका असली चेहरा सामने आ रहा है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘2-3 साल तक जो किसान दिल्ली आना चाहते थे, उन्हें रोका गया… कुछ गरीब किसान मर गए. तब आपको किसान याद नहीं आए. अब आपको किसान याद आ रहे हैं… जब पिता भूख हड़ताल पर थे, तो उन्हें दिल्ली नहीं आने दिया गया. उन पर बंदूकें चलाई गईं. दीवारें खड़ी की गईं और उन्हें नक्सली कहा गया… उनके सारे झूठ धीरे-धीरे, दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं, और उनका असली चेहरा सामने आ रहा है…’

निधि तिवारी

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने BRO अधिकारियों, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, ITBP और NDRF अधिकारियों के साथ बैठक की.

निधि तिवारी

दिल्ली: टीएमसी सांसदों ने संसद परिसर में हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था ‘बंगाल का अपमान बंद करो’





निधि तिवारी

दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास का विरोध किया.

निधि तिवारी

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना | NDRFकमांडर गंभीर सिंह चौहान ने कहा- ‘NDRF के लगभग 50 जवान धराली पहुँच चुके हैं… अधिकारी, सैटेलाइट फोन और काफी सारे उपकरण वहां पहुंच चुके हैं. अब हम बातचीत कर पा रहे हैं. आज मौसम साफ़ है. हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं और हम वहाँ फँसे लोगों को बचा पा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आज हम काफ़ी लोगों को बचा पाएँगे. सुबह से अब तक लगभग 50 लोगों को बचाया जा चुका है. अगर मौसम साफ़ रहा, तो हम दिन के अंत तक 150 लोगों को बचा पाएँगे…’

निधि तिवारी

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा- ‘…इस टैरिफ से हमारी दवाई उद्योग समाप्त हो जाएगी. पीएम मोदी निर्णय ले कि यहां से जो दवाई अमेरिका के पास सप्लाई होती है उसे बंद कर दे…’

निधि तिवारी

दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा- ‘ये ठीक नहीं है उनके इस धमकी से हमारे देश की अर्थव्यवस्था, विकास, देश में अनेकता में एकता का सूत्र है वो कमजोर होने वाला नहीं है. ट्रंप को कही न कही से बहुत बड़ी गलतफहमी है. मैं चाहता हूं कि सरकार इनके खिलाफ चेतावनी और निंदा का प्रस्ताव सदन में पेश करें और उन्हें चेतावनी दी जाए कि हमारे झंडे की दुनिया में शान है और पहचान है तो हमें किसी भी प्रकार की धमकी न दें.’

निधि तिवारी

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना | अब तक 70 नागरिकों को बचाया गया. 3 नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई, 50 से ज़्यादा लापता (नागरिक प्रशासन के अनुसार)। सेना: 1 जेसीओ और 8 जवान लापता. 9 सैन्यकर्मियों और 3 नागरिकों को हेलीकॉप्टर से देहरादून पहुँचाया गया. 3 गंभीर रूप से घायल नागरिकों को एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुँचाया गया. 8 नागरिकों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 2 शव बरामद हुए हैं: भारतीय सेना

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा- ‘भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है हम इसका विरोध करते हैंक्योंकि इससे जो हमारा निर्यात होता था वो प्रभावित होगा… हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है इसे वापस ले.’

निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.

निधि तिवारी

उत्तरकाशी बादल फटने की घटना: एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से राहत सामग्री लेकर हेलीकॉप्टर के जरिए उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो रही हैं.

निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मातली हेलीपैड पहुँचे और धराली से निकाले गए लोगों से बातचीत की. उन्होंने प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों से भी बातचीत की, जो जल्द ही बचाव कार्यों के लिए धराली पहुँचेंगे.

निधि तिवारी

पीएम मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘भाजपा को ये बात 10 साल पहले सोचना था कि हमें किसानों के हित के लिए हमेशा चिंतित रहना चाहिए… जो लोग ये दवा करते थे कि दुनिया में सबसे मजबूत रिश्ते हैं और कहते थे कि कोई देश ऐसा नहीं जिसने भारत को सम्मान न दिया हो. उसके बाद भी सरकार को आज ऐसा कहना पड़ रहा है तो ये दुख की बात है. हम विदेश नीति पर पूरी तरह असफल रहे हैं…’

निधि तिवारी

उत्तराखंड | आपदा प्रभावित धराली गांव से बचाए गए एक घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर मातली हेलीपैड लाया गया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए भेजा जाएगा.

निधि तिवारी

एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों के, पशुपालकों के और मछुआरों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा. मैं जानता हूं व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के किसानों के लिए आज भारत तैयार है.’

Exit mobile version