Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार, 5 अगस्त को बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना ने भारी तबाही मचाई है. इस आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग लापता हैं, जिनमें सेना के 8-10 जवान भी शामिल हैं. खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने 20-25 होमस्टे, होटल और घरों को नष्ट कर दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए धराली का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत कार्यों की समीक्षा की और आपातकालीन बैठक बुलाकर युद्धस्तर पर बचाव कार्यों के निर्देश दिए. धामी ने अपने आंध्र प्रदेश दौरे को रद्द कर आपदा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को विभिन्न मानहानि मामलों में जमानत मिली है. 6 अगस्त को झारखंड की एक विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट ने 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को जमानत दी. इस मामले में कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद राहुल गांधी चाईबासा कोर्ट में पेश हुए.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 अगस्त को घोषणा की कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने का सर्वसम्मति से फैसला किया है. यह निर्णय MPC की 6 अगस्त को समाप्त हुई बैठक के बाद लिया गया, जो गवर्नर मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई. रेपो दर को स्थिर रखने का यह कदम वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, विशेष रूप से अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक मौद्रिक नीति रुझानों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त की दोपहर करीब 1:45 बजे बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ और मलबे के सैलाब ने गांव के घर, होटल, दुकानें और बाजार को तहस-नहस कर दिया. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें भारतीय सेना के 8-10 जवान और एक जेसीओ शामिल हैं.
सेना का एक कैंप भी इस आपदा की चपेट में आया. राहत और बचाव कार्यों में भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की टीमें युद्धस्तर पर जुटी हैं. अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन भारी बारिश और मलबे ने बचाव कार्यों में चुनौतियां पैदा की हैं. मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर से सहायता नहीं पहुंच पा रही है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
पटना, बिहार: DSP अनु कुमारी ने कहा- ‘नेपाल की एक महिला हमारे थाने पर आई और उसने सूचना दी कि अपने परिवार से प्रताड़ित होकर वह सिलीगुड़ी स्टेशन से पटना जंक्शन आई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसके बाद एक निजी बस में उस महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. सूचना मिलते ही इस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मेडिकल के लिए महिला को भेजा जा रहा है… आरोपी एक प्राइवेट बस चालक है जिस पर सत्यापन चल रहा है…’
#watch पटना, बिहार: DSP अनु कुमारी ने कहा, “नेपाल की एक महिला हमारे थाने पर आई और उसने सूचना दी कि अपने परिवार से प्रताड़ित होकर वह सिलीगुड़ी स्टेशन से पटना जंक्शन आई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसके बाद एक निजी बस में उस महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। सूचना… pic.twitter.com/cg8EBqrQLi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान साहित्य वाटिका का निरीक्षण किया.
#watch मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान साहित्य वाटिका का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/ltcPEAyybE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: बिहार SIR मुद्दे पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘… संसद नहीं चलेगी क्योंकि यह देश की मांग है और SIR सरकार की साजिश है… 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं… अगर संसद में यह मुद्दा नहीं उठेगा तो फिर कहां उठेगा?… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता को देखते हुए SIR की साजिश की जा रही है… सरकार नहीं चाहती कि संसद चले क्योंकि वे कई सवालों के जवाब नहीं देना चाहते…’
#watch दिल्ली: बिहार SIR मुद्दे पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “… संसद नहीं चलेगी क्योंकि यह देश की मांग है और SIR सरकार की साजिश है… 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं… अगर संसद में यह मुद्दा नहीं उठेगा तो फिर कहां उठेगा?… पश्चिम बंगाल की… pic.twitter.com/Nd0HVpJGoY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
धराली, उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में बादल फटने और भूस्खलन की घटना पर कहा- ‘कल धराली पूरी तरह से आपदा की चपेट में आ गया. आज मैंने वहां जाकर लोगों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. वहां सेना के लोगों ने लगभग 190 लोगों को रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. सभी घायलों के स्वास्थ्य की पूरी चिंता की जा रही है. बिजली, टेलीफोन और सड़कों की बहाली के लिए लगातार काम किया जा रहा है. सरकार सभी व्यवस्थाएं करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
#watch धराली, उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में बादल फटने और भूस्खलन की घटना पर कहा, “कल धराली पूरी तरह से आपदा की चपेट में आ गया। आज मैंने वहां जाकर लोगों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। वहां सेना के लोगों ने लगभग 190 लोगों को रेस्क्यू किया… pic.twitter.com/u15pkWlD8p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा- ‘अपने विदेशी आकाओं की लिखी हुई पटकथा पर बोलना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है. देश को बदनाम करना और भारत की वीर सेना पर प्रश्न उठाना कांग्रेस में फैशन बन गया है… उन्होने प्रधानमंत्री मोदी पर लांछन लगाया है… देश अभिनय सहन नहीं करता है…’
#watch चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “अपने विदेशी आकाओं की लिखी हुई पटकथा पर बोलना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। देश को बदनाम करना और भारत की वीर सेना पर प्रश्न उठाना कांग्रेस में फैशन बन गया है… उन्होने प्रधानमंत्री मोदी पर लांछन लगाया है… देश अभिनय… pic.twitter.com/jwXlNgICTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
पटना: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से दीघा क्षेत्र में श्मशान घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है.
#watch पटना: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से दीघा क्षेत्र में श्मशान घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है। pic.twitter.com/xyZYFjCeZz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और भीषण भूस्खलन के बाद सेना के जवान तलाशी और बचाव अभियान चला रहे हैं.
दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा- ‘… भारत के चुनाव आयोग द्वारा लक्षित मतदाताओं जिसमें दलित हाशिए पर हैं, गरीब लोग हैं और उनके वोट देने के अधिकार को SIR द्वारा सवालों के घेरे में रखा गया है… विपक्ष संसद में SIR प्रक्रिया पर चर्चा की मांग कर रहा है लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है… वे चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? वे क्या छिपाना चाहते हैं?… सभी विपक्षी सांसद भारत के चुनाव आयोग से जवाब मांगने के लिए मार्च करेंगे.’
#watch दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “… भारत के चुनाव आयोग द्वारा लक्षित मतदाताओं जिसमें दलित हाशिए पर हैं, गरीब लोग हैं और उनके वोट देने के अधिकार को SIR द्वारा सवालों के घेरे में रखा गया है… विपक्ष संसद… pic.twitter.com/SNm5xjGH0B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
चंडीगढ़: सुखना झील का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, 3 में से 1 गेट खोला गया है. आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
#watch चंडीगढ़: सुखना झील का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, 3 में से 1 गेट खोला गया है। आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। pic.twitter.com/3dwLzxYEqR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के मनेरी में सड़क का एक हिस्सा ढह गया, मरम्मत का काम जारी है.
#watch उत्तराखंड: उत्तरकाशी के मनेरी में सड़क का एक हिस्सा ढह गया, मरम्मत का काम जारी है। pic.twitter.com/aDGeuTGhHk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा- ‘इस घटना से बहुत पीड़ा हुई है. मेरी बहुत संवेदना है. उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि पर जब प्रकोप आता है तो पीड़ा बहुत होती है… भारत सरकार, प्रदेश सरकार, NDRF, SDRF, सेना सभी लगे हुए हैं. सभी को जल्दी रेस्क्यू किया जाए, यह मेरी कामना है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा, “इस घटना से बहुत पीड़ा हुई है। मेरी बहुत संवेदना है। उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि पर जब प्रकोप आता है तो पीड़ा बहुत होती है…भारत सरकार, प्रदेश सरकार, NDRF, SDRF, सेना सभी लगे हुए… pic.twitter.com/QbY1tqpUdy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘…संविधान की रक्षा के लिए, लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव होता है और जब संविधान, लोकतंत्र की रक्षा ना कर पाएं, तो सदन के चलने का क्या फायदा है?…SIR देश और लोकतंत्र के लिए खतरा बन गया है…’
#watch दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…संविधान की रक्षा के लिए, लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव होता है और जब संविधान, लोकतंत्र की रक्षा ना कर पाएं, तो सदन के चलने का क्या फायदा है?…SIR देश और लोकतंत्र के लिए खतरा बन गया है…” pic.twitter.com/xY8iAAZDr5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा- ‘…आज सुबह तक 413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और सुबह से लेकर अभी 57 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अभी सूचना मिली है कि 100 लोग और हैं जो फंसे हैं उनको भी हम शाम तक सुरक्षित निकाल लेंगे. ऐसी हम उम्मीद कर रहे हैं.’
#watch दिल्ली: उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा, “…आज सुबह तक 413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और सुबह से लेकर अभी 57 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अभी सूचना मिली है कि 100 लोग और हैं जो फंसे हैं उनको भी हम शाम तक सुरक्षित… https://t.co/kgD9kIX9oc pic.twitter.com/CqV9wHVudD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
बिहार SIR पर भारत के चुनाव आयोग का कहना है कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है.
PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा
दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने SIR के मुद्दे पर कहा= ‘…यह SIR नहीं है, यह इंटेंसिव डिलीशन है. कोई वर्गीकरण नहीं, कोई EPIC नंबर नहीं… मैं समझता हूं कि यह घोर अलोकतांत्रिक है…’
#watch | दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने SIR के मुद्दे पर कहा, “…यह SIR नहीं है, यह इंटेंसिव डिलीशन है। कोई वर्गीकरण नहीं, कोई EPIC नंबर नहीं…मैं समझता हूं कि यह घोर अलोकतांत्रिक है…” pic.twitter.com/RmqWqD5ZBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब सबका वोट डालने का जो अधिकार है, वो मिलेगा. जब वो ही अधिकार छीना जा रहा है तो हम कहां आवाज उठाएं?… सरकार को सुनना चाहिए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो लगातार वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं… SIR पर चर्चा होनी चाहिए…’
#watch दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब सबका वोट डालने का जो अधिकार है, वो मिलेगा। जब वो ही अधिकार छीना जा रहा है तो हम कहां आवाज उठाएं?…सरकार को सुनना चाहिए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो लगातार वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़… pic.twitter.com/TaBnOohRtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा- ‘इसको लेकर सबको बहुत पीड़ा है. दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं… सब लोग डरे हुए हैं… पहाड़ी लोगों पर जो प्रकृति का कहर हो रहा है, उसको लेकर सब घबराए हुए हैं… हम प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी सब ठीक हो और सरकार ने भी मदद का आश्वासन दिया है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा, “इसको लेकर सबको बहुत पीड़ा है। दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं…सब लोग डरे हुए हैं…पहाड़ी लोगों पर जो प्रकृति का कहर हो रहा है, उसको लेकर सब घबराए हुए हैं…हम प्रार्थना कर रहे हैं कि… pic.twitter.com/3HyJ7zS3vn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
पंजाब | एसएएस नगर में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हुआ.
#watch पंजाब | एसएएस नगर में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/z40BAi7lmh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR के मुद्दे पर कहा- ‘देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थ को खत्म किया जा रहा है…’
#watch | दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR के मुद्दे पर कहा, “देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थ को खत्म किया जा रहा है…” pic.twitter.com/i8TUibUUZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने SIR के मुद्दे पर कहा- ‘विरोध तबतक चलता रहेगा जबतक इस पर सदन में चर्चा नहीं हो जाती और चुनाव आयोग सही जवाब नहीं दे देता…इस तरह से वोटो की चोरी लोगों को बर्दाश्त नहीं है…’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने SIR के मुद्दे पर कहा, “विरोध तबतक चलता रहेगा जबतक इस पर सदन में चर्चा नहीं हो जाती और चुनाव आयोग सही जवाब नहीं दे देता…इस तरह से वोटो की चोरी लोगों को बर्दाश्त नहीं है…” pic.twitter.com/h2s2IBNfuj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
दिल्ली: DMK सांसद कनिमोझी ने SIR के मुद्दे पर कहा- ‘हम विरोध कर रहे हैं और संसद में इस पर चर्चा चाहते हैं. वे इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं… यह लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस पर चर्चा करने का समय नहीं मिल रहा है…’
#watch दिल्ली: DMK सांसद कनिमोझी ने SIR के मुद्दे पर कहा, “हम विरोध कर रहे हैं और संसद में इस पर चर्चा चाहते हैं। वे इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं…यह लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस पर चर्चा करने का समय नहीं मिल रहा है…” pic.twitter.com/Vh87AF82bd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
उत्तराखंड में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और डरावना है और यह याद दिलाता है कि विकास प्रकृति की कीमत पर नहीं हो सकता… हर राज्य को विकास सुनिश्चित करते समय पर्यावरणीय चुनौतियों और प्रकृति के प्रकोप पर विचार करना चाहिए… मुझे उम्मीद है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लापता और घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा और उनकी देखभाल की जाएगी…’
#watch दिल्ली | उत्तराखंड में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और डरावना है और यह याद दिलाता है कि विकास प्रकृति की कीमत पर नहीं हो सकता… हर राज्य को विकास सुनिश्चित करते समय पर्यावरणीय चुनौतियों और प्रकृति… pic.twitter.com/beCY1kvcAJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
भागीरथी नदी पर बना पुल बह गया, उत्तरकाशी में तेज बारिश जारी
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा- ‘मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है.’
उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना के बाद बचाव अभियान चल रहा है.
पकड़े गए दिल्ली में सांसद से चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश
पटना में मोस्ट वॉन्टेड अपराधी रोशन शर्मा पुलिस एनकाउंटर में घायल
उत्तराखंड | श्रद्धालुओं की सुरक्षा की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया: उत्तराखंड CMO
दिल्ली | भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और अन्य पार्टी नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch दिल्ली | भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और अन्य पार्टी नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/ynN39Hf7g6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली गांव के लिए रवाना हुए, जहां कल बादल फटने की घटना हुई थी.
