Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार में बढ़ते अपराध पर दिए बयान के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है. झा ने पासवान से बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति की जांच के लिए केंद्र से फैक्ट-फाइंडिंग टीम भेजने की मांग करने को कहा. उन्होंने चिराग के बयान, जिसमें उन्होंने बिहार पुलिस को ‘निकम्मा’ बताया और नीतीश सरकार की आलोचना की, साथ ही बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि पासवान केंद्र में मंत्री होने के नाते केवल बयानबाजी से नहीं बच सकते.
मनोज झा ने जोर देकर कहा कि चिराग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बिहार के लिए फैक्ट-फाइंडिंग टीम की मांग करनी चाहिए, जैसा कि बंगाल के लिए किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने के बजाय पासवान को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि शासन में कौन जिम्मेदार है, क्योंकि वे स्वयं केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 जुलाई को बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का ऐलान किया. इस आयोग का उद्देश्य राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा, उनके कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों का निवारण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करना है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोग सफाई कर्मचारियों के हितों से संबंधित सुझाव देगा, उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को सलाह देगा और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होंगे, जिसमें एक महिला/ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाएगा. यह कदम बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण पहल माना जा रहा है, जिसका लक्ष्य सफाई कर्मचारियों जैसे वंचित समुदायों को मुख्यधारा में लाना है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
अरियालुर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘इतिहासकार मानते हैं कि चोल साम्राज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था. चोल साम्राज्य ने भारत को लोकतंत्र की जननी कहने की परंपरा को भी आगे बढ़ाया. इतिहासकार लोकतंत्र के नाम पर ब्रिटेन के मैग्ना कार्टा की बात करते हैं. लेकिन कई सदियों पहले, चोल साम्राज्य में लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव होते थे. हम ऐसे कई राजाओं के बारे में सुनते हैं जो दूसरे स्थानों पर विजय प्राप्त करने के बाद सोना, चांदी या पशुधन लाते थे. लेकिन राजेंद्र चोल गंगाजल लेकर आए…’
#watch | अरियालुर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इतिहासकार मानते हैं कि चोल साम्राज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था। चोल साम्राज्य ने भारत को लोकतंत्र की जननी कहने की परंपरा को भी आगे बढ़ाया। इतिहासकार लोकतंत्र के नाम पर ब्रिटेन के मैग्ना कार्टा की बात… pic.twitter.com/wispWOPeMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- ‘भारत आज मजबूती की स्थिति से, विश्वास की स्थिति से बातचीत करता है. हमारा यही विश्वास हमें लगातार अच्छे मुक्त व्यापार समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है… भविष्य में भी, चाहे वह न्यूज़ीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो या 27 देशों का यूरोपीय संघ हो, भारत के समझौते बहुत सोची-समझी रणनीति के साथ होंगे. अमेरिका के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि अक्टूबर-नवंबर 2025 की समय-सीमा में हम एक अच्छा समझौता कर लेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए तय किया था.’
#watch | मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “भारत आज मजबूती की स्थिति से, विश्वास की स्थिति से बातचीत करता है। हमारा यही विश्वास हमें लगातार अच्छे मुक्त व्यापार समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है… भविष्य में भी, चाहे वह न्यूज़ीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो या 27 देशों… pic.twitter.com/aFR5BZwrWV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार सम्मेलन पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई ने कहा- ‘यह एक बहुत बड़ी पहल थी कि लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी हिस्सों से इतने सारे वकील एक साथ इकट्ठा हुए. समस्याओं को सुलझाने और सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने के लिए बातचीत शुरू की. मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन कश्मीर में सामान्य स्थिति और शांति लाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.’
#watch श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार सम्मेलन पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई ने कहा, “यह एक बहुत बड़ी पहल थी कि लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी हिस्सों से इतने सारे वकील एक साथ इकट्ठा हुए। समस्याओं को सुलझाने और सामान्य स्थिति… pic.twitter.com/1NTA4jDudd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा- ‘हम लगातार कहते आ रहे हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है. अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो गए हैं… चिराग पासवान इस पर सिर्फ़ अफ़सोस ज़ाहिर कर रहे हैं, यानी वे मान रहे हैं कि वे सरकार का हिस्सा हैं, लेकिन अफ़सोस ज़ाहिर करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. इससे पता चलता है कि वे एक कमज़ोर मंत्री हैं, एक कमज़ोर सहयोगी हैं… आप इस सरकार में हैं जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार का है और एक इंजन अपराध का है और आप सिर्फ़ अफ़सोस ज़ाहिर कर रहे हैं, आपने क्या कार्रवाई की? यानी भ्रष्टाचार होता रहेगा, लेकिन आप कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, इससे पता चलता है कि आपका लगाव बिहार से कम और कुर्सी से ज़्यादा है…’
#watch | पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा, “हम लगातार कहते आ रहे हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है। अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो गए हैं… चिराग पासवान इस पर सिर्फ़ अफ़सोस ज़ाहिर कर रहे हैं, यानी वे मान रहे… pic.twitter.com/sp19CDzVeE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
चंडीगढ़: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में SIR को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा- ‘राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगातार हमले यह दिखाते हैं कि आपातकाल को 50 साल हो गए हैं लेकिन विचारधारा नहीं बदली है. 50 साल पहले इंदिरा गांधी कहती थीं कि चुनाव की वैधता इस बात से साबित होगी कि मैं चुनाव जीतती हूं या नहीं और अब राहुल गांधी भी यही बात कह रहे हैं कि यह इस आधार पर तय होगा कि मैं चुनाव जीता या नहीं. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनके अनुसार चुनाव आयोग ने पंजाब, कश्मीर में अच्छा काम किया और फिर हरियाणा में इसे खराब कर दिया…’
#watch | चंडीगढ़: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में SIR को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा, “राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगातार हमले यह दिखाते हैं कि आपातकाल को 50 साल हो गए हैं लेकिन विचारधारा नहीं बदली है। 50 साल पहले इंदिरा गांधी कहती थीं कि चुनाव की वैधता इस बात से… pic.twitter.com/kOtRN6BuIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में भाग लिया.
#watch तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में भाग लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/yKaN1DbsYH
हरिद्वार, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई, घायलों का इलाज जारी है.
#watch हरिद्वार, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई, घायलों का इलाज जारी है। pic.twitter.com/KUkyXO1yC5
भद्रक, ओडिशा: क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी बारिश के चलते बैतरनी नदी का जलस्तर बढ़ा. भद्रक जिला इसके कारण बाढ़ग्रस्त हो गया है.
#watch | भद्रक, ओडिशा: क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी बारिश के चलते बैतरनी नदी का जलस्तर बढ़ा। भद्रक जिला इसके कारण बाढ़ग्रस्त हो गया है। pic.twitter.com/agAW6e4VhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा- ‘…आप तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं, फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल जाएगी, बिहार क्यों नहीं जाएगी? मैं ये नहीं कह रहा कि आप इस्तीफा दें, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करें… कौन ज़िम्मेदार है? आप प्रशासन कहते हैं, शासन में कौन है? प्रशासन कहकर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए, खुलकर कहिए… आप केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं…’
#watch | दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा, “…आप तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं, फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल जाएगी, बिहार क्यों नहीं जाएगी? मैं ये नहीं कह रहा कि आप इस्तीफा दें, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करें…… pic.twitter.com/BKOqCFxgCN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
उत्तराखंड के CMO ने बताया- ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर करीब 2 बजे हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने हरिद्वार जिला अस्पताल जाएंगे और इलाज करा रहे घायलों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.’
मुंबई: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने आज मातोश्री में शिवसेना UBT नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
मुंबई: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने आज मातोश्री में शिवसेना UBT नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
(सोर्स: शिवसेना UBT) pic.twitter.com/ISOlf6GWgx
अरियालुर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा की. प्रधानमंत्री मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में भाग ले रहे हैं.
#watch | अरियालुर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
प्रधानमंत्री मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में भाग ले रहे हैं।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/5FaRs3RP4D
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा- ‘आज हमने कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना, यह कार्यक्रम अद्भुत प्रेरणा देता है. चाहे प्राचीन किलों की बात हो, पर्यावरण की बात हो या नवाचार की, प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से हम सभी कार्यकर्ताओं को देश में हो रहे विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलती है.’
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा, “आज हमने कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना, यह कार्यक्रम अद्भुत प्रेरणा देता है। चाहे प्राचीन किलों की बात हो,… pic.twitter.com/ix5t3cLvgo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
भोपाल: भाजपा सांसद वी.डी. शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा- ‘…आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जो खास बात कही, वह ये कि आज भारत ने अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी में इतिहास रच दिया है. सुभांशु शुक्ला की सफल लैंडिंग और वापसी के साथ ही भारत ने अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी में इतिहास रच दिया है और उन्होंने उनके प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की… 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा… 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाएगा…’
#watch | भोपाल: भाजपा सांसद वी.डी. शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा, “…आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जो खास बात कही, वह ये कि आज भारत ने अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी में इतिहास रच दिया है। सुभांशु शुक्ला की सफल लैंडिंग और वापसी के… pic.twitter.com/IePrNaKmtP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
मंगलुरु, कर्नाटक: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई.
#watch मंगलुरु, कर्नाटक: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/TlONCkqyQl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई जिसके कारण साबरमती रिवर फ्रंट और दानिलिमडा क्षेत्र में जलभराव देखने को मिल रहा है.
#watch | अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई जिसके कारण साबरमती रिवर फ्रंट और दानिलिमडा क्षेत्र में जलभराव देखने को मिल रहा है। pic.twitter.com/Q0LobYFDXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
पटना: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में जारी SIR पर कहा- ‘चुनाव आयोग जनता का भरोसा और विश्वास खो चुका है. बिहार में ये(SIR) नहीं चलेगा. इसके लिए लड़ाई और प्रतिकार सड़क से संसद तक हो रहा है. कल न्याय मिलेगा और जिस तरह से फर्जी फॉर्म भरे गए हैं, उसका संज्ञान न्यायालय भी लेगा कि बिहार में SIR के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है.’
#watch | पटना: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में जारी SIR पर कहा, “चुनाव आयोग जनता का भरोसा और विश्वास खो चुका है। बिहार में ये(SIR) नहीं चलेगा। इसके लिए लड़ाई और प्रतिकार सड़क से संसद तक हो रहा है। कल न्याय मिलेगा और जिस तरह से फर्जी फॉर्म भरे गए हैं, उसका संज्ञान न्यायालय… pic.twitter.com/0YuYy3Pu53
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना.
#watch | दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना। pic.twitter.com/574fmxVb5L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना.
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना। pic.twitter.com/9L9U0PtpcT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना.
#watch | रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना। pic.twitter.com/kau0iovcmo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘UNESCO ने 12 मराठा क़िलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में मान्यता दी है. 11 क़िले महाराष्ट्र में, 1 क़िला तमिलनाडु में. हर क़िले से इतिहास का एक-एक पन्ना जुड़ा है. हर पत्थर, एक ऐतिहासिक घटना का गवाह है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘देश के और हिस्सों में भी ऐसे ही अद्भुत क़िले हैं, जिन्होंने आक्रमण झेले, खराब मौसम की मार झेली, लेकिन आत्मसम्मान को कभी भी झुकने नहीं दिया. राजस्थान का चित्तौड़गढ़ का क़िला, कुंभलगढ़ क़िला, रणथंभौर क़िला, आमेर क़िला, जैसलमेर का क़िला तो विश्व प्रसिद्ध है. कर्नाटका में गुलबर्गा का क़िला भी बहुत बड़ा है. चित्रदुर्ग के क़िले की विशालता भी आपको कौतूहल से भर देगी कि उस जमाने में ये क़िला बना कैसे होगा.’
पंचकुला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना.
#watch | पंचकुला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना। pic.twitter.com/1AsWdzmT86
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना.
#watch | कोलकाता: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना। pic.twitter.com/8MhyXki7zE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना.
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना। pic.twitter.com/EvfGnX5O9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ’21वीं सदी के भारत में आज विज्ञान एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले हमारे छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में पदक जीते हैं. देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी, इन चारों ने भारत का नाम रोशन किया. गणित की दुनिया में भी भारत ने अपनी पहचान को और मज़बूत किया है. ऑस्ट्रेलिया में हुए अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड में हमारे छात्रों ने 3 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया है.’
मन की बात के 124वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर देश में बहुत चर्चा हुई. जैसे ही शुभांशु धरती पर सुरक्षित उतरे, लोग उछल पड़े, हर दिल में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरा देश गर्व से भर गया.’
In the 124th episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, “In Mann Ki Baat, once again, we will talk about the successes of the country, the achievements of the countrymen. Recently, there was a lot of discussion in the country about the return of Shubhanshu Shukla… pic.twitter.com/WcVQa0fXOG
— ANI (@ANI) July 27, 2025
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो और कई लोग घायल है. घायलों में से एक ने बताया- ‘अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई…’
#watch उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो और कई लोग घायल है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
घायलों में से एक ने बताया, “अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई…” pic.twitter.com/3cZEIjOUfm
उत्तराखंड: हरिद्वार में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा- ‘हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बाकी का इलाज चल रहा है… प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची. हम आगे की जांच कर रहे हैं…’
#watch उत्तराखंड: हरिद्वार में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, “हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है… प्रथम… pic.twitter.com/rOA0P6Aimt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- ‘तेजस्वी यादव की मजबूरी है. उन्हें पता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ़ होने वाला है. तेजस्वी यादव जैसे लोग अगर क़ानून व्यवस्था की बात करें तो मुझे हैरानी होती है. जब लालू जी सत्ता में थे उस वक़्त क़ानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी?… अपराधियों, माफ़ियाओं को संरक्षण मिलता था. आज बिहार में क़ानून का राज है. इसलिए बेहतर होगा कि तेजस्वी यादव हमें क़ानून का पाठ न पढ़ाएं.’
#watch दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “तेजस्वी यादव की मजबूरी है। उन्हें पता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ़ होने वाला है। तेजस्वी यादव जैसे लोग अगर क़ानून व्यवस्था की बात करें तो मुझे हैरानी होती है। जब… pic.twitter.com/bnovC3MS5R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
महाराष्ट्र के लोनावला में युवती से गैंगरेप, पीड़िता को रास्ते में फेंका, एक आरोपी गिरफ्तार
‘राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सारे सरकारी विद्यालयों का इस तरह का ऑडिट करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.’- राजस्थान के झालावाड़ में पिपलौदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
“राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सारे सरकारी विद्यालयों का इस तरह का ऑडिट करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.”- राजस्थान के झालावाड़ में पिपलौदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत@gssjodhpur #rajasthan… pic.twitter.com/pDgSv5HjU4
— Vistaar News (@VistaarNews) July 27, 2025
अरियालुर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में भाग लेंगे.
#watch अरियालुर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में भाग लेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
वीडियो गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर से है। pic.twitter.com/AbRa65YjgZ
अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सशस्त्र बलों के जवानों के साथ ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के विशेष संस्करण में भाग लिया.
#watch अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सशस्त्र बलों के जवानों के साथ ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के विशेष संस्करण में भाग लिया। pic.twitter.com/WIBrBzQz3j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
हापुड़, उत्तर प्रदेश: मेरठ सिटी – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ जंक्शन शुरु हुआ. भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा- ‘जनता के लिए ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है. हापुड़ वासियों के लिए बहुत सुविधा हो गई है. जिस प्रकार से रेलवे का विकास हो रहा है उसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बहुत धन्यवाद करते हैं.’
#watch हापुड़, उत्तर प्रदेश: मेरठ सिटी – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ जंक्शन शुरु हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “जनता के लिए ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है। हापुड़ वासियों के लिए बहुत सुविधा हो गई है। जिस प्रकार से रेलवे का विकास हो रहा है उसके लिए हम… pic.twitter.com/2VRolv2NU3
कानपुर, उत्तर प्रदेश: UPPSC RO और ARO परीक्षा के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर एकत्रित हो रहे हैं.
#watch कानपुर, उत्तर प्रदेश: UPPSC RO और ARO परीक्षा के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर एकत्रित हो रहे हैं। pic.twitter.com/eQxnpIteNh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
