Rajasthan News: जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएम ऑफिस) और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है. शनिवार, 26 जुलाई को एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें लिखा था कि एक से दो घंटे में सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), SDRF, फायर ब्रिगेड, और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और दोनों स्थानों पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) को 25 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा. इसके अलावा, एक अन्य कॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर भी विस्फोट की धमकी दी गई. दोनों कॉल्स की जांच के बाद पुलिस ने इन्हें फर्जी (होक्स) करार दिया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDDS) ने हवाई अड्डे और CSMT की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जुलाई को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत पत्रकारों की मासिक पेंशन को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने का ऐलान किया. यह निर्णय बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस बढ़ोतरी से पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन-यापन में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मालदीव की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर माले पहुंचे. वे आज यानी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पहुंचे पीएम मोदी का माले में पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन के साथ भव्य स्वागत किया गया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
आणंद, गुजरात: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गंभीरा पुल हादसे के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की.
#watch | आणंद, गुजरात: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गंभीरा पुल हादसे के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की। pic.twitter.com/SrpB9wGY6n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
रोहतास, बिहार: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- ‘अगर RJD के लोग घर बैठे पहलवान बनते रहें तो क्या दिक्कत है. जीत या हार इस बात पर निर्भर करेगी कि जनता में पहलवान कौन है. जनता जिस पर मेहरबान होती है, वही पहलवान होता है और जनता NDA पर मेहरबान है क्योंकि NDA की सरकार ने दिल्ली से लेकर पटना तक काम किया है, इसलिए जब जनता एक बार फिर NDA के पक्ष में खड़ी है तो RJD के लोग चाहे जितना भी ताल ठोक लें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’
#watch | रोहतास, बिहार: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “अगर RJD के लोग घर बैठे पहलवान बनते रहें तो क्या दिक्कत है। जीत या हार इस बात पर निर्भर करेगी कि जनता में पहलवान कौन है। जनता जिस पर मेहरबान होती है, वही पहलवान होता है और जनता NDA पर मेहरबान है क्योंकि NDA… pic.twitter.com/BAWdPdrmW1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
नूंह, हरियाणा: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने नूंह ज़िले में CET (सामान्य पात्रता परीक्षा) परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. कुल 13 लाख 48 हज़ार उम्मीदवारों ने CET के लिए आवेदन किया है. अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.
#watch | नूंह, हरियाणा: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने नूंह ज़िले में CET (सामान्य पात्रता परीक्षा) परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
कुल 13 लाख 48 हज़ार उम्मीदवारों ने CET के लिए आवेदन किया है। अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर… pic.twitter.com/htYxKActo8
उज्जैन, मध्य प्रदेश: भारी बारिश के कारण उज्जैन के गरीब नवाज कॉलोनी में जलभराव हुआ.
#watch | उज्जैन, मध्य प्रदेश: भारी बारिश के कारण उज्जैन के गरीब नवाज कॉलोनी में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/ywHWTqIacL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर कहा- ‘…कारगिल विजय दिवस भारत की शौर्य गाथा की बड़ी कहानी है जिसे हम हर साल 26 जुलाई के दिन याद करते हैं. अब यह बिल्कुल तय है कि जो भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा या भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश करेगा, भारत की सेनाएं और भारत के सभी बल पूरी ताकत से उसका मुकाबला करेंगे और समूल नष्ट करेंगे.’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर कहा, “…कारगिल विजय दिवस भारत की शौर्य गाथा की बड़ी कहानी है जिसे हम हर साल 26 जुलाई के दिन याद करते हैं। अब यह बिल्कुल तय है कि जो भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा या भारत में अस्थिरता फैलाने की… pic.twitter.com/NHb5t757TI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
पटना, बिहार: SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा- ‘वोट कौन देगा, जो भारत का नागरिक होगा, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा. इस सर्वे में लाखों लोग मृत पाए गए हैं, कई लोगों के नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में हैं और ऐसा नहीं हो सकता, तो क्या इसे ठीक नहीं किया जाना चाहिए? ये लोग घबरा क्यों रहे हैं? क्या घुसपैठिए वोट देंगे? कभी वो कहते हैं कि चुनाव आयोग ठीक से काम नहीं करता, वोटर लिस्ट को ठीक किया जाए और जब ठीक हो रहा है, तो भी परेशानी है. यह ठीक नहीं है…’
#watch पटना, बिहार: SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “वोट कौन देगा, जो भारत का नागरिक होगा, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा। इस सर्वे में लाखों लोग मृत पाए गए हैं, कई लोगों के नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में हैं और ऐसा नहीं हो सकता, तो क्या इसे ठीक… pic.twitter.com/jT5vGIahGh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
दिल्ली: भारत-UK FTA पर व्यापार एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- ‘… जब एक वैश्विक ब्रांड ने हमारी कोल्हापुरी चप्पलों के डिज़ाइन का इस्तेमाल किया, तो वाणिज्य मंत्रालय ने तुरंत इस पर कार्रवाई की. आगे चलकर, जब कोल्हापुरी चप्पल का निर्यात होगा, तो भारत को इसके डिज़ाइन का उचित श्रेय मिलेगा. यह भारत का GI उत्पाद है. कई वैश्विक ब्रांड भारत के उत्पादों के साथ अपना नाम जोड़ने और उन्हें वैश्विक बाजारों में बेचने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं. कोल्हापुरी चप्पल का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 8000-10000 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.’
#watch दिल्ली: भारत-UK FTA पर व्यापार एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “… जब एक वैश्विक ब्रांड ने हमारी कोल्हापुरी चप्पलों के डिज़ाइन का इस्तेमाल किया, तो वाणिज्य मंत्रालय ने तुरंत इस पर कार्रवाई की। आगे चलकर, जब कोल्हापुरी चप्पल का निर्यात होगा, तो भारत को इसके डिज़ाइन का… pic.twitter.com/gL36YXhx7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
दिल्ली: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा- ‘कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है कि SIR होना चाहिए लेकिन उसके लिए समय होना चाहिए. जैसा कि राहुल गांधी ने कहा कि SIR वोट चोरी करने का एक नया माध्यम बना है और उसमें चुनाव आयोग सहयोगी की भूमिका में है…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है कि SIR होना चाहिए लेकिन उसके लिए समय होना चाहिए…जैसा कि राहुल गांधी ने कहा कि SIR वोट चोरी करने का एक नया माध्यम बना है और उसमें चुनाव आयोग सहयोगी की भूमिका में है…” pic.twitter.com/f7poAQwor7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
गया, बिहार: सिटी SP रामानंद कुमार कौशल ने कहा- ’24 जुलाई को BMP बोधगया में होमगार्ड भर्ती अभियान के दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई और उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस कर्मी और एक तकनीशियन ने उसके साथ बलात्कार किया. हमने पहले पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे. डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की है और दोनों आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.’
#watch गया, बिहार: सिटी SP रामानंद कुमार कौशल ने कहा, “24 जुलाई को BMP बोधगया में होमगार्ड भर्ती अभियान के दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई और उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया… बाद में उसने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस कर्मी और एक तकनीशियन ने उसके साथ बलात्कार किया। हमने पहले… pic.twitter.com/3olaVseRDF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा- ‘इस दुख की घड़ी में सभी एकजुट हैं. मुख्यमंत्री ने कल कुछ घोषणाएं की हैं और हम उन पर अमल करेंगे. हम शिक्षा, राशन जैसे मुद्दों पर काम करेंगे… हम गांव की स्थिति सुधारने के लिए एक समीक्षा बैठक करेंगे…’
#watch | Jhalawar | Former Rajasthan CM and senior BJP leader Vasundhara Raje says, “Everyone has united in this time of grief. There are some things that the Chief Minister announced yesterday, and we will follow up on them. We will work out issues like education, ration… We… https://t.co/h3f1NCtBCZ pic.twitter.com/Voi0LVjNVG
— ANI (@ANI) July 26, 2025
डोना पाउला: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के राज्यपाल के रूप में पुसापति अशोक गजपति राजू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा- ‘मैं उनका स्वागत करता हूं और शासन में उनका विशाल अनुभव है… हमें उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलेगा…’
#watch डोना पाउला: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के राज्यपाल के रूप में पुसापति अशोक गजपति राजू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “मैं उनका स्वागत करता हूं और शासन में उनका विशाल अनुभव है… हमें उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलेगा…” pic.twitter.com/tYkAFknZC1
पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा SIR अभ्यास को लेकर चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘मैं तो कह रहा हूं कि वे करके दिखा दें अगर हिम्मत है तो. ये वो राजनीतिक दल हैं जो अकेले भी नहीं लड़ सकते. बिहार की एक पुरानी पार्टी RJD में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, वे कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं… कांग्रेस में भी यहां अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है, चिराग पासवान ने 2020 में ऐसा किया था. वे केवल डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं… लोकसभा चुनाव के समय, वे कह रहे थे कि संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा, क्या ऐसा हुआ है?… SIR के बारे में जिस तरह का भ्रम पैदा किया जा रहा है, वह वैसा ही है जैसा उन्होंने CAA के समय किया था…’
#watch पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा SIR अभ्यास को लेकर चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं तो कह रहा हूं कि वे करके दिखा दें अगर हिम्मत है तो। ये वो राजनीतिक दल हैं जो अकेले भी नहीं लड़ सकते। बिहार की एक पुरानी पार्टी RJD… pic.twitter.com/ltjAKSFhhj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर शहर में पोस्टर लगाए गए.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर शहर में पोस्टर लगाए गए। pic.twitter.com/0eyGUAbbkU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
डोना पाउला: गोवा के नवनियुक्त राज्यपाल पुसापति अशोक गजपति राजू ने कहा- ‘मुझे गोवा आकर बहुत खुशी हो रही है. मुझे भारत के संविधान की शपथ लेकर अपने देश के लोगों, विशेष रूप से गोवा के लोगों की सेवा करने में बहुत खुशी हो रही है. हम सब एक टीम की तरह काम करेंगे…’
#watch डोना पाउला: गोवा के नवनियुक्त राज्यपाल पुसापति अशोक गजपति राजू ने कहा, “मुझे गोवा आकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे भारत के संविधान की शपथ लेकर अपने देश के लोगों, विशेष रूप से गोवा के लोगों की सेवा करने में बहुत खुशी हो रही है। हम सब एक टीम की तरह काम करेंगे…” pic.twitter.com/EIYKAFZ6cC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार द्वारा अटल क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा के नाम पर करने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘मदर टेरेसा से कोई समस्या नहीं है. समस्या ये है कि इस राज्य को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया. यदि आपको मदर टेरेसा के नाम पर कोई काम करना है तो आप अलग से करिए. किसी के नाम को मिटा कर किसी के नाम को स्थापित करने से मदर टेरेसा के आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. राज्य सरकार ने ये बहुत ही गलत और घटिया काम किया है.’
#watch देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार द्वारा अटल क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा के नाम पर करने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मदर टेरेसा से कोई समस्या नहीं है। समस्या ये है कि इस राज्य को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया। यदि आपको मदर टेरेसा के नाम पर कोई काम करना है तो आप अलग… pic.twitter.com/FtzLWIJlbD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कल पिपलोदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 छात्रों की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हैं.
#watch | Jhalawar: Former Rajasthan CM and senior BJP leader Vasundhara Raje meets the kin of students who died after the roof of their Primary School collapsed yesterday, claiming the lives of seven students and injuring several others. pic.twitter.com/BKOhqO7gsI
— ANI (@ANI) July 26, 2025
चंडीगढ़: CET परीक्षा 2025 पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- ‘आज प्रथम सत्र का CET के पेपर का समापन हुआ है… कल भी CET का पेपर है. मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं… मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना करता हूं कि वो इस CET के माध्यम से आगे बढ़ेंगे…’
#watch चंडीगढ़: CET परीक्षा 2025 पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज प्रथम सत्र का CET के पेपर का समापन हुआ है…कल भी CET का पेपर है। मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं…मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना करता हूं कि वो इस CET के माध्यम से आगे… pic.twitter.com/7BNcYf4kso
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
आंध्रप्रदेश | तिरुपति के जू पार्क रोड पर चलती बाइक पर तेंदुए ने किया अटैक, वीडियो वायरल
आंध्रप्रदेश | तिरुपति के जू पार्क रोड पर चलती बाइक पर तेंदुए ने किया अटैक, वीडियो वायरल
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
#tirupati #viralvideos #leopard #panthorattack #andhrapradesh pic.twitter.com/oGCB5ba6ej
सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, रिटायर होने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस फोर्स में 20% रिजर्वेशन मिलेगा
माले, मालदीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की.
#watch माले, मालदीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
(वीडियो सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/3ZUgk8obTL
द्रास, कारगिल: 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा- ‘मैं चौथी बार कारगिल विजय दिवस के इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर गर्वित और भावुक महसूस कर रहा हूं… पिछले साल 2024 में हमने रजत जयंती के रूप में इस विजय गाथा का स्मरण किया… हम उन बहादुर नायकों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि हम गरिमा के साथ शांतिपूर्वक रह सकें… जो भी शक्तियां भारत की संप्रभुता, अखंडता या जनता को क्षति पहुंचाने की योजना बना रही हैं, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा, यही भारत देश का न्यू नॉर्मल है…’
#watch द्रास, कारगिल: 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “मैं चौथी बार कारगिल विजय दिवस के इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर गर्वित और भावुक महसूस कर रहा हूं…पिछले साल 2024 में हमने रजत जयंती के रूप में इस विजय गाथा का… pic.twitter.com/AZjzFpwz9G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
झालावाड़, राजस्थान: झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई दुर्घटना पर SP अमित कुमार ने कहा- ‘कल हुए हादसे में 7 बच्चों की मृत्यु हो गई है. कई बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृत बच्चों का गांव में अंतिम संस्कार किया गया है… घायल बच्चों को बेहतर इलाज मिले, प्रशासन यह सुनिश्चित कर रही है…’
#watch झालावाड़, राजस्थान: झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई दुर्घटना पर SP अमित कुमार ने कहा, “कल हुए हादसे में 7 बच्चों की मृत्यु हो गई है। कई बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृत बच्चों का गांव में अंतिम संस्कार किया गया है…घायल बच्चों को बेहतर इलाज मिले,… pic.twitter.com/x4HIJEdObW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
गुजरात: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आणंद में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए.
#watch गुजरात: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आणंद में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। pic.twitter.com/wQs1GpWCrB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस | द्रास: आज 26वां कारगिल विजय दिवस है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कारगिल विजय दिवस | द्रास: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
आज 26वां कारगिल विजय दिवस है। pic.twitter.com/wbO9ohkPz8
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा के वीपी और एफपी ब्लॉक में IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) पाइपलाइन के उद्घाटन में भाग लिया.
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा के वीपी और एफपी ब्लॉक में IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) पाइपलाइन के उद्घाटन में भाग लिया। pic.twitter.com/B5Gov7mQN6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #kargilvijaydiwas2025 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/3oVTsTut8x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है.
कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है। pic.twitter.com/XQ5FJDk0kf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा- ‘हम लोग सालों से गुलाम थे. कभी बिहार में हमारा वजूद नहीं था. हमने संघर्ष करके अपने वोट के दम पर 4 विधायक बनाए. उन्होंने हमारे विधायकों को खरीद लिया. लोकतंत्र में विधायक खरीदना सही बात नहीं है… उन्होंने हमारे विधायक खरीद कर हमें सरकार से बाहर कर दिया… निश्चित तौर पर हमने संकल्प लिया है की 4 विधायक की जगह 40 विधायक बनाएंगे और जिन्होंने हमसे 4 विधायक छीने उनसे 40 छीन कर बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे.’
#watch पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा, “हम लोग सालों से गुलाम थे। कभी बिहार में हमारा वजूद नहीं था। हमने संघर्ष करके अपने वोट के दम पर 4 विधायक बनाए। उन्होंने हमारे विधायकों को खरीद लिया। लोकतंत्र में विधायक खरीदना सही बात नहीं है… उन्होंने… pic.twitter.com/pRaSsAqYJ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस | दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कारगिल विजय दिवस | दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने… pic.twitter.com/tLW85xpWqV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
दिल्ली | कारगिल विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली | कारगिल विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि#delhi #rajnathsingh #kargilvijaydiwas2025 #kargildiwas #kargilheroes #vijaydiwas2025 pic.twitter.com/JTDLsvpMEH
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
छत्तीसगढ़ | बलरामपुर में प्राथमिक शाला के शिक्षक नहीं लिखा गया 11 का स्पेलिंग, कलेक्टर और सीएम नाम भी नहीं पता
छत्तीसगढ़ | बलरामपुर में प्राथमिक शाला के शिक्षक नहीं लिखा गया 11 का स्पेलिंग, कलेक्टर और सीएम नाम भी नहीं पता#chhattisgarh #balrampur #teacher #viralvideo pic.twitter.com/Kd0jp3JnJq
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
मध्य प्रदेश | सागर के खुरई स्टेशन पर ट्रेन में कॉलेज की छात्राओं से 3-4 बदमाशों ने की मारपीट, राज्यरानी एक्सप्रेस की है पूरी घटना
मध्य प्रदेश | सागर के खुरई स्टेशन पर ट्रेन में कॉलेज की छात्राओं से 3-4 बदमाशों ने की मारपीट, राज्यरानी एक्सप्रेस की है पूरी घटना #madhyapradesh #sagar #rajyraniexpress #fighting #viralvideo pic.twitter.com/JfrRmQgn5B
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
