Parliament Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे और विरोध प्रदर्शनों के कारण बार-बार स्थगित हुआ. लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार, 22 जुलाई की सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष, खासकर INDIA गठबंधन, ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग की, जिसके चलते सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा.
विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर लिस्ट, पहलगाम आतंकी हमला, और भारत-पाक सीजफायर जैसे विषय शामिल थे. कांग्रेस के चीफ व्हिप माणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, ताकि इन मुद्दों पर तत्काल चर्चा हो सके.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से शांतिपूर्ण ढंग से सदन चलाने की अपील की और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है, लेकिन नियमों के अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए. इसके बावजूद, विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और हंगामे के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा.
संसद का मानसून सत्र आज (21 जुलाई) से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले, बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर के दावों जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
अंबाला: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘राहुल गांधी को न देश के 140 करोड़ लोगों पर विश्वास है, न देश की सेना पर विश्वास है, न देश के प्रधानमंत्री पर विश्वास है. उन्हें पाकिस्तान पर विश्वास है. वे वही बात कहेंगे जो पाकिस्तान कहेगा.’ आगे उन्होंने कहा- ‘हिन्दुस्तान के हर आदमी को हर स्कूल में भगवद गीता पढ़ाई जानी चाहिए. ये हमारी संस्कृति, धर्म और विचारधारा है. हरियाणा की धरती पर श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया. इसलिए हरियाणा के बच्चों को ये जानने के अधिकार है कि क्या उपदेश दिया गया था.’
#watch अंबाला: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी को न देश के 140 करोड़ लोगों पर विश्वास है, न देश की सेना पर विश्वास है, न देश के प्रधानमंत्री पर विश्वास है। उन्हें पाकिस्तान पर विश्वास है। वे वही बात कहेंगे जो पाकिस्तान कहेगा।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
आगे उन्होंने कहा, “हिन्दुस्तान… pic.twitter.com/hrzSuHT2E2
दिल्ली: BJD सांसद सस्मित पात्रा ने कहा- ‘बहुत दुखद विषय हुआ है, जिस तरह दो दिन पहले पुरी में एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. उसका अभी दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है… मैं कहना चाहता हूं कि इन दिनों ओडिशा में क्या हो रहा है, जब से ओडिशा में भाजपा की सरकार आई है, जिस तरह से महिलाओं और छात्राओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले बालासोर में एक छात्रा ने आत्मदाह किया, इससे पता चलता है कि ओडिशा में अराजकता है, वहां के मुख्यमंत्री और सरकार बिल्कुल निकम्मी हैं… हम सदन में ओडिशा में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएंगे, मुझे उम्मीद है कि सरकार चर्चा के लिए आगे आएगी…’
#watch | दिल्ली: BJD सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “बहुत दुखद विषय हुआ है, जिस तरह दो दिन पहले पुरी में एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। उसका अभी दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है… मैं कहना चाहता हूं कि इन दिनों ओडिशा में क्या हो रहा है, जब से ओडिशा में भाजपा की सरकार आई है,… pic.twitter.com/MvPNx3wlWy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘पहलगाम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, सरकार को इसपर छुपना नहीं रहना चाहिए. सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि इस पर बहस हो, जैसे विदेश नीति, पहलगाम और सभी घटनाक्रमों पर सभी सांसद इस पर अपनी बात रखना चाहते हैं, सरकार सुने और इसपर जवाब दे.’
#watch | दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पहलगाम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, सरकार को इसपर छुपना नहीं रहना चाहिए। सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि इस पर बहस हो, जैसे विदेश नीति, पहलगाम और सभी घटनाक्रमों पर सभी सांसद इस पर अपनी बात रखना चाहते हैं, सरकार सुने और… pic.twitter.com/hsqtX7CsRZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया. शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘यह बहुत दुखद है, उन्हें मौत की सज़ा देने के बजाय, उन्हें बाइज़्ज़त बरी कर दिया गया. इससे पता चलता है कि हमने जो मामला पेश किया था वह पूरी तरह से पुख्ता नहीं था, उसमें खामियां थीं और मेरा मानना है कि इसमें हमारी राज्य सरकार की गलती है. राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण यह फैसला आया है… मुझे उम्मीद है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो मुख्यमंत्री भी हैं, वे इसे चुनौती देंगे…’
#watch | 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बहुत दुखद है, उन्हें मौत की सज़ा देने के बजाय, उन्हें बाइज़्ज़त बरी कर दिया गया। इससे पता चलता है कि हमने जो मामला पेश किया था वह पूरी तरह से… pic.twitter.com/H8o42Rm0o0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसे परिवारों को कानूनी भूमि स्वामित्व अधिकार प्रदान करने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल भूमि हस्तांतरण का मामला नहीं है, बल्कि देश की सीमाओं से भारत में शरण लेने वाले और दशकों से पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे हजारों परिवारों के जीवन संघर्ष को सम्मान देने का अवसर है…
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसे परिवारों को कानूनी भूमि स्वामित्व अधिकार प्रदान करने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने… pic.twitter.com/jB0hecN66M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव नोटिस पर कहा- ‘यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है. न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए एक न्यायाधीश का आचरण भी उतना ही महत्वपूर्ण है. हमने इस संबंध में अपना नोटिस दायर कर दिया है.’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव नोटिस पर कहा, “यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए एक न्यायाधीश का आचरण भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमने इस संबंध में अपना नोटिस दायर कर दिया है।” pic.twitter.com/EW2SqLe0Wv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा- ‘सदन की गरिमा को तोड़ा जा रहा है… हर सत्र में हंगामा किया जाता है… आज भी हर विषयों को समय दिया गया है लेकिन वो (विपक्ष) कार्यवाही होने नहीं देना चाह रहे हैं…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “सदन की गरिमा को तोड़ा जा रहा है…हर सत्र में हंगामा किया जाता है…आज भी हर विषयों को समय दिया गया है लेकिन वो(विपक्ष) कार्यवाही होने नहीं देना चाह रहे हैं…” pic.twitter.com/6cJm5sbj1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली | अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा- 'प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अडानी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते… जिस दिन ED ने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया, उसी दिन हम अडानी के द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाए थे…‘
#watch दिल्ली | अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अडानी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते… जिस दिन ED ने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया, उसी दिन हम अडानी के… pic.twitter.com/r89HooSQKR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
मानसून सत्र 2025 के दौरान उठाए जाने वाले संभावित विधेयकों की सूची
Here is the list of bills likely to be taken up during Monsoon Session 2025. #monsoonsession2025 #monsoonsession #loksabha #rajyasabha pic.twitter.com/aIava6XIKS
— SansadTV (@sansad_tv) July 21, 2025
मोहाली पुलिस ने एक मुठभेड़ में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन के एक प्रमुख सदस्य को घायल कर दिया है. आरोपी की पहचान गुरप्रीत उर्फ गोपी के रूप में हुई है, जिसे लगभग पाँच राउंड गोलीबारी के बाद गोली मार दी गई. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा के निर्देशों पर काम करते हुए, गुरप्रीत आपराधिक और आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था: मोहाली पुलिस
संबलपुर, ओडिशा: BJD विधायक वर्षा सिंह बरिहा ने कहा- ‘जब सरकार बनी थी, तो उन्होंने एक ही नारा दिया था, महिलाओं पर अत्याचार बंद होंगे. लेकिन जब से सरकार बदली है, सबने देखा है कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं… हाल ही में पुरी ज़िले में एक लड़की को आग के हवाले कर दिया गया. यह सरकार क्या कर रही है? हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री इस्तीफ़ा दें.’
#watch संबलपुर, ओडिशा: BJD विधायक वर्षा सिंह बरिहा ने कहा, “जब सरकार बनी थी, तो उन्होंने एक ही नारा दिया था, महिलाओं पर अत्याचार बंद होंगे। लेकिन जब से सरकार बदली है, सबने देखा है कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं… हाल ही में पुरी ज़िले में एक… https://t.co/VocdIyIpjk pic.twitter.com/PlqaagakxG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा- ‘पहले भाजपा वाले ‘जय श्री राम’ कहते थे, लेकिन आज वे ‘जय मां दुर्गा’, ‘जय मां काली’ कह रहे हैं. मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, मैं उनसे ‘जय बांग्ला’ कहलवाऊंगा. 10 महीनों में, वे ‘जय बांग्ला’ कहने लगेंगे. इस बार हम संसद में बंगाली में बोलेंगे। देखते हैं हमें कौन रोकता है. भाजपा दो ‘ई’ चला रही है – मतदाताओं पर EC और विपक्षी नेताओं पर ED.’
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “पहले भाजपा वाले ‘जय श्री राम’ कहते थे, लेकिन आज वे ‘जय मां दुर्गा’, ‘जय मां काली’ कह रहे हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, मैं उनसे ‘जय बांग्ला’ कहलवाऊंगा। 10 महीनों में, वे ‘जय बांग्ला’ कहने लगेंगे। इस बार हम संसद में बंगाली… pic.twitter.com/yLLhRCnHms
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा- ‘हम प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं. सभी INDIA गठबंधन दलों के सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. अगर सरकार चर्चा कराना चाहती है, तो उसे यह करके दिखाना होगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और रक्षा मंत्री ने सदन में अपनी बात रखी, लेकिन उन्होंने विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया. यह सदन एकतरफ़ा हो गया है… उन्हें चर्चा शुरू करने दीजिए, हम तैयार हैं.’
#watch कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। सभी INDIA गठबंधन दलों के सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। अगर सरकार चर्चा कराना चाहती है, तो उसे यह करके दिखाना होगा।… pic.twitter.com/6eWAiSvQYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- ‘विपक्ष मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस पर चर्चा होगी… इसके बावजूद विपक्ष हंगामा कर रहा है. इससे पता चलता है कि उनका चर्चा का कोई उद्देश्य नहीं है, उनका उद्देश्य हंगामा करना, भारतीय सेना की क्षमता पर सवाल उठाना हैं…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “विपक्ष मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस पर चर्चा होगी…इसके बावजूद विपक्ष हंगामा कर रहा है। इससे पता चलता है कि उनका चर्चा का कोई उद्देश्य नहीं है, उनका उद्देश्य हंगामा करना,… pic.twitter.com/ZHHXT82sr9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- ‘राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं, वो सही नहीं हैं. सरकार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है… जब उसपर चर्चा होगी तो उनको बोलने का अधिकार दिया जाएगा…’
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं, वो सही नहीं हैं। सरकार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है….जब उसपर चर्चा होगी तो उनको बोलने का अधिकार दिया जाएगा…” pic.twitter.com/ofUhPWmpBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सुबह की सैर के दौरान हल्का चक्कर आया. उनके लक्षणों की जांच के लिए उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आवश्यक जांच की जा रही है.
21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI2744 के लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हुई. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे के मुख्य रनवे, 09/27 को मामूली क्षति की सूचना मिली है. परिचालन जारी रखने के लिए, द्वितीयक रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है: प्रवक्ता, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA), मुंबई
दिल्ली: भाजपा संसद जगदम्बिका पाल ने कहा- ‘प्रधानमंत्री लगातार जवाब दे रहे हैं… सदन में हंगामा करना कांग्रेस की आदत बन गई है. खुद राहुल गांधी सदन में नहीं बैठते हैं… वे बाहर बहुत सवाल उठाते हैं लेकिन सदन के अंदर जब सवाल पर चर्चा होती है तब वे नहीं बोलते हैं. ये देश देख रहा है कि विपक्ष केवल हंगामा करना चाहता है…’ बिहार में विपक्ष द्वार SIR के विरोध पर उन्होंने कहा- ‘…पहले विपक्ष हार का ठीकरा EVM पर फोड़ती थी लेकिन इस बार हार को स्वीकार करते हुए ठीकरा मतदाता सूची पर फोड़ रहे हैं.’
#watch दिल्ली: भाजपा संसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “प्रधानमंत्री लगातार जवाब दे रहे हैं… सदन में हंगामा करना कांग्रेस की आदत बन गई है। खुद राहुल गांधी सदन में नहीं बैठते हैं… वे बाहर बहुत सवाल उठाते हैं लेकिन सदन के अंदर जब सवाल पर चर्चा होती है तब वे नहीं बोलते हैं। ये देश देख… https://t.co/Ph2Rxq88Tx pic.twitter.com/eWssGYmA8h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए… SIR देश का मुद्दा है. बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है… हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट किया है. आप क्यों वॉकआउट कर रहे हैं? सीना तान कर खड़े रहिए. सदन को चलने मत दीजिए. आप 2 मिनट में वॉकआउट कर रहे हैं. SIR के मुद्दे पर वॉकआउट नहीं करना चाहिए.
#watch दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए… SIR देश का मुद्दा है। बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है… हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट… pic.twitter.com/gaMRGuivOG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है… हमारी मांग है कि विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा कराई जाए… बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर यहीं से लोकतंत्र समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं… हर जगह हमारे गरीबों को वोट के अधिकार से वंचित ना किया जाए, उनका अस्तित्व ना मिटाया जाए इसलिए हम यह लड़ाई लड़ेंगे…’
#watch पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है…हमारी मांग है कि विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा कराई जाए…बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर यहीं से लोकतंत्र समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं…हर… pic.twitter.com/6zsyRKQbv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘मुझे लगता है ऐसे प्रश्न उठाने वालों को संविधान का ज्ञान होना चाहिए. चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है. बिहार में चुनाव आयोग वही कर रहा है जो संविधान कहता है. उन्होंने 2 ही प्रश्न पूछा है भारतीय नागरिक हैं या नहीं हैं? फर्जी हैं कि असली हैं? इनको बेचैनी किसके लिए है? क्या विदेशी नागरिकों के लिए बेचैनी है?… ये परेशानी अगर है तो इनको राष्ट्र भक्त नहीं कहा जा सकता है चुनाव आयोग देश हित में काम कर रहा है.’
#watch दिल्ली: बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मुझे लगता है ऐसे प्रश्न उठाने वालों को संविधान का ज्ञान होना चाहिए। चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है। बिहार में चुनाव आयोग वही कर रहा है जो संविधान कहता है। उन्होंने 2 ही प्रश्न… pic.twitter.com/8xMIquN6r4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
मानसून सत्र के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- ‘सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, जो विपक्ष का नेता हूं, को बोलने की अनुमति नहीं है… यह एक नया दृष्टिकोण है… परंपरा कहती है कि यदि सरकार की ओर से लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए…’
#watch | After Lok adjourned till 2 pm on the first day of the Monsoon session, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, “The question is – the Defence Minister is allowed to speak in the House, but Opposition members, including me, who is the LoP, are not allowed to speak…This is a… pic.twitter.com/bD3ELbiEkd
— ANI (@ANI) July 21, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘अगर वो(सरकार) तैयार हैं तो चर्चा करें. विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “अगर वो(सरकार) तैयार हैं तो चर्चा करें। विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए…” pic.twitter.com/e1jQxKB0Dr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘चर्चा के एजेंडे पर फैसला करने के लिए 14:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन वे (विपक्षी सांसद) यहां (सदन के वेल में) विरोध कर रहे हैं. मानसून सत्र के पहले दिन इस तरह विरोध करना सही नहीं है.’
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “चर्चा के एजेंडे पर फैसला करने के लिए 1430 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन वे (विपक्षी सांसद) यहां (सदन… pic.twitter.com/c72qlBSlik
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है.’
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।” pic.twitter.com/KizThsU8Vp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी जारी है.
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
(फोटो सोर्स: संसद टीवी/यूट्यूब) pic.twitter.com/8CaPq5fPEy
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई.
दिल्ली: बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा- ‘जो मुद्दा है ही नहीं उसे उठाना क्यों है? विपक्ष हमेशा प्रमाण और पहचान के किसी भी टास्क से डरता क्यों है? जब चुनाव आयोग कह रहा है कि वे पहचान कर रहे हैं, जो भारत के नहीं है वे भी वोटर लिस्ट में हैं इसके खिलाफ कार्रवाई करनी है. ये एक गंभीर समस्या है. देश की समस्या का हल निकालते हैं तो विपक्ष को इतनी परेशानी क्यों हो रही है?’
#watch दिल्ली: बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “जो मुद्दा है ही नहीं उसे उठाना क्यों है? विपक्ष हमेशा प्रमाण और पहचान के किसी भी टास्क से डरता क्यों है? जब चुनाव आयोग कह रहा है कि वे पहचान कर रहे हैं, जो भारत के नहीं है… pic.twitter.com/ri5WCBDgmC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा- ‘ये सत्र जश्न का सत्र होगा. पाकिस्तान की हार और भारत की जीत ये देश के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है. ये सदन के अंदर जश्न मनाने के लिए है. मुझे लगता है कि सभी पार्टियों और सभी दलों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि ये हमारे देश के लिए एक बड़ी जीत है.’ बिहार में SIR के मुद्दे पर उन्होंने कहा- ‘उसमें विपक्ष सुप्रीम कोर्ट तक गया. सही मतदाता छूटेगा नहीं और गलत मतदाता जुटेगा नहीं, यही सच्चाई है. चुनाव आयोग को ये पूरा करना चाहिए.’
#watch भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “ये सत्र जश्न का सत्र होगा। पाकिस्तान की हार और भारत की जीत ये देश के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है। ये सदन के अंदर जश्न मनाने के लिए है। मुझे लगता है कि सभी पार्टियों और सभी दलों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि ये हमारे देश… pic.twitter.com/5GPDxdBs4Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा अवैध भूमि आवंटन से संबंधित कथित अनियमितताओं के संबंध में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बी.एम. पार्वती के खिलाफ जांच को रद्द करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई थी. भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और के. विनोद चंद्रन की पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए मौखिक रूप से कहा- ‘मतदाताओं के बीच राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाए. इसके लिए आपका (ईडी) इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है?’
The Supreme Court has dismissed a plea filed by the Directorate of Enforcement (ED) challenging the Karnataka High Court’s decision to set aside the probe against B.M. Parvathi, the wife of Karnataka CM Siddaramaiah, in connection with the alleged irregularities with regard to…
— ANI (@ANI) July 21, 2025
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले, आज कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले, आज कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
(फोटो सोर्स: AICC) pic.twitter.com/S1SSf2jSxE
कटरा, जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन के बाद घायल लोगों को कटरा के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है.
कटरा, जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन के बाद घायल लोगों को कटरा के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/Sk4I6l2dSa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा- ‘हम उत्साहित हैं क्योंकि लंबे समय के बाद मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. जो भी जनहित के मुद्दे हैं उनपर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे…’
#watch दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “हम उत्साहित हैं क्योंकि लंबे समय के बाद मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जो भी जनहित के मुद्दे हैं उनपर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे…” pic.twitter.com/aP2JnmBrIr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ‘जिस प्रकार से आपने पहलगाम का घटनाक्रम देखा, उसके बाद भारत ने जिस प्रकार से उसका जवाब दिया है और विश्वव्यापी एक संदेश भी दिया है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा….’
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “जिस प्रकार से आपने पहलगाम का घटनाक्रम देखा, उसके बाद भारत ने जिस प्रकार से उसका जवाब दिया है और विश्वव्यापी एक संदेश भी दिया है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा….” pic.twitter.com/5mWAIzxYTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
बीरेंद्र प्रसाद बैश्य और कणाद पुरकायस्थ ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
लोकसभा दोपहर 12:00 बजे फिर से मिलने के लिए स्थगित कर दी गई
दिल्ली: लोकसभा में विपक्षी सांसदों के विरोध पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ‘आप नोटिस दीजिए और जो भी मुद्दा है, उस पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा होगी. सदन पहले दिन चलना चाहिए और अच्छी चर्चा होनी चाहिए. मैं हर सांसद को उचित समय और अवसर दूंगा…’
#watch | Delhi: On the protest by opposition MPs in Lok Sabha, Speaker Om Birla says, “You should give notice and whatever the issue is, it will be discussed after the Question Hour. The House should function on the first day, and there should be a good discussion. I will give… pic.twitter.com/kyVAn6V7tM
— ANI (@ANI) July 21, 2025
दिल्ली: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘चर्चा करने से कौन भाग रहा है. आपको जिस भी विषय पर चर्चा करानी है, करा लीजिए… अगर कोई इस देश का नागरिक नहीं है तो देश में मतदान कैसे करेगा?…’
#watch दिल्ली: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “चर्चा करने से कौन भाग रहा है। आपको जिस भी विषय पर चर्चा करानी है, करा लीजिए…अगर कोई इस देश का नागरिक नहीं है तो देश में मतदान कैसे करेगा?…” pic.twitter.com/Omj47FLugU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा- ‘…तमाम ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिनपर हम चाहते हैं कि चर्चा हो और सरकार हम सबको विश्वास में ले…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “…तमाम ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिनपर हम चाहते हैं कि चर्चा हो और सरकार हम सबको विश्वास में ले… pic.twitter.com/wJ82z43CXV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है… देश की जनता जानना चाहती है कि पहलगाम हमले में हमारी सरकार द्वारा क्या-क्या कदम उठाए गए. ये हमारे देश का सौभाग्य है कि जब भी देश पर कोई हमला हुआ है हमारा देश एक रहा है. इस बार भी घटना के बाद देश के सभी दलों ने सरकार का साथ दिया… इस घटना पर ट्रंप भी कई बयान दे चुकें हैं. विदेशी देशों के साथ हमारे संबंध कैसे रहे ये जनता जानना चाहती है.’
#watch दिल्ली: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है… देश की जनता जानना चाहती है कि पहलगाम हमले में हमारी सरकार द्वारा क्या-क्या कदम उठाए गए। ये हमारे देश का सौभाग्य है कि जब भी देश पर कोई हमला हुआ है हमारा देश एक रहा है। इस बार भी घटना के बाद देश के… pic.twitter.com/dbqgvp4RlP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद के मानसून सत्र में शामिल होने पहुंचीं.
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद के मानसून सत्र में शामिल होने पहुंचीं। pic.twitter.com/em1FtzN02M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है… ये मानसून राष्ट्र के लिए विजयोत्सव का रूप है… पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का तिरंगा का लहराना हर देशवासी के लिए गौरव का पल है. देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार के प्रति नया उमंग और उत्साह भरने वाली यात्रा रही है. पूरे संसद, दोनों सदन और देशवासी जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं उसमें एक स्वर से जुड़ेंगे और इसका यशगान होगा.’
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है…ये मानसून राष्ट्र के लिए विजयोत्सव का रूप है…पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का तिरंगा का लहराना हर देशवासी के लिए गौरव का पल है। देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी,… pic.twitter.com/PJOHGSqXrO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे.
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे। pic.twitter.com/CuFPSXrd4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे.
#watch दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे। pic.twitter.com/UnWxaQsdVC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे.
#watch दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे। pic.twitter.com/Ln72FgSUBs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- ‘मैंने पहलगाम हमले पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है… मुझे उम्मीद है कि सरकार इन महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रपति ट्रंप के दावों पर भी चर्चा की अनुमति देगी. INDIA गठबंधन एकजुट है और हम चाहते हैं कि संसद चले. प्रधानमंत्री को सत्र में शामिल होना चाहिए…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “मैंने पहलगाम हमले पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है…मुझे उम्मीद है कि सरकार इन महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रपति ट्रंप के दावों पर भी चर्चा की अनुमति देगी। INDIA गठबंधन एकजुट है और हम चाहते हैं कि संसद चले। प्रधानमंत्री को… pic.twitter.com/0jfnMkNdyg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
पीएम मोदी ने दी मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई
Best wishes to the Leader of the Opposition in the Rajya Sabha, Shri Mallikarjun Kharge Ji on his birthday. Praying for his long and healthy life.@kharge
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘…चूंकि प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जाएंगे, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आज सदन में आएं और पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर चर्चा होनी चाहिए…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “…चूंकि प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जाएंगे, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आज सदन में आएं और पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर चर्चा होनी चाहिए…” pic.twitter.com/ds8FWc7hoc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
2006 मुंबई लोकल ट्रेन विस्फोट मामला | बॉम्बे उच्च न्यायालय ने सभी 12 लोगों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया.
दिल्ली: मानसून सत्र पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘पहलगाम के बाद ये पहला सत्र है. बार-बार विशेष सत्र की मांग होती रही लेकिन नहीं हुआ. इस मानसून सत्र में जो पहलगाम में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ, वो आतंकवादी अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए हैं?… ये गंभीर मुद्दा है कि 26 लोगों की जान चली जाती है, जम्मू-कश्मीर के पर्यटन में कमी आती है. हम इन मुद्दों को उठाएंगे.’
#watch दिल्ली: मानसून सत्र पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “पहलगाम के बाद ये पहला सत्र है। बार-बार विशेष सत्र की मांग होती रही लेकिन नहीं हुआ। इस मानसून सत्र में जो पहलगाम में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ, वो आतंकवादी अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए हैं?… ये गंभीर… pic.twitter.com/k6CqJMC9IB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे.
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे। pic.twitter.com/SDcqKTFNqK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
ओडिशा में कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा के अध्यक्ष उदित प्रधान को भुवनेश्वर में एक छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर मंचेश्वर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी उदित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया: पुलिस आयुक्तालय
दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे.
#watch दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे। pic.twitter.com/VL3O3CvnDn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
अब तक अमरनाथ यात्रा में 3 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं.
पटना: आज राजद नेता बीमा भारती से आर्थिक अपराध इकाई करेगी पूछताछ
देवघर, झारखंड: पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
#watch देवघर, झारखंड: पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/vMeatCfey3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नमो घाट जलमग्न हुआ.
#watch वाराणसी, उत्तर प्रदेश: क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नमो घाट जलमग्न हुआ। pic.twitter.com/L77veuhlE2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर कोटेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
#watch ग्वालियर, मध्य प्रदेश: पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर कोटेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/3ZWoq969ng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
उत्तराखंड: देहरादून में आज भारी बारिश हुई.
#watch | उत्तराखंड: देहरादून में आज भारी बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
वीडियो देहरादून कैंट, ONGC चौक और बल्लूपुर क्षेत्र से है। pic.twitter.com/ufzTKfUirV
मुंबई: बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ। वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेसवे से है.
#watch मुंबई: बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ। वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेसवे से है। pic.twitter.com/7MKede7ky6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
अयोध्या: CO आशुतोष तिवारी ने कहा- ‘सावन के दूसरे सोमवार के दृष्टिगत नागेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है… इसके लिए हमने कई बैरियर सक्रिय कर दिए हैं… भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. सावन मेले के मद्देनजर हमारी पुलिस की सभी विशेष एजेंसियों को अयोध्या धाम क्षेत्र में तैनात किया गया है…’
#watch अयोध्या: CO आशुतोष तिवारी ने कहा, “सावन के दूसरे सोमवार के दृष्टिगत नागेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है….इसके लिए हमने कई बैरियर सक्रिय कर दिए हैं…भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। सावन मेले के… pic.twitter.com/p9dcanv9Eo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया
