Vistaar NEWS

Parliament Monsson Session 2025: विपक्ष के हंगामे के कारण आज भी नहीं चली संसद, गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही

Monsoon Session 2025

मानसून सत्र के दौरान हंगामा

Parliament Monsson Session 2025: 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन रहा. मानसून सत्र के पहले दिन से विपक्ष दोनों सदनों में जमकर हंगाम कर रही है. जिस कारण तीन दिन में अभी तक एक दिन भी ढंग से कार्यवाही नहीं हुई है. सत्र के तीसरे दिन यानी 23 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही.

कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की. इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर दोपहर 2 बजे तक और फिर गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

बिहार विधानसभा और संसद में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दल, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, और भाकपा (माले) ने काले कपड़े पहनकर और काली पट्टियां बांधकर SIR के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष का आरोप है कि SIR के जरिए मतदाता सूची में हेरफेर किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 जुलाई को ब्रिटेन और मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम की यह यात्रा 23 से 26 जुलाई तक चलेगी. इस विदेश दौरे को लेकर विपक्ष, खासकर कांग्रेस, सरकार पर हमलावर हो सकता है, क्योंकि वे ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर पीएम से सदन में जवाब की मांग कर रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

दिल्ली: बिहार SIR पर, JMM सांसद महुआ माजी ने कहा- ‘यह सिर्फ़ बिहार तक सीमित नहीं है, सभी राज्यों के लोग चिंतित और डरे हुए हैं… बिहार के ज़्यादातर लोग राज्य के बाहर काम करते हैं… जनता चाहती है कि यह पारदर्शी तरीके से हो. वे क्या छिपा रहे हैं?… हम चाहते हैं कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया बंद हो…’ उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर, उन्होंने कहा- ‘…सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही उनके इस्तीफ़े को लेकर अटकलें लगा रहे हैं… इस पर स्पष्टता होनी चाहिए…’

निधि तिवारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: SSP STF सुशी घुले ने कहा- ‘यूपी STF की नोएडा यूनिट ने कल गाजियाबाद में अवैध दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से काफी सामग्री बरामद हुई है. वह कविनगर में किराए के मकान में अवैध दूतावास चला रहा था और खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पोल्विया, लोदोनिया और कई अन्य देशों का राजदूत बताकर लोगों से बात करता था. उसके पास से कुछ गाड़ियां भी बरामद हुई हैं, जिनमें उसने डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगवा रखी थीं. लोगों को प्रभावित करने, उन्हें ठगने और उनके लिए दलाली करने के लिए उसने कई मॉर्फ्ड तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया, जिनमें उसने कई गणमान्य लोगों के साथ अपनी मॉर्फ्ड तस्वीरें भी बनवाई थीं. इसके अलावा वह कुछ शेल कंपनियों के जरिए उन्हें ठगता और हवाला रैकेट चलाता था. आरोपी को 2011 में भी एक बार गिरफ्तार किया गया था. उस समय उसके पास से एक सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था और कविनगर थाने में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. उसके पास से चार गाड़ियां बरामद हुई थीं, जिन पर डिप्लोमैटिक नंबर वाली नंबर प्लेट लगी थीं… इस अवैध कृत्य को अंजाम देने और इतने सारे फर्जी दस्तावेज रखने और बनाने के लिए उसके खिलाफ गाजियाबाद में मामला दर्ज किया गया है और गाजियाबाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

निधि तिवारी

जेपी नड्डा, अमित शाह और ओम बिरला की मीटिंग जारी

निधि तिवारी

दिल्ली में तेज बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को सामने लाकर रख दिया है. दिल्ली के टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी भर गया. बच्चियां बेंचों पर बैठकर किताबें-बैग बचाती दिखीं.

निधि तिवारी

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

निधि तिवारी

पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा- ‘हमने आज सदन में SIR को लेकर बात रखी… लेकिन इस दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा इतनी हल्की राजनीति करना उन्हें शोभा नहीं देता… सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो बोलेगा कौन?… सदन में जब हम बोल रहे थे तो बीच में सीएम उठे लेकिन शायद उन्हें पता ही नहीं था कि किस विषय में चर्चा हो रही है… सदन में सबको विषय पता है कि चर्चा किस पर हो रही है लेकिन सीएम को नहीं पता वह अपनी मनमर्जी बोलते हैं. सीएम की स्थिति अब बिहार चलाने लायक नहीं रही. राज्य को रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से चलाया जा रहा है… इन्होंने 50-80 लाख से अधिक वोटर के नाम सूची से हटाया है….’ उन्होंने आगे कहा- ‘…जब भाई वीरेंद्र को उपमुख्यमंत्री ने बोला कि कैसे बोल रहे हो , क्यों बोल रहे हो? तो भाई वीरेंद्र ने जो जवाब दिया कि सदन किसी के पाप का नहीं है, उन्होंने किसी का नाम थोड़ी लिया है… जो उन्होंने कहा उसमें कोई गलती नहीं थी… वह कौन होते हैं इसमें बोलने वाले जब अध्यक्ष समय दे रहा है…’

निधि तिवारी

‘1 लाख आदमी लाके नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे’- जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर

निधि तिवारी

पटना, बिहार: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा- ‘इतनी धूप में बिहार के 50 लाख से ज़्यादा बच्चे मज़दूरी कर रहे हैं और सरकार इस पर ध्यान तक नहीं दे रही है. अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना ही होगा…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कह- …जो मतदाता फर्जी हैं उन्हें वोटर लिस्ट से हटाना है. उसमें सहयोग करने की बजाय ये उसका विरोध कर रहे हैं. पूरा बिहार, देश का हर राज्य आज इस बात से जूझ रहा है कि फर्जी मतदाता बन गए हैं… RJD हो या कांग्रेस, ये लोग फर्जी मतदाताओं पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं और चुनाव आयोग सही दिशा में कदम उठा रहा है…’

निधि तिवारी

हमारी एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद केरल के कोझिकोड लौट आई. हमने प्राथमिकता के आधार पर एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की, देरी के दौरान मेहमानों को जलपान उपलब्ध कराया और उड़ान रवाना हो गई: एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की दो देशों की यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 25-26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे.


निधि तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर कहा- ‘ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है इन्होंने महाराष्ट्र में चोरी की. हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछे कि वोटर लिस्ट दिखाए लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया… कर्नाटक में हमने इनकी भयंकर चोरी पकड़ी है ये मैं चुनाव आयोग को दिखाऊंगा… अब उन्होंने बिहार में पूरा सिस्टम ही नया कर दिया. वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटाकर नए लिस्ट बना रहे हैं. देश में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं ये सच्चाई है…’

निधि तिवारी

नए उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया हई शुरू, चुनाव आयोग ने कागजी कार्यवाही भी शुरू की

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन शिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश के बाद NH9 पर जलभराव देखने को मिला.

निधि तिवारी

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ कर हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है. वह कविनगर में किराए का मकान लेकर अवैध वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था. वह खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पोल्विया, लोदोनिया जैसे देशों का काउंसलर/राजदूत बताता था और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों में घूमता था. डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी चार गाड़ियां. माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट. विदेश मंत्रालय की मुहर लगे जाली दस्तावेज, दो जाली पैन कार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मुहरें, 2 जाली प्रेस कार्ड, 44,70,000 रुपये नकद, कई देशों की विदेशी मुद्रा, कई कंपनियों के दस्तावेज बरामद: एडीजी कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश

निधि तिवारी

दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के दावों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? क्या वह कहेंगे कि युद्ध विराम ट्रंप ने कराया? नहीं, वह ऐसा नहीं कहेंगे. यह हकीकत है कि ट्रंप ने युद्ध विराम कराया है… यह सिर्फ युद्ध विराम की बात नहीं है, हम रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं… प्रधानमंत्री एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने युद्ध विराम कराया. ट्रंप ऐसा करने वाले कौन होते हैं? यह उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी जवाब नहीं दिया… यह सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश के बाद यातायात बाधित हुआ.

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- ‘विपक्ष के आरोप निराधार हैं. जब वे हिमाचल, कर्नाटक में चुनाव जीतते हैं तो चुनाव ठीक होता है लेकिन अगर दिल्ली में हार जाते हैं तो चुनाव में गड़बड़ हो जाती है, यह इनके बोलने की एक परंपरा बन चुकी है. वे सदन में चर्चा नहीं करना चाहते क्योंकि विपक्ष के पास कहने और सुनने के लिए कुछ नहीं बचा है…’



निधि तिवारी

पटना (बिहार): बिहार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘सदन में विपक्ष नेता को बोलने का मौका मिला और लंबे समय तक वो बोले… लेकिन उनमें भी एक नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये सदन किसी के पाप का नहीं है, इस तरह से वह सदन के अंदर गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं. ये भूल गए हैं कि ये 90 का दशक नहीं है. SIR पर लोगों को बरगलाने का ये काम कर रहे है…भाई वीरेंद्र को हमने कहा कि आप माफी मांगें…’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा- ‘मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष चाहता क्या है… लोकसभा चुनाव के बाद ये ही लोग चुनाव आयोग के पास शिकायत करने गए थे। वे अभी तक महाराष्ट्र चुनाव को गिनाते रहते हैं कि किस तरीके से वहां वोटर लिस्ट के साथ धांधली की गई. डुप्लीकेसी ऑफ वोट का यह लोग बार-बार जिक्र करते हैं. जब इनकी यह शिकायत रही है और उसको मानते हुए चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया है, जहां गहन समीक्षा की जा रही है जिसके माध्यम से इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो अधिकृत व्यक्ति है, सिर्फ वो ही मतदान का इस्तेमाल करे… हकीकत यह है कि विपक्ष जानता है कि वो चुनाव नहीं जीतेंगे तो पहले वो EVM पर ठीकरा फोड़ा जाता था और अब वोटर लिस्ट को बहाना बनाया जा रहा है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा- ‘…जो यहां का नागरिक नहीं है, वो मतदान कैसे करेगा?… चुनाव आयोग ने बिल्कुल सही काम किया है… अच्छा काम हो रहा है… उन्होंने आगे कहा- ‘बिहार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है. अगर कोई क्राइम होता है तो आरोपी को पकड़ा भी जाता है और कार्रवाई भी की जाती है…’

निधि तिवारी

जस्टिस वर्मा की याचिका पर SC की स्पेशल बेंच करेगी सुनवाई, CJI खन्ना ने बनाई दूरी

निधि तिवारी

मानसून सत्र में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

निधि तिवारी

दिल्ली: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- ‘मांग स्पष्ट है कि बिहार में जो हो रहा है वो कल को देशभर में होने वाला है. लोगों का वोट देने का अधिकार भाजपा सरकार छीनना चाहती है… ये जो वोट चोरी हो रही है इसको लेकर हम सदन में स्पष्टता की मांग करते हैं… हम चाहेंगे कि सदन में पीएम मोदी आए और SIR के चर्चा में हिस्सा लें तथा सरकार स्पष्ट रूप से बताए कि ऑपरेशन सिंदूर पर कब चर्चा होगी और SIR को लेकर कब चर्चा होगी?’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- ‘विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर संसद में विरोध प्रदर्शन करेगा… यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक चुनाव आयोग सुनवाई नहीं करता…’

निधि तिवारी

दिल्ली | चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 52 लाख लापता मतदाताओं को चिन्हित करने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘अवैध मतदाताओं’ को लेकर एक कहानी गढ़ी जा रही है. लेकिन वैध मतदाताओं पर ऐसे दस्तावेज़ दिखाने की ज़िम्मेदारी थोप दी गई है जो ज़्यादातर लोगों के पास हैं ही नहीं… अगर राशन कार्ड और आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं हैं, तो फिर ये किस काम के हैं? मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की एक साज़िश रची गई है.’




निधि तिवारी

पटना (बिहार): बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं ने विधानसभा के बाहर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे पर कहा- ‘वह यह बात इतनी बार क्यों कह रहे हैं?’

निधि तिवारी

लखनऊ (यूपी): यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- ‘समाजवादी पार्टी के मुखिया और समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान का उल्लंघन करते रहे हैं. भारतीय संविधान में साफ लिखा है कि हम धर्म का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं करेंगे और उन्हें संविधान पर कोई भरोसा नहीं है. वो हमेशा नमाज़वादी बने रहते हैं और वही उन्होंने आगे बढ़ाने का काम किया है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा- ‘सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया, इसका कारण क्या है, हमें तो ऐसा दिख रहा कि दाल में कुछ काला है क्योंकि उनका हेल्थ ठीक था लेकिन हुआ क्या? ये उनको बताना चाहिए.’

निधि तिवारी

भोपाल, मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच भोपाल के एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा- ‘क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ‘नशे से दूरी है जरूरी’ में लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. मादक पदार्थों में गांजा और शराब शामिल हैं. अभी हमने एक महिला और पुरुष को 4 किलो गांजे के साथ पकड़ा है. यह गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था… मामले की जांच जारी है। इस गिरोह में शामिल और लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश के बाद महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव हुआ.

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण मेरठ के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश: जिला प्रशासन ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पर पुष्प वर्षा की.

निधि तिवारी

मेरठ,उत्तर प्रदेश: DIG कलानिधि ने कहा- ‘यह श्री बाबा औघड़नाथ मंदिर है और यह मेरठ का एक प्रसिद्ध मंदिर है… यहां सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था की गई है… यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग है… पूरे शहर में कैमरे लगाए गए हैं… अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है, तो संबंधित विभाग को सूचित किया जाता है… बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और सुगमता से दर्शन कर रहे हैं…’

निधि तिवारी

नोएडा (उत्तर प्रदेश): शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.

निधि तिवारी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.

निधि तिवारी

हरिद्वार, उत्तराखंड: सावन शिवरात्रि 2025 के अवसर पर भक्तों ने हर की पौड़ी पर पवित्र स्नान किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.

निधि तिवारी

बस्ती (यूपी): भक्तों ने सावन शिवरात्रि 2025 के अवसर पर भदेश्वर नाथ मंदिर में पूजा की.

निधि तिवारी

दिल्ली: जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा अपने समापन की ओर बढ़ रही है, कांवड़ यात्री ट्रकों और मोटरसाइकिलों से अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार गांव में एक कांवड़ शिविर में शामिल हुईं.

निधि तिवारी

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: सावन शिवरात्रि 2025 के अवसर पर अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

Exit mobile version