Vistaar NEWS

Parliament Monsson Session 2025: विपक्ष के हंगामे के बीच आज भी स्थगित हुई लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही, महागठबंधन SIR का कर रहा विरोध

Parliament Monsoon Session 2025

संसद की कार्यवाही स्थगित

Parliament Monsson Session 2025: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार, 24 जुलाई को विपक्ष के हंगामे के कारण एक बार फिर स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसद बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध मानसून सत्र के चौथे दिन भी जारी रहा, जिसके चलते दोनों सदनों में कोई महत्वपूर्ण विधायी कार्य नहीं हो सका.

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने संसद के मकर द्वार पर विपक्षी नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और अन्य I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

यह प्रदर्शन संसद भवन के मकर द्वार पर हुआ, जहां सांसदों ने ‘क्विट SIR’ और ‘डेथ ऑफ डेमोक्रेसी’ जैसे नारे लिखे पोस्टरों के साथ नारेबाजी की. कई सांसदों ने काली पट्टी बांधी.

संसद के मानसून सत्र आज भी विपक्ष के हंगामा दिख रहा है. विपक्षी सांसदों के लगातार विरोध और नारेबाजी के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चौथे दिन भी स्थगित कर दी गई.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद रवि किशन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक पर कहा- ‘बहुत ऐतिहासिक बैठक रही. सभी परियोजनाओं को उन्होंने पारित करने का आदेश दिया.’ राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा- ‘उन्हें पता चल गया है कि वे हार रहे हैं और NDA की सरकार जीत रही है.’

निधि तिवारी

पटना (बिहार): JDU नेता नीरज कुमार ने SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध को लेकर कहा- ‘ये संविधान का अपमान है. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. सुप्रीम कोर्ट में इसपर विचार चल रहा है. ऐसी स्थिति में बिहार विधानमंडल को बाधित करना कहीं से न्यायोचित नहीं है… राजद और महा गठबंधन काला कपड़ा पहनिए और रोइए, राजनीतिक रुदाली हो गए हैं.’

निधि तिवारी

दिल्ली: TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने SIR मुद्दे पर कहा- ‘तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं, बिल्कुल सही कह रहे हैं. उनकी मांग उचित है और वे उसी बात को दोहरा रहे हैं जो जनता की पुकार है… जल्द से जल्द इसका समाधान होना चाहिए.’

निधि तिवारी

पटना: राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- ‘लगातार हमारे भाषण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था… सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही थी लेकिन मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मां बहनों की गाली वो व्यक्ति दे रहा था. मैंने स्पीकर को आपत्ति दर्ज़ कराई है कि वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली जाए. कल उपमुख्यमंत्री गाली दे रहा था, आज इनके चेले गाली दे रहे हैं. हम मुद्दे की बात कर रहे थे, सच सुनने की हिम्मत भाजपाई गुंडों में नहीं रह गई है. पहली बार देखा गया कि सत्ता पक्ष के लोग ही सदन में हंगामा कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

पटना, बिहार: राजद नेता राबड़ी देवी और अन्य नेताओं ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

निधि तिवारी

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने ट्वीट किया- ‘आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मंडी लोकसभा क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. मंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा. केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी है.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की.

निधि तिवारी

पटना: बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर कहा- ‘…जो नई मतदाता सूची पुनरीक्षित आधार पर बनाई गई है, उसका ड्राफ्ट पब्लिकेशन एक अगस्त को होगा. एक अगस्त से लेकर एक सितंबर तक, एक महीना लगातार उसपर आपत्ति प्रकट करने का समय दिया गया है कि लोग उसको चेक करके बता दें कि किसका नाम छोड़ दिया या किसका नाम गलत है और चुनाव आयोग कह रहा है कि वो पारदर्शी तरीके से उसका निष्पादन करेगा… यही शुरू से होते आया है… हर चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता है…’

निधि तिवारी

विपक्ष के लगातार हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

निधि तिवारी

रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 लोगों को ले जा रहा एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं, रूसी आपातकालीन सेवा अधिकारियों ने कहा: रॉयटर्स

निधि तिवारी

पटना, बिहार: पुलिस ने SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उन्हें हिरासत में लिया.

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर कहा- ‘अब उन्हें लग रहा है कि वो चुनाव हार जाएंगे. जब तक नकली वोटर नहीं रहेगा तब तक चुनाव कैसे जीतेंगे… जब जालसाजी पकड़ी गई तो कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा- ‘तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे… इससे दो ही तथ्य उभरकर आते हैं कि या तो वो समझ गए हैं कि आने वाले दिनों में उनकी हार सुनिश्चित है, तो वो पहले ही कोई बहाना बनाकर मैदान से अलग होना चाहते हैं या इसमें कोई बड़ी राजनीति करना चाह रहे हैं…’

निधि तिवारी

2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में 12 आरोपियों को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है और कहा है कि 18 साल बाद रिहा हुए आरोपियों को दोबारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. मैं केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि जब वे पूरी तरह से निर्दोष साबित हुए हैं, तो आप यह अपील क्यों कर रहे हैं? मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि अगर मालेगांव विस्फोट के आरोपी जिस पर फैसला सुरक्षित है, बरी हो जाते हैं, तो क्या आप तब भी अपील करेंगे?…’

निधि तिवारी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने SIR मुद्दे पर कहा- ‘मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि आप बच निकलेंगे, तो आप गलत हैं. हम आपके पीछे पड़ेंगे.’

निधि तिवारी

‘हम चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं’-RJD नेता तेजस्वी यादव


निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश | लखीमपुर खीरी में पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर DJ ले गए कांवड़िये, चौराहे पर किया जमकर हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

निधि तिवारी

मंडी, हिमाचल प्रदेश | मंडी शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उप-मंडल के मसेरन इलाके के पास एक बस के खाई में गिरने से पाँच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का सरकाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं: एसपी मंडी, साक्षी वर्मा

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब विपक्ष के नेता को इस देश से कोई मतलब ही नहीं है. कभी आपने उन्हें गंभीरता से राजनीति करते देखा है. दो मिनट आते हैं और मीडिया में बोलकर चले जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि सदन में उनकी उपस्थिति जीरो है इसके बावजूद वो चाहते हैं कि जब वो सदन में खड़े हो तो उन्हें बोलने का मौका दिया जाए. सदन में कुछ नियम है… मुझे लगता है उन्होंने नियम कानून पढ़ा ही नहीं… एक अनंतिम रिपोर्ट होती है और एक अंतिम रिपोर्ट होती है. तो अनंतिम रिपोर्ट ये है ऑपरेशन सिंदूर में हमारी जीत हो गई है और अंतिम रिपोर्ट तब मिलेगा जब हम PoK ले लेंगे तो आपको पता ही चल जाएगा… बिहार में अगर बांग्लदेशी या विदेशी आए हैं तो उनके नाम हटाए जाएंगे… कांग्रेस की मानसिकता विकृत हो गई है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने RJD नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर कहा- ‘…ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वो लोग हार चुके हैं और चुनाव जब हार चुके हैं तो चुनाव बहिष्कार और SIR के नाम पर नाटक कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

आज़मगढ़: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा- ‘वो बहिष्कार नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी पराजय स्वीकार कर रहे हैं. वो जान रहे हैं कि अब फर्जी मतदान नहीं कर पाएंगे… संविधान से बड़ा कोई नहीं है, संविधान सर्वोपरि है और संविधान के दायरे में काम हो रहा रहे…’

निधि तिवारी

दिल्ली: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- ‘हम पिछले 3 दिन से मांग रहे हैं कि SIR पर चर्चा करिए लेकिन भाजपा मंत्री से एक भी जवाब आज तक नहीं मिला. हम बस उनसे यही पूछना चाहते हैं कि SIR पर चर्चा होगी कि नहीं? हां या ना… ये जब जवाब देंगे सदन की शुरुआत हो जाएगी.’




निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे.

निधि तिवारी

दिल्ली: SIR के खिलाफ प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने कहा- ‘…सड़क से सदन तक लोकतंत्र की हत्या करने वाले, वोटों को लूटने वालों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा.’




निधि तिवारी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘अब जात की राजनीति नहीं चलेगी. जंगल राज के युवराज जमीन से उठने वाला आपके समुदाए में भी जमीन से उठने वाला एक से एक सज्जन लोग हैं उसकी राजनीति आएगी. आप जैसे परिवारवाद और सोने के चम्मच लेकर जन्म लेने वाले बहुत दिन तक राजनीति नहीं करेंगे…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा- ‘यह स्पष्ट दर्शाता है कि इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है… अगर बिहार में वोटर लिस्ट का SIR हो रहा है, तो इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए… विपक्ष को समझ आ गया है कि इनकी धरती पूरी तरह से खिसक चुकी है… इनकी ऑपरेशन सिंदूर पर जो चर्चा की मांग थी, वो चर्चा भी होगी लेकिन वो चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा- ‘मैं चाहता हूं कि SIR पर चर्चा हो. मैं तो विपक्ष से भी कह रहा हूं कि वो सरकार से बात करें और चर्चा करे… मैं तो सरकार से कहता कि जो भी विषय है उसे सदन में चर्चा कराए और सदन चलने दें बहुत सारे मुद्दे उठेंगे और समस्याओं का हल निकलेगा. मैं सदन के चलने के पक्ष में हूं.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा- ‘विपक्ष का जिस तरह से व्यवहार है वो देश देख रहा है कि ये सदन में किस तरह से लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं और संविधान का गला दबा रहे हैं रोज ही वेल में वे चल जाते हैं… रोज ही सदन रद्द हो रहा है…’

निधि तिवारी

पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा- ‘…हम यह लड़ाई जारी रखेंगे. जरूरत पड़ी तो बड़े से बड़ा निर्णय लेंगे और आने वाले समय में एक बड़ी लड़ाई की तैयारी है. हम अंतिम लिस्ट का इंतजार करेंगे और उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे. उसके बाद यदि वोटर के बड़े पैमाने पर नाम हटाए गए हैं, तो उनके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे…’




निधि तिवारी

सदन में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

निधि तिवारी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले पर आए बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

निधि तिवारी

पटना, बिहार: बिहार विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं ने विधानसभा के बाहर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: SIR मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- ‘हमारा मानना है कि अभी लड़ाई चल रही है और ये लड़ाई जारी रखनी चाहिए. कल तो चुनाव है नहीं तो हमें लगता है कि निश्चित रूप से चुनाव आयोग सच्चाई को स्वीकार करेगा और लोगों को मतदान करने से वंचित नहीं किया जाएगा…इसलिए अभी ये आंदोलन चलेगा.’

निधि तिवारी

ओडिशा: संबलपुर-शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस ट्रेन संबलपुर में पटरी से उतर गई. पुलिस और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

निधि तिवारी

दिल्ली: SIR मुद्दे पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा- ‘अगर हमारा चुनाव आयोग का व्यवहार बांग्लादेश चुनाव आयोग की तरह होगा तो दलों और नागरिकों के पास कोई विकल्प नहीं रहेगा… एक भी वो विदेशी वोटर का नाम बता दें अगर ये सरकार के इरादे पर बिहारियों को बेदखल करनी की योजना बना रहे हैं तो ये आग से खेल रहे हैं.’




निधि तिवारी

दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

निधि तिवारी

RSS प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचे.

निधि तिवारी

दिल्ली | कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘…हम पूरी शक्ति के साथ लगे हुए हैं बिहार चुनाव में लड़ेंगे और बिहार में JDU-BJP गठबंधन को पराजित करेंगे. दो तिहाई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे.’

निधि तिवारी

‘विधायक और जनप्रतिनिधि हमको और सरकार को गाली दे रहे हैं, AC ऑफिस में बैठकर रिपोर्ट तैयार करना आसान है…’- अधिकारियों पर भड़के UP के बिजली मंत्री AK शर्मा

निधि तिवारी

अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे के लिए लंदन पहुंचे पीएम मोदी, देखिए तस्वीरें

निधि तिवारी

लखनऊ: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के कांवड़ियों पर दिए गए बयान के विरोध में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों के इकट्ठा होने के बाद उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उनके बयान के विरोध में उनके आवास पर जलाभिषेक करने का आह्वान किया है.

निधि तिवारी

पटना, बिहार | जन सुराज पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा का घेराव करने के मामले में पुलिस ने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, मनीष कश्यप, प्रवक्ता विवेक और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत नौ नामजद लोगों के साथ ही 2,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के साथ हाथापाई और प्रतिबंधित क्षेत्र निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में पटना सचिवालय थाने में धारा 191(2), 190, 132, 223 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है: एसएचओ सचिवालय

निधि तिवारी

आगरा (उत्तर प्रदेश): आगरा अवैध धर्मांतरण मामले पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा- ‘मिशन अस्मिता के तहत आगरा से लापता हुई दो लड़कियों के संबंध में मामला दर्ज हुआ था. मामले की विवेचना हमारे साइबर थाने के द्वारा किया गया और आज इस पर अपटेड ये है कि अब तक 11 लोग गिरफ्तार हुए थे और अब इसमें अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए हैं… इसमें एक लड़की ममता जो रोहतक की रहने वाली है उसने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दिया, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसको जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए फोर्स किया गया… इस आधार पर सुमेद कुरैशी जिसने गलत तरीके से उसे शादी की थी. ये दिल्ली का रहने वाला है. उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…’

निधि तिवारी

AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ पर चर्चा की मांग की है.

निधि तिवारी

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: अतिरिक्त नगर आयुक्त, नगर निगम, मुरादाबाद अजीत कुमार ने कहा- ‘इस गौशाला को नगर निगम द्वारा स्वयं संचालित किया जा रहा है. यहां गायों के चारे से लेकर सभी व्यवस्था है. यहां पेय जल की व्यवस्था है… यहां लोगों को जनसेवा करने का भी मौका मिलता है. यह प्रदेश की पहली ऐसी गौशाला है जो ISO से प्रमाणित है. इस समय यहां करीब 750 गाय हैं…’

निधि तिवारी

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में नगर निगम की कान्हा गौशाला प्रदेश की पहली आत्मनिर्भर ISO प्रमाणित गौशाला है.

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई.

निधि तिवारी

BCCI ने ट्वीट किया- ‘मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई. उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया. BCCI की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है.’

निधि तिवारी

प्रयागराज (यूपी): हरियाली अमावस्या 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पूजा की और स्नान किया.

Exit mobile version