Vistaar NEWS

Punjab: अनमोल गगन ने वापस लिया इस्तीफा, AAP विधायक के रूप में पंजाब में जारी रखेंगी काम

Anmol Gagan

अनमोल गगन और अरविंद केजरीवाल

Punjab: पंजाब की खरड़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने 19 जुलाई को विधायक पद से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और AAP के साथ विधायक के रूप में काम करना जारी रखेंगी. इस खबर ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.

संसद के मानसून सत्र 2025 से पहले आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. जिसमें सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं. विपक्षी दलों से कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), आप, और अन्य इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद हैं. बैठक का उद्देश्य 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सहमति बनाना और विधायी कार्यों पर चर्चा हुआ.

मानसून सत्र के दौरान 21 बैठकें प्रस्तावित हैं और सरकार आठ नए विधेयकों को पेश करने की योजना बना रही है. विपक्ष ने इस सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. जिनमें बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर का दर्जा, विदेश नीति, और अहमदाबाद विमान दुर्घटना शामिल हैं.

देश में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई हुई है. इस बार की बारिश ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश (यूपी), राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और बिहार में टूटे हैं. इसके साथ ही यूपी और बिहार में मानसून की तीव्रता और नेपाल से आने वाले पानी ने नदियों को उफान पर ला दिया है. गंगा, यमुना, कोसी, गंडक, बागमती, सरयू, राप्ती और शारदा जैसी नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

अंबाजी, बनासकांठा: गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने कहा- ‘नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद, आज पहली बार मैंने मां अंबाजी के चरणों में शीश झुकाया है. हमारे सभी कांग्रेस नेताओं के साथ, कांग्रेस कार्यकर्ता गुजरात की जनता के अधिकारों के लिए लड़ेंगे और गुजरात में जहां भी भ्रष्टाचार और अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करेंगे…’

निधि तिवारी

अंबाजी, बनासकांठा: गुजरात कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित चावड़ा ने अंबाजी मंदिर में दर्शन किए.

निधि तिवारी

चंडीगढ़: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ‘5 जेट मार गिराए गए’ वाले दावे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा- ‘आखिरकार, अगर राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि 5 जेट मार गिराए गए हैं, तो उन्हें उस जानकारी का आधार बताना चाहिए. साथ ही, यह भी बताना चाहिए कि वे जेट किस देश के थे, क्योंकि पहली नज़र में, यह उनका एक बहुत ही साहसिक बयान है… हम पाकिस्तान के साथ संघर्ष की स्थिति में थे. हम एक आतंकवादी हमले का जवाब दे रहे थे. भारत ने निर्धारित ठिकानों और प्रशिक्षण केंद्रों पर सटीक हमले किए. इसलिए, हमने आत्मरक्षा में कार्रवाई की. अगर राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि उस संघर्ष के दौरान 5 सैन्य जेट मार गिराए गए थे, तो राष्ट्रपति ट्रंप को दुनिया को यह बताना चाहिए कि वे जेट किस देश के थे.’

निधि तिवारी

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने मुंबई स्थित राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की.

निधि तिवारी

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा- ‘आज हम हिंडन हवाई अड्डे से 10 नए कनेक्शन शुरू कर रहे हैं. हम इंडिगो की मदद से ऐसा कर रहे हैं… पहले ऐसा लगता था कि यह दिल्ली का एक बैकअप हवाई अड्डा है… हालांकि, अब यह दिल्ली का बैकबोन हवाई अड्डा बनने के लिए तैयार है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा- ‘संसद का मतलब सभी विषयों पर स्वस्थ बहस और चर्चा है. सरकार खुले मन से कह रही है कि हम सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. विपक्ष को संसदीय मर्यादाओं का ध्यान रखना होगा…’ उन्होंने आगे कहा- ‘जहां तक पहलगाम के मुद्दे का सवाल है, रक्षा मंत्री इसका जवाब दे सकते हैं, वे देश के रक्षा मंत्री हैं. पार्टी तय करेगी कि कौन किसके सवाल का जवाब देगा. मूलतः, जिस मंत्रालय का सवाल है, उसके मंत्री को जवाब देना चाहिए, यही परंपरा है… हम उम्मीद करते हैं कि जब हमारे मंत्री या प्रधानमंत्री जवाब दे रहे हों, तो विपक्ष वॉकआउट न करे या उनके सांसद वेल में आकर हंगामा न करें.’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘… सभी राजनीतिक नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की पोजिशन बताई और इस सत्र में लाने वाले मुद्दे उठाए. हमने सरकार की ओर से सभी प्वाइंट लिखे हैं. हमने कहा है कि सदन अच्छे से चले इसके लिए पक्ष और विपक्ष को अच्छे से काम करना होगा. राजनीतिक दल अलग-अलग विचारधाराओं के हो सकते हैं लेकिन सदन का अच्छी तरह चलना सभी की जिम्मेदारी है… हम नियम और परंपरा को बहुत अहमियत देते हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर, बिहार (विशेष गहन पुनरीक्षण का मुद्दा), विदेश नीति का मुद्दा इस सरकार में अत्याचार बढ़े हैं और हम यह सभी मुद्दे उठाएंगे…’

निधि तिवारी

दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- ‘महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का एक वीडियो सामने आया है. जब सदन चल रहा था और बहस चल रही थी, तब वो अपने मोबाइल पर रमी खेल रहे थे, यह बहुत चिंता की बात है… तीन महीने में 750 किसानों ने आत्महत्या की है और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ये गेम्स खेल रहे हैं… इसका खंडन होना चाहिए और उन्हें इस गंदी हरकत के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री को उन्हें हटा देना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा- ‘हमने कई चर्चाओं की मांग की है। हमने ऑपरेशन सिंदूर, किसानों, बेरोजगारी, महंगाई, विभिन्न राज्यों में हिंदी भाषा के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है…’




निधि तिवारी

दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘विपक्ष ने अपनी सारी बात रखी है. दोनों गुट और बीच वालों ने भी अपनी बात रखी है और हम इन सभी मुद्दों को संसद में ले जाएंगे, क्या चर्चा की जानी है और क्या नहीं, इसका निर्णय BAC (व्यावसायिक सलाहकार समिति) में किया जाएगा.’

निधि तिवारी

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘मैं हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत करता हूं… सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है. किसी श्रद्धालु को कष्ट ना हो, सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा ना बने, यातायात की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जहां पुख्ता व्यवस्था की गई है, वहीं धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पंड़ाल लगाकर उनके स्वागत के लिए व्यवस्था की गई है. यह उनकी श्रद्धा को सम्मान देने का प्रयास है. हमें ध्यान में रखना होगा कि जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं… ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए. यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें…’

निधि तिवारी

ओडिशा: भुवनेश्वर के DCP जगमोहन मीना ने कहा- ‘मरीज को आज यहां से शिफ्ट किया जा रहा है… रास्ते में फोर्स की तैनाती की गई है… सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं… एयरपोर्ट पर भी एयर एंबुलेंस तैयार है…’

निधि तिवारी

भुवनेश्वर, ओडिशा: BMC मेयर सुलोचना दास ने पुरी जिले के बलंगा में बदमाशों द्वारा 15 वर्षीय लड़की को आग लगाने की घटना पर कहा- ‘हम कल भी यह मांग कर रहे थे और आज भी यही कह रहे हैं कि उनका अच्छे से इलाज हो और एयरलिफ्ट करके अच्छे अस्पताल में भेजा जाए. शायद सरकार ने हमारी बात सुनली है और वे अभी पीड़िता को एयरलिफ्ट कर रहे हैं. हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें. डॉक्टर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मरीज़ की हालत नाजुक है… यह केस इसलिए हुआ क्योंकि यहां की शासन व्यवस्था ठीक नहीं है… यहां नाम की सरकार है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘मैं सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेपी नड्डा से अनुमति लेकर किसी अन्य महत्वपूर्ण बैठक में जा रहा हूं. मैंने अपनी पार्टी की ओर से जो मुद्दा उठाया है, वह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कह रहे हैं कि 5 जेट गिराए गए और ट्रेड डील के नाम पर हमने सीजफायर कराया है, इस पर सरकार का स्पष्टीकरण होना चाहिए. जहां झुग्गी, वहां मकान का वादा करके उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के लोगों को उजाड़ा गया. मैंने सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा भी उठाया था… बिहार में SIR के नाम पर बहुत बड़ा धोखा चल रहा है… यह एक बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है… अगर सरकार जवाब नहीं देती है, तो हम सदन के अंदर और बाहर सवाल उठाएंगे…’

निधि तिवारी

भुवनेश्वर, ओडिशा: पुरी जिले के बलंगा में बदमाशों द्वारा आग के हवाले की गई 15 वर्षीय लड़की को AIIMS भुवनेश्वर से बाहर लाया जा रहा है. उसे आगे के इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली AIIMS ले जाया जा रहा है.

निधि तिवारी

कच्छ, गुजरात: पूर्वी कच्छ के DSP मुकेश चौधरी ने महिला ASI हत्याकांड पर कहा- ‘कच्छ के अंजर थाने में तैनात महिला ASI की हत्या की वारदात सामने आई है. आरोपी और महिला ASI साल 2021 में इंस्टाग्राम के ज़रिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे। वे दोनों लिव-इन में रह रहे थे. कल रात इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और इस झगड़े में आरोपी ने गला दबाकर महिला ASI की हत्या कर दी थी. अगले दिन थाने आकर आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- ‘आज उन्हें गुज़रे हुए 6 साल हो गए हैं… वे दिल्ली को बनाने वाली एक नेत्री थी. हम उनका स्मरण एक ऐसी महिला के रूप में करते हैं जिन्होंने दिल्ली को संवारा था. आज केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह माना जाता है कि अगर किसी ने अच्छे विकास का मॉडल दिया है तो वह केवल शीला दीक्षित ने दिया है. हम यहां उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने आए हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा- ‘शीला दीक्षित हमारे बीच में नहीं हैं… हम आज की आधुनिक दिल्ली की नींव रखने वाली शीला दीक्षित के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं… आज उनकी सोच की जरूरत है… हम लगातार उनके दिखाए हुए रास्ते को प्रशस्त करने की कोशिश कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की.

निधि तिवारी

चंदन कुमार मिश्रा हत्याकांड | बिहार पुलिस ने कोलकाता पुलिस और कोलकाता STF की मदद से एक संयुक्त अभियान में मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से हिरासत में लिया है. इसके साथ ही निशु खान और 2 अन्य को भी हिरासत में लिया गया है.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- ‘आज सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल और हाई कोर्ट के जस्टिस सी. हरि शंकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने यहां पहुंचे… ‘एक पेड़ मां के नाम’ प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था. इसके तहत देश में 10 करोड़ पेड़ लगने हैं…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग का हवाई निरीक्षण किया.


निधि तिवारी

दिल्ली: आम आदमी पार्टी, जो आधिकारिक तौर पर INDI गठबंधन से बाहर हो गई है, उसका कहना है कि वह संसद के आगामी मानसून सत्र में कई मुद्दे उठाएगी, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा युद्धविराम पर किए गए दावे, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में SIR शामिल हैं.

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘पहला सवाल देश की सुरक्षा से जुड़ा है और जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने व्यापार समझौते के नाम पर युद्धविराम करवाया, भारत सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए…’

निधि तिवारी

दिल्ली: PBG ग्राउंड में दिल्ली सरकार का पौधारोपण अभियान ‘वन महोत्सव 2025’ चल रहा है. इस अभियान में दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल हुए.

निधि तिवारी

मुंबई: शिवसेना नेत्री शाइना एन.सी. ने मराठी भाषा विवाद पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के बयान पर कहा- ‘सुप्रिया सुले भूल चुकी हैं कि डॉ. नरेंद्र जाधव की कमेटी भाषा नीति और शिक्षा नीति को लेकर प्रत्येक हितधारक के साथ काम करेगीसरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि हिंदी एक ऐच्छिक भाषा ही रहेगी और मराठी हमेशा अनिवार्य. हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने भी स्पष्टीकरण दिया है कि मराठी, मराठी अस्मिता और मराठी भाषा के साथ कभी कोई समझौता नहीं हो सकता है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले कल 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल होने पहुंची.

निधि तिवारी

दिल्ली: संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक कुछ देर में शुरू होगी. संसद सत्र कल, 21 जुलाई से शुरू हो रहा है.


निधि तिवारी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ’21 जुलाई से संसद सत्र शुरू हो रहा है… यह ऐसे समय में हो रहा है जब देश में बड़ी-बड़ी घटना हुई हैं… पहलगाम में दर्दनाक घटना हुई लेकिन उस घटना के बाद सारे देश ने एकता का परिचय दिया है… वर्तमान सरकार को भी पूर्ण समर्थन दिया था… देश की जनता आज भी इस बात को जानना चाहती है कि पहलगाम में सरकार द्वारा उठाए गए कदम क्या हैं? यह एक चर्चा का विषय है और संसद में इसपर चर्चा होगी… संसद में तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी…’





निधि तिवारी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि के SP (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया- ‘सावन का पवित्र महीना चल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में प्लानिंग की गई है… जहां से कांवड़िए आ रहे हैं, उस रूट पर पूरी व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी लगाए गए हैं और सरयू घाट के आसपास भी पूरी व्यवस्था की गई है. जल पुलिस को तैनात किया गया है… पुलिस की सादे वस्त्र में भी ड्यूटी लगाई है…’

निधि तिवारी

यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान बेसबॉल, हॉकी स्टिक पर रोक

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी घुसा.

निधि तिवारी

पटना, बिहार: गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर पर पहुंचा. निचले इलाकों में पानी घुसा.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली में देवल ब्रिज के पास भूस्खलन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कश्मीर की ओर जाने वाला ऊपरी मार्ग अवरुद्ध हो गया.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश: अमरोहा के बछरायूं क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए और उन्हें फल बांटे.

निधि तिवारी

अजमेर, राजस्थान: भारी बारिश के कारण आनासागर चौपाटी क्षेत्र में भीषण जलभराव हुआ. मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.

Exit mobile version