Parliament Monsoon Session: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 30 जुलाई को राज्यसभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने UPA शासनकाल में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में निष्क्रियता का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा-, ‘UPA सरकार में आतंक के खिलाफ कोई ठोस एक्शन नहीं हुआ. आतंकवादी हमें गोलियों से भून रहे थे और हम उन्हें बिरयानी खिला रहे थे.’ यह बयान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और हाल के ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के संदर्भ में दिया. जिसमें उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सक्रिय नीतियों की तुलना UPA के कार्यकाल से की.
नड्डा ने UPA सरकार की नीतियों को आतंकवाद के प्रति नरम रवैया अपनाने वाला करार दिया और दावा किया कि मौजूदा सरकार आतंकवाद से सख्ती से निपट रही है. यह बयान संसद में चल रही चर्चा के दौरान आया, जहां विपक्ष ने भी सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाए थे.
आज दोपहर 3 बजे राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू होगी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. यह चर्चा संसद के मानसून सत्र के दौरान हो रही है, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘पहलगाम आतंकी हमले’ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत बहस की उम्मीद है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है. आशा कार्यकर्ताओं को अब प्रति माह 1,000 रुपये की जगह 3,000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की बजाय 600 रुपये दिए जाएंगे. यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और इन कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मान देने के लिए लिया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी. यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की गई है, जिसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कसालियां क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. यह ऑपरेशन पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर 29 जुलाई की रात को शुरू किया गया था. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों के फंसे होने की सूचना थी और दोनों को ढेर कर दिया गया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
अमित शाह ने ने कहा कि वे (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि आतंकी आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.
विपक्ष के वॉकआउट पर शाह ने कसा तंज
विपक्ष के वॉकआउट पर बोले शाह ये लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इतने सालों तक वोटबैंक के चक्कर में आतंकवाद को रोकने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया. ये अपने LoP को बोलने नहीं देते और यहां पीएम के संबोधन की मांग पर अड़े हुए हैं.
आतंकियों की पहचान हुई- शाह
अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन राफल्स का इस्तेमाल किया था उसे बरामद किया गया और साइंटिफिक जांच के बाद कोई शक नहीं है कि उन्हीं आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया था.
शाह ने कहा कि आतंकियों के पास से 44 कारतूस भी बरामद किए गए, उसकी भी जांच की गई. उन्होंने बताया कि आतंकियों के चेहरे का भी मिलान हो चुका है.
पीएम के राज्यसभा में न मौजूद होने पर भड़का विपक्ष
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “विपक्ष की मांग थी कि प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब दें. अगर प्रधानमंत्री संसद परिसर में मौजूद होने के बावजूद सदन में नहीं आते हैं, तो यह सदन का अपमान है.” विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री से जवाब की लगातार मांग किए जाने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं. इसके साथ ही विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए.
हमारी चुप्पी कमजोरी नहीं- बीजेडी सांसद
BJD सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर UAE, कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में हम जहां भी गए वहां हमारे बीच उत्कृष्ट समझ और फलदायी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रहा. हम युद्ध नहीं करते, हम प्रसिद्धि की तलाश नहीं करते, लेकिन जब हमारे लोगों पर हमला होता है, तो भारत एक अनुशासित, जानबूझकर और विनाशकारी रोष के साथ जवाब देता है. 22 मिनट में, हमने साबित कर दिया कि हमारी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि तत्परता है.”
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा- ‘यह रिकॉर्ड में दर्ज है कि सरकार के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों ने, चाहे वह विदेश सचिव हों या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया… इसलिए मैं कहता हूँ, पुलिस वही थी, सेना वही थी, लेकिन नेतृत्व में राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी.’
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा , “यह रिकॉर्ड में दर्ज है कि सरकार के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों ने, चाहे वह विदेश सचिव हों या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया… इसलिए मैं कहता हूँ, पुलिस वही थी, सेना वही थी, लेकिन नेतृत्व में राजनीतिक… https://t.co/Kc95994qiw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- ‘…जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, 2010-2014 के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं 2000 से घटकर शून्य हो गईं. पिछले तीन वर्षों में, कश्मीर घाटी एक दिन के लिए भी बंद नहीं हुई. आज, स्थानीय आतंकवाद समाप्त हो गया है, केवल विदेशी आतंकवादी ही बचे हैं. एक आतंकवादी का औसत जीवन अब केवल 7 दिन का है. यह आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का परिणाम है…’
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “…जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, 2010-2014 के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं 2000 से घटकर शून्य हो गईं। पिछले तीन वर्षों में, कश्मीर घाटी एक दिन के लिए भी बंद नहीं हुई। आज,… pic.twitter.com/2l2GUS8qzR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘आज INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई है और महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई हैं… मौजूदा बिहार सरकार डबल इंजन की बात करती है, इनका एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है… मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं… आने वाले कुछ दिनों में हम महागठबंधन के सभी साथी जनता के बीच जाएंगे. हम रैली भी करेंगे… बिहार की जनता के अधिकार को लेकर या जिस प्रकार से वोटर के नाम को काटा जा रहा है, इन बिंदुओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे… हम जनता के बीच जाकर अपने हर मुद्दे को स्पष्ट रखेंगे… पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई में बिहार सबसे पीछे है और पलायन, गरीबी, बेरोजगारी में बिहार सबसे आगे है… हम सभी मुद्दों को साझा करेंगे…’
#watch पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई है और महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई हैं…मौजूदा बिहार सरकार डबल इंजन की बात करती है, इनका एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है…मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में… pic.twitter.com/MDHOo64LId
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- ‘…उरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करें तो…1947 के बाद यह पहली बार था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा कि (उरी) हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा… और तीन दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की गईं और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया… यह बदलता भारत है… उन लोगों की तुलना में राजनीतिक इच्छाशक्ति देखिए जिन्होंने कहा था कि हम देखेंगे कि क्या करना है…’
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “…उरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करें तो…1947 के बाद यह पहली बार था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा कि (उरी) हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा…और तीन दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की गईं और आतंकी ठिकानों को नष्ट… pic.twitter.com/9NpiSAWRRB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- ‘…एक पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत की नीति है कि सीमाओं का विकास न करना ही सबसे अच्छा बचाव है. अविकसित सीमाएँ विकसित सीमाओं से ज़्यादा सुरक्षित होती हैं… एक पूर्व गृह मंत्री ने कहा था कि मुझे कश्मीर जाने में डर लगता है…हम इस देश में अंधकार में जी रहे थे। 2014-2025 तक, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में आतंकवादी हमले बंद हो गए…’
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “…एक पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत की नीति है कि सीमाओं का विकास न करना ही सबसे अच्छा बचाव है। अविकसित सीमाएँ विकसित सीमाओं से ज़्यादा सुरक्षित होती हैं।…एक पूर्व गृह मंत्री ने कहा था कि मुझे कश्मीर जाने में डर लगता… pic.twitter.com/ZAUAB6Zh5R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
अहमदाबाद (गुजरात): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘पिछले 30-35 साल आप देखें तो जम्मू-कश्मीर में जब भी पर्यटन दोबारा चालू हुआ तो 3 बहुत अहम जगह हैं जहां से लोग जम्मू-कश्मीर आना पसंद करते हैं- गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल. दो दिन गांधीनगर में पर्यटन का बहुत बड़ा कार्यक्रम हो रहा है तो इस सिलसिले में मैं और मेरे साथी यहां आए हैं और इस उम्मीद के साथ कि दोबारा गुजरात से काफी संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर आना शुरू करेंगे.’
#watch अहमदाबाद (गुजरात): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ” पिछले 30-35 साल आप देखें तो जम्मू-कश्मीर में जब भी पर्यटन दोबारा चालू हुआ तो 3 बहुत अहम जगह हैं जहां से लोग जम्मू-कश्मीर आना पसंद करते हैं- गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल। दो दिन गांधीनगर में पर्यटन… pic.twitter.com/gf6DFbDNRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- ‘हमारे पास वही पुलिस और सेना थी, लेकिन कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी… 2009 के SCO शिखर सम्मेलन में 2008 में हुए इतने बड़े आतंकी हमले का कोई जिक्र नहीं हुआ.’
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “हमारे पास वही पुलिस और सेना थी, लेकिन कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी… 2009 के SCO शिखर सम्मेलन में 2008 में हुए इतने बड़े आतंकी हमले का कोई जिक्र नहीं हुआ।” pic.twitter.com/RPpJqmFpH0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “…तत्कालीन सरकार ने 2005 के दिल्ली सीरियल बम विस्फोटों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले, 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम विस्फोटों में कोई कार्रवाई नहीं की….मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और व्यापार और पर्यटन जारी रहा…”
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “…तत्कालीन सरकार ने 2005 के दिल्ली सीरियल बम विस्फोटों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले, 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम विस्फोटों में कोई कार्रवाई नहीं की….मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के… pic.twitter.com/VllKsGMC08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
पंडोह, हिमाचल प्रदेश | SHO अनिल कटोच ने कहा- ‘यह मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग है. जब बारिश के कारण राजमार्ग पर भूस्खलन और मलबा आता है, तो हम एहतियात के तौर पर मंडी से आने वाले यातायात को रोक देते हैं… कल रात भी हमें यातायात रोकना पड़ा था… अभी यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.’
#watch पंडोह, हिमाचल प्रदेश | SHO अनिल कटोच ने कहा, “यह मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग है। जब बारिश के कारण राजमार्ग पर भूस्खलन और मलबा आता है, तो हम एहतियात के तौर पर मंडी से आने वाले यातायात को रोक देते हैं… कल रात भी हमें यातायात रोकना पड़ा था… अभी यातायात सुचारू रूप से चल… https://t.co/AhwQ9uAvTP pic.twitter.com/OcdpHprO2S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
पंडोह, हिमाचल प्रदेश | भारी बारिश से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ.
#watch पंडोह, हिमाचल प्रदेश | भारी बारिश से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ। pic.twitter.com/2eXGd5Zm7r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- ‘… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29वीं बार इस बात का दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) कराया था… इस पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी अपना वक्तव्य खुलकर देना चाहिए… देश किसी भी दल से ऊपर है.’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29वीं बार इस बात का दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्होंने(डोनाल्ड ट्रंप) कराया था… इस पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी अपना वक्तव्य खुलकर देना चाहिए… देश… pic.twitter.com/6xsA7S8f0O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
अहमदाबाद: गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़ी एक महिला शमा परवीन (30) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया.
#watch अहमदाबाद: गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़ी एक महिला शमा परवीन (30) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/1HwgmxGef6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- ‘विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राज्य सभा में कहा है कि हमारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बात नहीं हुई है. जब ट्रंप ने कहा था कि सीजफायर होना चाहिए तब भारत ने अपनी भूमिका रखी थी कि हमें किसी तीसरे पार्टनर की आवश्यकता नहीं है. अगर हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी है तो हम उनसे सीधे बातचीत भी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि डॉ. एस जयशंकर का बयान सही है…’
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राज्य सभा में कहा है कि हमारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बात नहीं हुई है। जब ट्रंप ने कहा था कि सीजफायर होना चाहिए तब भारत ने अपनी भूमिका रखी थी कि हमें किसी तीसरे पार्टनर की… pic.twitter.com/gGLTIb1y1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
बेंगलुरु, कर्नाटक: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा- ‘मैं समझ सकता हूं कि अगर ICC पर हमारा नियंत्रण नहीं होता. अगर हमारा नियंत्रण नहीं भी होता, तो हम यह कहकर विरोध कर सकते थे कि हमारा किसी आतंकी देश के साथ खेलने का इरादा नहीं है. लेकिन जब जय शाह बागडोर संभाल रहे हैं, जो आज़ाद भारत के सबसे ताकतवर गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं, तो आप देश की भावनाओं के ख़िलाफ़ जाकर पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं. आपकी मंशा क्या है? आप क्या संदेश देना चाह रहे हैं? आप पीड़ितों और उनके परिवारों को क्या संदेश देना चाहते हैं? पाकिस्तान के ख़िलाफ़ देश की भावनाएं बहुत ज़्यादा हैं…’
#watch बेंगलुरु, कर्नाटक: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि अगर ICC पर हमारा नियंत्रण नहीं होता। अगर हमारा नियंत्रण नहीं भी होता, तो हम यह कहकर विरोध कर सकते थे कि हमारा किसी आतंकी देश के साथ… pic.twitter.com/fBgUGuvfvJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘हमने हमसे बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को यही जवाब दिया कि पाकिस्तानी पक्ष को अनुरोध करना होगा, और यह अनुरोध DGMO के माध्यम से आना चाहिए… दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नेता नहीं था जिसने भारत से अपने अभियान बंद करने को कहा हो… व्यापार से कोई संबंध नहीं था… हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच कोई बातचीत नहीं हुई…’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हमने हमसे बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को यही जवाब दिया कि पाकिस्तानी पक्ष को अनुरोध करना होगा, और यह अनुरोध DGMO के माध्यम से आना चाहिए… दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नेता नहीं था जिसने भारत से अपने अभियान बंद करने को कहा हो… व्यापार से कोई… https://t.co/UYPITwHsSP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के साथ संचार पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘… 9 मई को, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने प्रधानमंत्री को फोन करके चेतावनी दी कि अगले कुछ घंटों में पाकिस्तानी हमला होगा. प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर कुछ भी हुआ, तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा… ऐसा हुआ, और हमारी प्रतिक्रिया ने पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय कर दिया और उनके हवाई अड्डों को निष्क्रिय कर दिया… हमें फोन आए कि पाकिस्तान लड़ाई रोकने के लिए तैयार है… हमसे बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को हमने यही जवाब दिया कि पाकिस्तानी पक्ष को एक अनुरोध करना होगा, और वह अनुरोध DGMO के माध्यम से आना होगा… दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नेता नहीं था जिसने भारत से अपने अभियान रोकने के लिए कहा हो… व्यापार से कोई संबंध नहीं था… हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच कोई कॉल नहीं हुई थी…’
#watch दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के साथ संचार पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “… 9 मई को, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने प्रधानमंत्री को फोन करके चेतावनी दी कि अगले कुछ घंटों में पाकिस्तानी हमला होगा। प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर कुछ भी हुआ, तो… pic.twitter.com/r7Q6uBOauL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री ने गोलमोल बात कही है. उन्हें सीधा कहना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री ने गोलमोल बात कही है। उन्हें सीधा कहना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।” pic.twitter.com/feSXHRmj46
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
राज्यसभा में एस जयशंकर बोले- ‘पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के रद्द किए वीजा’
दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम और टैरिफ पर दिए गए बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘स्पष्ट है, प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं. यही हकीकत है. अगर पीएम मोदी बोलेंगे, तो वे (डोनाल्ड ट्रंप) खुलकर बातें कहेंगे और पूरा सच सामने रखेंगे, इसीलिए वे (पीएम मोदी) बोल नहीं पा रहे हैं…’
#watch दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम और टैरिफ पर दिए गए बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “स्पष्ट है, प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं। यही हकीकत है।… pic.twitter.com/36fB5NCU8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा हुई. राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बीच में जो कहा तो उसे सुनकर मुझे दुख हुआ कि ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि ‘बड़ा मजा आया’… वे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे थे. ऑपरेशन सिंदूर और महादेव कोई मजा लेने के लिए नहीं बल्कि भारत के शौर्य के लिए था… यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बीच में जो कहा तो उसे सुनकर मुझे दुख हुआ कि ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि ‘बड़ा मजा आया’… वे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर और… pic.twitter.com/IyFfbU9arr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘कल बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी से नराज हुए हैं… लोग चाहते थे कि एक बार प्रधानमंत्री मोदी हिम्मत दिखाएंगे और कहेंगे कि ट्रंप ने जो कहा है वह गलत है…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “कल बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी से नराज हुए हैं… लोग चाहते थे कि एक बार प्रधानमंत्री मोदी हिम्मत दिखाएंगे और कहेंगे कि ट्रंप ने जो कहा है वह गलत है…” pic.twitter.com/Ee2YL3Wgl8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘…मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलकर सुन ले. 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फोन राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में नहीं हुआ.’
#watch राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “…मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलकर सुन ले। 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फोन राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में नहीं हुआ।” pic.twitter.com/5pF9coCEot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘तहव्वुर राणा, जो 26 वर्षों से वांछित था, अंततः मोदी सरकार द्वारा वापस लाया गया और आज वह इस देश में मुकदमों का सामना कर रहा है…’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “तहव्वुर राणा, जो 26 वर्षों से वांछित था, अंततः मोदी सरकार द्वारा वापस लाया गया और आज वह इस देश में मुकदमों का सामना कर रहा है…” https://t.co/mfYe9Loenc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘… पिछले दशक में, हम आतंकवाद को वैश्विक एजेंडे में रखने में सक्षम रहे हैं… चाहे वह BRICS हो, SCO हो ,QUAD हो या द्विपक्षीय स्तर पर…’
#watch दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “… पिछले दशक में, हम आतंकवाद को वैश्विक एजेंडे में रखने में सक्षम रहे हैं… चाहे वह BRICS हो, SCO हो ,QUAD हो या द्विपक्षीय स्तर पर…” pic.twitter.com/bDRcLxvut4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाढ़ की स्थिति पर तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
खोरधा, ओडिशा: खोरधा कलेक्टर अमृत ऋतुराज ने कहा- ‘महिलाओं की सुरक्षा एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए हम कुछ प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं जैसे कामकाजी महिलाओं की उनके कार्य वातावरण में सुरक्षा कैसे बनाए रखें… केवल सरकारी दफ्तरों में ही नहीं बल्कि निजी संगठनों में भी कमेटियां सक्रिय की जा रहीं हैं…’
#watch खोरधा, ओडिशा: खोरधा कलेक्टर अमृत ऋतुराज ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए हम कुछ प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं जैसे कामकाजी महिलाओं की उनके कार्य वातावरण में सुरक्षा कैसे बनाए रखें… केवल सरकारी दफ्तरों में ही नहीं बल्कि निजी संगठनों में भी कमेटियां… pic.twitter.com/csEcG46j08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- ‘आज हमने बाढ़ आपदा नियंत्रण होमगार्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे प्रदेश के बचाव केंद्र का रिव्यू किया है. पूरे प्रदेश में जहां-जहां बाढ़ आई है, वहां-वहां हमारे जवानों ने बहुत अच्छा काम किया है… लगभग 2,900 लोगों को बाढ़ के अलग-अलग स्थानों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है… हम पूरे प्रदेश में सभी को सतर्क कर रहे हैं…’
#watch भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज हमने बाढ़ आपदा नियंत्रण होमगार्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे प्रदेश के बचाव केंद्र का रिव्यू किया है। पूरे प्रदेश में जहां-जहां बाढ़ आई है, वहां-वहां हमारे जवानों ने बहुत अच्छा काम किया है… लगभग 2,900 लोगों को… pic.twitter.com/ko8EtjQqX7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने 14 बार जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया. ये भी एक अजीब बात है कहां जवाहरलाल नेहरू को खींचना इसमें.’
#watch भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने 14 बार जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया। ये भी एक अजीब बात है कहां जवाहरलाल नेहरू को खींचना इसमें।” pic.twitter.com/YoPDqdKYR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: सिंधु जल संधि पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘… सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता… खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे…’
#watch दिल्ली: सिंधु जल संधि पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “… सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता… खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे…” pic.twitter.com/MyJU8oqhzV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘सिंधु जल संधि कई मायनों में एक अनूठा समझौता है. मैं दुनिया में ऐसे किसी भी समझौते के बारे में नहीं सोच सकता जहां किसी देश ने अपनी प्रमुख नदियों को उस नदी पर अधिकार के बिना दूसरे देश में बहने दिया हो. इसलिए यह एक असाधारण समझौता था और, जब हमने इसे स्थगित कर दिया है, तो इस घटना के इतिहास को याद करना महत्वपूर्ण है. कल मैंने लोगों को सुना, कुछ लोग इतिहास से असहज हैं. वे चाहते हैं कि ऐतिहासिक चीजों को भुला दिया जाए. शायद यह उन्हें शोभा नहीं देता, वे केवल कुछ चीजों को याद रखना पसंद करते हैं…’
#watch राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “सिंधु जल संधि कई मायनों में एक अनूठा समझौता है। मैं दुनिया में ऐसे किसी भी समझौते के बारे में नहीं सोच सकता जहां किसी देश ने अपनी प्रमुख नदियों को उस नदी पर अधिकार के बिना दूसरे देश में बहने… pic.twitter.com/MhykCHEpQf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने कहा- ‘…कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सारे तथ्यों और सेनाओं के ऐतिहासिक पराक्रम का सारा परिदृश्य देश और दुनिया के सामने रख दिया. विपक्ष पाकिस्तान से जो मुद्दे लेने की कोशिश कर रहा है उसका जवाब PM ने दिया…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने कहा, “…कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सारे तथ्यों और सेनाओं के ऐतिहासिक पराक्रम का सारा परिदृश्य देश और दुनिया के सामने रख दिया। विपक्ष पाकिस्तान से जो मुद्दे लेने की कोशिश कर रहा है उसका… pic.twitter.com/x2gYDIcaF5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: JDU सांसद संजय कुमार झा ने SIR मुद्दे पर कहा- ‘बिहार में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. यह पहले 2003 में भी किया गया था. यह पहली बार नहीं हुआ… वोटर लिस्ट को रिवाइज कराना और चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है… विपक्ष जानता है कि बिहार में चुनावों का क्या नतीजा होने वाला है…’
#watch दिल्ली: JDU सांसद संजय कुमार झा ने SIR मुद्दे पर कहा, “बिहार में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। यह पहले 2003 में भी किया गया था। यह पहली बार नहीं हुआ… वोटर लिस्ट को रिवाइज कराना और चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है… विपक्ष जानता है कि बिहार में चुनावों का क्या नतीजा… pic.twitter.com/IcuhTd3yZV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
TMC सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा- ‘TMC हमेशा से ही ऐसा करती आई है क्योंकि उन्हें पता है कि उनका वोट बैंक रोहिंग्या और बांग्लादेश से आए हुए मुसलमान हैं… मुझे लगता है कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि इससे पहले जब CPI(M) सत्ता में थी तब उन्होंने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे…’
#watch TMC सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, “TMC हमेशा से ही ऐसा करती आई है क्योंकि उन्हें पता है कि उनका वोट बैंक रोहिंग्या और बांग्लादेश से आए हुए मुसलमान… pic.twitter.com/LLM3OP4fAG
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ‘…मुझे ट्रंप की बात का कुछ पता नहीं है. मुझे अपने प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि किसी भी विदेश के नेता ने फोन नहीं किया. वहां के उपराष्ट्रपति का फोन आया था लेकिन 1 घंटा नहीं उठा पाए… मैं उसी बात को अटल मानता हूं. मैं ट्रंप पर क्या बयान बाजी करूं… मैं अपने नेता की बातों को सत्य मानता हूं, मैं उनका सच भारत में रह कर देख रहा हूं.’
#watch भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “…मुझे ट्रंप की बात का कुछ पता नहीं है। मुझे अपने प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि किसी भी विदेश के नेता ने फोन नहीं किया। वहां के उपराष्ट्रपति का फोन आया था लेकिन 1 घंटा नहीं उठा पाए… मैं उसी बात को अटल मानता हूं। मैं… https://t.co/6ID1RWk0St pic.twitter.com/UIs3mV1POP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- ‘हम चाहते हैं कि बिहार और बंगाल में वोटर लिस्ट की धांधली बंद हो. आधार कार्ड और अन्य कार्ड जिसके आधार पर पिछली बार वोट दिए गए थे, उन्हीं की अनुमति दी जाए… वोट काटने का काम बंद होना चाहिए.’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “हम चाहते हैं कि बिहार और बंगाल में वोटर लिस्ट की धांधली बंद हो। आधार कार्ड और अन्य कार्ड जिसके आधार पर पिछली बार वोट दिए गए थे, उन्हीं की अनुमति दी जाए… वोट काटने का काम बंद होना चाहिए।” pic.twitter.com/Fiih3SSAZ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी का कहना है- ‘…पिछले 6 महीनों में, विभिन्न राज्यों में, कई प्रवासी मजदूरों को भीड़ द्वारा परेशान किया गया, पीटा गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें हिरासत शिविरों में रखा… मेरे निर्वाचन क्षेत्र से उनमें से एक को बांग्लादेश भेज दिया गया है… भारतीय नागरिकों को पूरे भारत में स्वतंत्र रूप से घूमने का मौलिक अधिकार है… यह सही नहीं है और हमारे संविधान के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है…’
#watch | Congress MP Isha Khan Choudhury says, “…In the last 6 months, in different states, many migrant labourers have been harassed, beaten by mobs and also the police have arrested them and placed them in detention camps… One of them from my constituency has been sent to… pic.twitter.com/5y0LmCXaiV
— ANI (@ANI) July 30, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- ‘ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है… लगता है कि इन दोनों में से कोई एक सच नहीं बोल रहा है… हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट रूप से बताएं कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से इस संदर्भ में बात की थी?…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है… लगता है कि इन दोनों में से कोई एक सच नहीं बोल रहा है… हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट रूप से बताएं कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति… pic.twitter.com/eodaw4chyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘… लगातार यह बात कही जाती है कि सभी आतंकी पाकिस्तान से आते हैं. पाकिस्तान के पीछे चीन खड़ा है. क्या जब भी भारत पर आक्रमण होगा तो हमें इन्हीं परिस्थितियों से गुज़रना पड़ेगा? ये बड़े सवाल हैं जिनका जवाब सरकार को देना चाहिए.’
#watch दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “… लगातार यह बात कही जाती है कि सभी आतंकी पाकिस्तान से आते हैं। पाकिस्तान के पीछे चीन खड़ा है। क्या जब भी भारत पर आक्रमण होगा तो हमें इन्हीं परिस्थितियों से गुज़रना पड़ेगा? ये बड़े सवाल हैं जिनका जवाब सरकार को देना… pic.twitter.com/h1EBq0Slvs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- ‘SIR कोई पहली बार नहीं हो रहा है. ये 2003 में भी हुआ है… बहुत बार हुआ है. चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है. चुनाव आयोग इसका निर्णय करता है. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. किसी कोई दिक्कत है तो वे चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं…’
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “SIR कोई पहली बार नहीं हो रहा है। ये 2003 में भी हुआ है… बहुत बार हुआ है। चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है। चुनाव आयोग इसका निर्णय करता है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। किसी कोई दिक्कत है तो वे चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते… pic.twitter.com/a3dAfSHCRz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
सड़क हादसे में पटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा, आक्रोशित लोगों ने रोड पर की आगजनी
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ‘मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक 30 बार हो जाएगा… इनमें ये बोलने की हिम्मत नहीं है कि वे झूठ बोल रहा है. दाल में कुछ काला है. हमारी नीति रही है कि किसी तीसरे को हमारे बीच बोलने का हक नहीं है. आज भी हम नहीं मान सकते हैं. इन्होंने क्यों माना कैसे माना? ये देश को बताना चाहिए. 2 घंटे के भाषण में उन्होंने ट्रंप का नाम तक नहीं लिया.’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक 30 बार हो जाएगा… इनमें ये बोलने की हिम्मत नहीं है कि वे झूठ बोल रहा है। दाल में कुछ काला है। हमारी नीति रही है कि किसी तीसरे को हमारे बीच बोलने का हक नहीं है। आज भी हम नहीं मान… https://t.co/6ID1RWk0St pic.twitter.com/zoXLrCsfpL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: बिहार में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#watch दिल्ली: बिहार में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/nZbTXjHJl8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा- ‘कल हमने साफ़-साफ़ पूछा था कि ट्रंप ने झूठ बोला या नहीं? प्रधानमंत्री मोदी अप्रत्यक्ष रूप से इस मुद्दे पर आ गए… सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “कल हमने साफ़-साफ़ पूछा था कि ट्रंप ने झूठ बोला या नहीं? प्रधानमंत्री मोदी अप्रत्यक्ष रूप से इस मुद्दे पर आ गए… सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।” pic.twitter.com/iKB39ayXjA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘केरल की कुछ ननों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया. उन पर उन कामों का आरोप लगाया गया जो वे कर ही नहीं रही थीं. उनके साथ मारपीट की गई और फिर पुलिस उन्हें ले गई. हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमलों का विरोध कर रहे हैं… सरकार अपने प्रचार और जनसंपर्क के अलावा कोई कार्रवाई नहीं करती…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “केरल की कुछ ननों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। उन पर उन कामों का आरोप लगाया गया जो वे कर ही नहीं रही थीं। उनके साथ मारपीट की गई और फिर पुलिस उन्हें ले गई। हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमलों का विरोध कर रहे हैं…… https://t.co/E0Ptwl14LC pic.twitter.com/gt4OIXLs5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
गांधीनगर, गुजरात: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा- ‘गुजरात ATS ने अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. कल गुजरात ATS को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. बेंगलुरु की एक अत्यधिक कट्टरपंथी महिला आंतकवादी है. वे ऑनलाइन आतंकवादी मॉडल पर काम करती हैं. उसके विभिन्न उपकरणों से पाकिस्तानी संपर्क भी मिले हैं. गुजरात ATS की सक्रिय पुलिसिंग के माध्यम से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया हैं. मैं गुजरात ATS का अभिनंदन करता हूं.’
#watch गांधीनगर, गुजरात: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “गुजरात ATS ने अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कल गुजरात ATS को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। बेंगलुरु की एक अत्यधिक कट्टरपंथी महिला आंतकवादी है। वे ऑनलाइन आतंकवादी मॉडल पर काम करती… pic.twitter.com/PWlrc8rAKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘… यह 5 दिसंबर 1971 की चिट्ठी है जो श्रीमति इंदिरा गांधी जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन को लिखा था. उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा था कि हमारी सरकार खतरे में है और भारत युद्धविराम चाहता है तो आप पाकिस्तान को मनाइए… 1971 का पूरा इतिहास इस चिट्ठी में है… कांग्रेस ने इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की थी… मैंने स्पीकर साहब को कहा है कि इस पर कार्रवाई कीजिए…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “… यह 5 दिसंबर 1971 की चिट्ठी है जो श्रीमति इंदिरा गांधी जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन को लिखा था। उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा था कि हमारी सरकार खतरे में है और भारत युद्धविराम चाहता है तो आप पाकिस्तान को मनाइए… 1971 का… pic.twitter.com/Cx90oUazbU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा, हिबी ईडन, केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस सांसदों ने तस्करी और धर्म परिवर्तन के आरोप में छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#watch | Delhi | Congress MPs, including Priyanka Vadra, Hibi Eden, KC Venugopal and others, protest outside the Parliament against the BJP government over the arrest of two Kerala nuns in Chhattisgarh on charges of trafficking and religious conversion pic.twitter.com/kRDACujEti
— ANI (@ANI) July 30, 2025
जम्मू-कश्मीर: SDRF गांदरबल और SDRF सब कंपोनेंट गुंड द्वारा सिंध नदी के कुल्लन में एक संयुक्त खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है, जहां ITBP के जवानों को ले जा रही एक बस कुल्लन पुल से सिंध नदी में गिर गई थी, जिसमें कुछ हथियार गायब हैं. अब तक 3 हथियार बरामद किए गए हैं और अभियान अभी भी जारी है.
#watch जम्मू-कश्मीर: SDRF गांदरबल और SDRF सब कंपोनेंट गुंड द्वारा सिंध नदी के कुल्लन में एक संयुक्त खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है, जहां ITBP के जवानों को ले जा रही एक बस कुल्लन पुल से सिंध नदी में गिर गई थी, जिसमें कुछ हथियार गायब हैं। अब तक 3 हथियार बरामद किए गए हैं और… pic.twitter.com/BYFfpbqYvP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
कुरूक्षेत्र, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संगमेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#watch कुरूक्षेत्र, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संगमेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/e5rLba73T5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
अहमदाबाद | गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से समा परवीन (30) नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो अल-कायदा से जुड़ी थी. इससे पहले तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था: सुनील जोशी, डीआईजी, गुजरात एटीएस
पुंछ, जम्मू-कश्मीर | पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. गोलीबारी हुई; अभियान जारी: भारतीय सेना
ऑपरेशन शिवशक्ति | भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. तीन हथियार बरामद किए गए हैं. खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली समन्वित और समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा. ऑपरेशन जारी है: व्हाइट नाइट कोर
#update | Operation Shivshakti | Indian Army eliminated two terrorists attempting to infiltrate across the Line of Control. Swift action and accurate firepower thwarted the nefarious designs. Three weapons have been recovered. Synergistic and synchronised intelligence inputs from… https://t.co/lMfNU7rGQh pic.twitter.com/JbwM8YnrMM
— ANI (@ANI) July 30, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘… प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक-एक चीज का खुलासा किया था… प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत स्पष्ट कहा था कि दुनिया के किसी नेता ने भारत-पाकिस्तान के मामले में हस्तक्षेप नहीं किया था…’ उन्होंने आगे कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय भारत की तीनों सेनाओं को दिया था… उन्होंने कहा था कि भारतीय सेनाओं ने वह काम करके दिखाया है जो काम विश्व की कोई और सेना नहीं कर सकती है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, “… प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक-एक चीज का खुलासा किया था… प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत स्पष्ट कहा था कि दुनिया के किसी नेता ने भारत-पाकिस्तान के मामले में हस्तक्षेप नहीं… pic.twitter.com/Tgekn4MXwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा- ‘ऐसा लग रहा है जैसे हमारे देश के नेतृत्व ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटने टेक दिए हैं. उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि वे कह सकें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं… डोनाल्ड ट्रंप ने कल कहा था कि भारत अमेरिका से आने वाले सामानों पर काफी टैरिफ लगाता है इसलिए अमेरिका भी कम से कम 20% टैरिफ लगाएगा… भारत सरकार को इस संबंध में कड़ा कदम उठाने की जरूरत है.’
#watch दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे हमारे देश के नेतृत्व ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटने टेक दिए हैं। उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि वे कह सकें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं…… pic.twitter.com/k2dyh0MWjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप | हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट के लिए सुनामी निगरानी लागू है. जापान भी खतरे में है: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
Due to a massive earthquake that occurred in the Pacific Ocean, a Tsunami Warning is in effect for those living in Hawaii. A Tsunami Watch is in effect for Alaska and the Pacific Coast of the United States. Japan is also in the way. Please visit https://t.co/wdFzeu1I0h for the…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 30, 2025
संसद का मानसून सत्र | कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ‘दिल्ली में चल रहे बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान’ के मामले पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
Monsoon Session of the Parliament | Congress MP Manickam Tagore gives an Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the matter of “ongoing mass demolition drives in Delhi” pic.twitter.com/SRe4t3ZTOT
— ANI (@ANI) July 30, 2025
