Vistaar NEWS

‘भारतीय सेना वहीं मारती है, जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है’, संसद में बोले अनुराग ठाकुर- भारत डोजियर नहीं डोज देता है

Anurag Thakur, BJP MP in Lok Sabha

लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर

Parliament Monsoon Session LIVE: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की बहस के दौरान जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विपक्ष, खासकर यूपीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए के शासनकाल में देश में आतंकवाद को पनपने दिया गया. ललन सिंह ने कहा- ‘जब यूपीए सरकार थी, तब देशभर में आतंकी हमले होते थे. 26/11 के मुंबई हमले में आतंकियों ने शहर पर कब्जा कर लिया था, आपने क्या किया?’ उन्होंने दावा किया कि मौजूदा एनडीए सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाई, जिसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर है, जिसमें 6-7 मई 2025 को 22 मिनट में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि यह ऑपरेशन किसी के दबाव में नहीं रुका. यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में मई 2025 में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में था, जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन की सफलता में संसाधन प्रबंधन (लॉजिस्टिक्स) निर्णायक रहा. उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध केवल हथियारों से नहीं, बल्कि समयबद्ध संसाधन प्रबंधन से जीते जाते हैं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया.

चर्चा में उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम मध्यस्थता के दावों का खंडन किया है. लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होनी है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और अन्य भाजपा सांसदों ने हिस्सा लिया है. विपक्ष, खासकर कांग्रेस, ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले एक तीखा बयान दिया है. उन्होंने रामायण का उल्लेख करते हुए कहा- ‘जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा को पार किया, तो आतंकी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा.’ इस बयान से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत के लिए गौरव का विषय बताया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

विनय कुशवाहा

भारत डोजियर नहीं डोज देता है- अनुराग ठाकुर

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “अब तक जितने भी विपक्षी सांसदों ने यहां बात की है, उनमें से एक भी सांसद ने खड़े होकर यह नहीं कहा कि इस आतंकी हमले में लोगों से उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा गया, उनकी पैंट उतारी गई और फिर उन्हें मार दिया गया। मुझे बताइए कि विपक्षी सांसदों को ऐसा कहने में क्या दर्द था? जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे, तब कोई तालियां नहीं बज रही थीं, कोई मेज नहीं थपथपा रहा था. ”

उन्होंने आगे कहा कि ये भारत का न्‍यू नार्मल बताया. उन्‍होंने कहा, अब भारत आतंक‍ियों को सबूत नहीं ताबूत भेजता है. भारतीय सेना आतंक‍ियों को वहीं मारती है, जहां सबसे ज्‍यादा दर्द होता है.

विनय कुशवाहा

विपक्ष पूरी ताकत से नरेंद्र मोदी सरकार के साथ खड़ा है- सुप्रिया सुले

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान NCP (शरदचंद्र गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं तेजस्वी सूर्या को बताना चाहूंगी और इसे रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी, उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने कभी रक्षा बलों को प्रोत्साहित नहीं किया और हमने कभी कुछ नहीं किया. यह पहली बार है जब भारत ने अपने सशस्त्र बलों में असाधारण प्रदर्शन किया है. उन्होंने न केवल हजारों-लाखों भारतीय बल और सेनाओं और उनके परिवारों का अपमान किया है जो आपके और मेरे सुरक्षित रहने के लिए खड़े रहे हैं. मैं उनके द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताती हूं. तेजस्वी सूर्या, अगर आपने इतिहास नहीं पढ़ा है, तो इसे पढ़ें. जब देश की बात आती है, तो देश पहले आता है, फिर राज्य, फिर पार्टी, फिर परिवार. जब हमें किरेन रिजिजू का फोन आया, तो उन्होंने मुझे फोन पर बस इतना कहा कि सुप्रिया, आपको देश के लिए 10 दिन देने होंगे. यह प्रधानमंत्री की महानता थी कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए विपक्षी नेताओं पर विश्वास दिखाया. सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी सरकार के साथ खड़ा रहेगा.”


विनय कुशवाहा

'पहलगाम से ज्यादा फिलिस्तीन के लिए दुख होता है'

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “यह नया भारत वह है, जो गौतम बुद्ध और महावीर जी के दिखाए शांति के मार्ग पर चलता है, लेकिन अगर राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित की बात हो, तो यह भगवान श्री राम के धनुष और श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र को उठाना भी जानता है…दुर्भाग्य की बात यह है कि आज भी हमारे देश में ऐसे लोग हैं जिन्हें पहलगाम से ज़्यादा फिलिस्तीन के लिए दुख होता है क्योंकि इससे उनकी राजनीति को कोई फायदा नहीं होता.”

Kamal Tiwari

ट्रंप-मोदी के बीच नहीं हुई बात- बोले जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, “22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई…”

Kamal Tiwari

विपक्ष पर भड़के अमित शाह

Kamal Tiwari

शशि थरूर को बोलने नहीं दिया गया- बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, “अगर आप (कांग्रेस) खुली छूट देते। तो आपके कई नेता बहुत अच्छा बोलते हैं। मेरे दोस्त शशि थरूर बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन उनका नेतृत्व उन्हें पार्टी की तरफ से बोलने की इजाज़त नहीं देता। लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्हें देश के हित में बोलने से कोई नहीं रोक सका…”

Kamal Tiwari

हुड्डा ने विदेश नीति पर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद हुड्डा ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आप ये तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि अमेरिका से हाथ मिलाना है या आंख दिखाना है. या तो डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ या मैकडोनाल्ड को बंद कराओ.

Kamal Tiwari

ऑपरेशन सिंदूर हुआ क्यों?- अरविंद सावंत

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रत्रा मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा भाषण पर शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने कहा, “…हम सेना को प्रणाम करते हैं लेकिन ऑपरेशन सिंदूर हुआ क्यों? पहलगाम हमले के बाद ही तो ऑपरेशन सिंदूर किया गया… ऑपरेशन सिंदूर जवानों का शौर्य है, आपका(केंद्र सरकार) नहीं. हम जवानों की सराहना करते हैं… इतना सब होने के बावजूद आपको आज तक आतंकवादी नहीं मिले…”

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर लोकसभा में विशेष चर्चा चल रही है.

निधि तिवारी

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- ‘पीएम मोदी, आप एक बार अपने ‘एक्स’ हैंडल पर यह क्यों नहीं पोस्ट कर सकते थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कुछ भी कहा वह गलत है… जैसे ही आप अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़े होते हैं, आपकी ऊंचाई 5 फीट कम हो जाती है और आपकी छाती 56 इंच से घटकर 36 इंच हो जाती है. आप अमेरिकी राष्ट्रपति से इतना डरते क्यों हैं?’

निधि तिवारी

दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा- ‘दो चीज़ों में फर्क करने की जरूरत है-जहां तक आतंकवाद का सवाल है उसमें पूरा देश एक है… दूसरी बात ये जो सैनिकी कार्रवाई (7 मई और 10 मई के बीच) हुई थी उसका कितना प्रभाव पड़ा है-पाकिस्तान प्रोत्साहित आतंक को रोकने के लिए, इसके ऊपर गंभीर चर्चा करने की जरूरत है.’

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- ‘पहलगाम हमले को 100 दिन हो गए हैं, लेकिन यह सरकार उन 5 आतंकवादियों को पकड़ नहीं पाई है… आज आपके पास ड्रोन, पेगासस, सैटेलाइट, CRPF, BSF, CISF हैं… लेकिन फिर भी आप उन्हें पकड़ नहीं पा रहे हैं… बैसरन जहां हमला हुआ था, वहां एम्बुलेंस को पहुंचने में लगभग 1 घंटा लगा. सेना पैदल आई थी. मैं वो दृश्य नहीं भूल सकता जब एक माँ और उसकी बेटी ने एक भारतीय सैनिक को देखा, वे रोने लगीं. उन्हें लगा कि बैसरन में लोगों को मारने वाला सैनिक की वर्दी पहने आतंकवादी उनका इंतज़ार कर रहा है. उस सैनिक को कहना पड़ा कि वह एक भारतीय है, और आप सुरक्षित हैं… वहाँ के लोगों में इस तरह का आतंक था. राजनाथ जी, आपको इस आतंक पर एक शब्द बोलना चाहिए था…’

निधि तिवारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निधि तिवारी

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- ‘…हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए. हमें यह बात न केवल जनता को, बल्कि अपने जवानों को भी बतानी होगी, क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है…’

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- ‘राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कभी यह उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला… राष्ट्र के हित में ये सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है.’

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- ‘राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कभी उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला… राष्ट्र के हित में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है.’

निधि तिवारी

हम आतंकवाद को उसके हर रूप और स्वरूप में पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस संदर्भ में हमें एक महत्वपूर्ण बात समझनी होगी. Pakistan Sponsored Terrorism is Not Random Madness. There is a method in this madness. यह एक सुनियोजित रणनीति हैं. यह एक “fundamental rage” हैं: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का ही प्रतीक था जिसमें हमने दिखा दिया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा, तो भारत चुप नहीं बैठेगा. भारत की आत्मरक्षा के लिए हमारा राजनीतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दवाब के काम करेगा. हमारी Missiles, Physical सीमाएं लाघेंगी और हमारे वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ेगें: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

आर्थिक उन्नति के साथ-साथ भारत के रक्षा क्षेत्र में 2014 से उल्लेखनीय परिवर्तन आया है. आज का भारत, रक्षा क्षेत्र में, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज हम हर दृष्टि से समर्थ भी हैं और सक्षम भी: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

अब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और हमारी सरकार का Stand बिल्कुल Clear है कि Terrorism और Talks साथ नहीं चल सकते हैं. क्योंकि सभ्य मुल्कों के बीच बातचीत होती है, लोकतांत्रिक देशों में बातचीत होती है. पर एक ऐसा देश जिसके वजूद में लोकतंत्र का एक कतरा भी न हो और सिर्फ Religious Fanaticism, Terrorism और Hatred Against India हो, उसके साथ संवाद किया ही नहीं जा सकता है. क्योंकि Terrorism की भाषा खून, डर और नफरत है, संवाद नहीं. गोलियों की आवाज़ में संवाद की आवाज दब जाती है. जहां खून बहता है, वहां बातचीत की गुंजाइश ही नहीं बचती: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति जगजाहिर है. जिस देश ने आतंक को अपनी विदेश नीति का औज़ार बना लिया हो, वह अंततः अपने ही जाल में फंस जाता है. पाकिस्तान की नीति और चरित्र को लेकर कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए. यह एक ऐसा देश है, जो वैश्विक आतंकवाद की नर्सरी है और उन्होंने इसको अपनी state policy का आधार बनाया हुआ है: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान में सरकार आतंकवादियों के लिए State Funeral का इंतज़ाम करती है, और सैन्य अधिकारी भी आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होते हैं. यह वही देश है, जो सीमा पर सैनिकों से लड़ने का साहस नहीं जुटा पाता, इसलिए निर्दोष नागरिकों, बच्चों और तीर्थयात्रियों को आतंकवाद का निशाना बनाता है: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

हम अगर शांति की आशा के लिए हाथ बढ़ाना जानते हैं तो अशान्ति फैलाने वाले हाथों को उखाड़ना भी जानते हैँ. अगर शांति के प्रयास करना जानते हैं तो, दुष्टों को जो भाषा समझ में आए उसी भाषा में समझाना भी जानते हैं. शठे शाठ्यम समाचरेत् अर्थात दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिये: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

पाकिस्तान की सेना और ISI आतंकवाद को एक proxy war के रूप में इस्तेमाल करती हैं, और उसके सहारे वे भारत कोdestabilise करने का सपना देखते हैं. मैं लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर यह बात कह रहा हूं, कि भारत को Thousand Cuts देने का सपना पालने वालों को नींद से जाग जाना चाहिए. यह मोदीजी के नेतृत्व वाला नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

पाकिस्तान जैसा देश जो Size, सामर्थ्य, शक्ति और समृद्धि में हमारे आस-पास भी नहीं है उस मुल्क से कैसा मुकाबला? जो मुल्क अपने अस्तित्व के लिए दूसरों पर आश्रित हो, उससे मुकाबले का मतलब है अपना स्तर कम करना. हमारी नीति है, आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना. हमारा पाकिस्तान विरोध उनकी आतंकवाद की नीति के कारण है: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य में गैरकानूनी धर्मांतरण के खिलाफ कानून को और सख्त बनाने के निर्देश दिए हैं. एक बैठक में, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने के किसी भी प्रयास को सख्ती से रोका जाना चाहिए. ऑपरेशन कालनेमि की निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर एसआईटी का गठन किया जाएगा: CMO

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर का Overall politico-military objective यह था, कि आतंकवाद के रूप में प्राक्सी वार लड़ रहे Pakistan को सज़ा दी जाए. इसी वजह से Armed Forces को पूरी स्वतंत्रता दी गई थी, कि वो अपने targets खुद चुनें और करारा जवाब दें. इस ऑपरेशन का उद्देश्य, कभी भी युद्ध छेड़ना नहीं था बल्कि force के demonstrative use से, adversary को झुकने के लिए मजबूर करना था: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

10 May की सुबह, जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की multiple airfields पर करारा प्रहार किया तो पाकिस्तान ने हार मान ली और hostilities रोकने की पेशकश की. यह पेशकश इस caveat के साथ स्वीकार की गई कि यह Operation केवल pause किया गया है. अगर Pakistan की ओर से भविष्य में कोई भी misadventure हुआ, तो यह Operation दोबारा शुरू किया जाएगा: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

भारतीय वायुसेना के जबरदस्त हमलों, नियंत्रण रेखा पर थल सेना की मजबूत जवाबी कार्रवाई और नौसेना के हमलों के डर ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया. और पाकिस्तान की यह हार उनकी एक सामान्य विफलता नहीं थी, बल्कि यह उसके सैन्य बल और मनोबल दोनों की हार थी: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

10 मई को पाकिस्तान केDGMO ने भारत के DGMO से संपर्क किया और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की अपील की. मैं सदन में यह बात फिर से दुहराना चाहूंगा कि पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से संपर्क किया और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की अपील की. 12 मई को दोनों देशों के DGMO के बीच औपचारिक संवाद हुआ और दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाइयों पर विराम लगाने का निर्णय लिया: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर Tri services coordination का शानदार उदाहरण बना। जब भारतीय वायुसेना ने आसमान से हमले किए, हमारी थल सेना ने जमीन पर मोर्चा संभाले रखा। हमारे जवान नियंत्रण रेखा पर पूरी ताकत से डटे रहे और पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

मुझे यह कहते हुए गौरव का अनुभव हो रहा है कि हमारेAir Defence system, Counter-Drone system और electronic equipments ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पाकिस्तान हमारे किसी भी target को हिट नहीं कर पाया और हमारे किसी भी important asset को नुकसान नहीं हुआ. हमारी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और हर हमले को रोका गया. मैं इसके लिए भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की जम कर सराहना करता हूं, जिन्होंने दुश्मन के हर मंसूबे पर पानी फेर दिया: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

हमारी कार्रवाई पूरी तरह से self-defence में थी, यह न तो provocative (प्रोवोकेटिव) थी और न ही expansionist थी. फिर भी 10 मई 2025 को रात लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत के ऊपर मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट और अन्य Long range weapons का इस्तेमाल किया. इसके साथ-साथ उन्होंने electronic warfare से जुड़ी technologies का भी सहारा लिया गया: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

हमारी सेनाओं द्वारा की गई, well Co-ordinated strikes ने, 9 terrorist infrastructure targets को precision के साथ hit किया. इस सैन्य कार्रवाई में एक अनुमान के अनुसार करीब सौ से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से संबंधित थे. ये वही आतंकी संगठन हैं, जिन्हें पाकिस्तान की सेना और ISI का खुला समर्थन प्राप्त है: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया. हमारे पास कई विकल्प थे. लेकिन हमने उस विकल्प को चुना जिसमें, आतंकवादियों और उनके ठिकानों को अधिकतम नुकसान पहुँचे और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति न हो: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

6 और 7 मई 2025 को, भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. वह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, उसकी अस्मिता, देश के नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का एक effective और decisive demonstration था: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

अध्यक्ष महोदय, सबसे पहले मैं इस सदन के माध्यम से, देश के उन वीर सपूतों को, उन बहादुर सैनिकों को नमन करता हूँ, जो इस राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए सदैव तैयार और तत्पर रहते हैं. साथ ही, मैं उन सैनिकों की स्मृति को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने भारत की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. मैं पूरे देश की तरफ से सेनाओं के सभी जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ: रक्षा मंत्री

निधि तिवारी

राज्यसभा की कार्यवाही 29 जुलाई सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: लश्कर कमांडर मूसा के लिडवास एनकाउंटर में मारे जाने की खबर, सुरक्षा बलों ने लिडवास में ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकी मार गिराए गए

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर कहा- ‘क्या राहुल गांधी जानते हैं कि SIR क्या है?… जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21 से 18 साल के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया था, तब उन्होंने विशेष संशोधन की बात कही थी… उन्हें कानून नहीं पता… जिनके नाम कटे हैं उन्हें 1 अगस्त से 1 सितंबर तक अपना आवेदन जमा करने का अधिकार है. अभी फाइनल प्रिंट नहीं आया है. चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट नहीं आई है. 1 सितंबर के बाद वोटर लिस्ट जारी होगी… यह चुनाव बांग्लादेश के नहीं, बल्कि भारत के नागरिकों के वोटर कार्ड पर होगा. ये बांग्लादेशी नागरिकों को यहां वोटर बनाना चाहते हैं. ये मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं… आज एक मौलाना अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कुछ कहता है, लेकिन इन लोगों में मुसलमानों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है…’

निधि तिवारी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करने का आग्रह किया. विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में अपनी मांगें उठाने के बाद, अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. उन्होंने कहा- ‘मैं आपसे (विपक्षी सांसदों से) अनुरोध करता हूं कि आप सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने दें.’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- ‘आज लोकसभा में विपक्ष का जो रवैया रहा वह स्पष्ट इस निष्कर्ष को साबित करता है कि कांग्रेस पार्टी और उनके मित्र विपक्षी दल, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर और हमारे जवानों और सेना बलों ने जो भारत का गौरव बढ़ाया उस पर चर्चा करने से भाग रहे हैं. यह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है और नकारात्मक मानसिकता का एक प्रमाण है. वे (विपक्ष) देश और देश की जनता की भावनाओं के साथ नहीं खड़े हैं. आज बहुत महत्वपूर्ण बहस थी… अंतिम समय पर राहुल गांधी भी सदन में नहीं आए. उनके लोग तितर-बितर थे. विपक्ष ने सदन को चलाने नहीं दिया… विपक्ष अभी तक देश के सेना बलों की वीरता के ऊपर गर्व नहीं कर पा रहा है… इसके लिए भारत की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- ‘लोकतांत्रिक परंपराओं में स्पीकर ने बुलाकर तय किया कि सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे. 16 घंटे का समय तय हो गया कौन-कौन बोलेगा सबका नाम आ गया. इसके बाद आज SIR पर चर्चा करने का क्या औचित्य है? सदन का एक पूरा हफ्ता बर्बाद हो गया. आज SIR पर इनको क्या चर्चा करनी है. अभी तक अंतिम सूची भी नहीं आई है. हर बार किसी का नाम जुड़ता है किसी का कटता है. उसे आपत्ति दर्ज कराने का पूरा समय मिलेगा… इस देश में वोट देने का अधिकार केवल भारत के नागरिक को है… ये किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं? इससे साफ है कि ये बांग्लादेशी लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं.’

निधि तिवारी

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे पुनः शुरू होने के लिए स्थगित

निधि तिवारी

दिल्ली: सपा सांसद इकरा हसन ने सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर कहा- ‘एक महिला जनप्रतिनिधि, सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है… ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए, ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं. इन्हें किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- ‘आप(सत्ता पक्ष) सुनने को तैयार नहीं हैं, आप कोई बात सुनने को तैयार नहीं होते. आपने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी, हम तो चाहते हैं कि सदन चले और सदन में तमाम विषयों को तरीके से उठाया जाए.’

निधि तिवारी

जम्मू: लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा होने पर कहा- ‘जब ऐसे ऑपरेशन होते हैं, तो उस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए… हमारी सेना ने बहुत अच्छा काम किया है और पाकिस्तान जैसे देश को सबक सिखाया है… इसपर सवाल उठाना, सेना पर सवाल उठाना है. इस तरह की राजनीति देश के लिए सही नहीं है.’

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले 1 बजे तक लोकसभा स्थगित होने के बाद कहा- ‘अगर मैं बोलूंगा तो यह अंदर (सदन में) होगा… मुझे इसकी (लोकसभा के स्थगन की) जानकारी है… मेरा मौका अंदर है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘सदन में सब तैयार थे, सभी दलों का मत था कि आज ऑपरेशन सिंदूर पर 12.15 बजे चर्चा शुरू होनी थी, उससे 10 मिनट पहले विपक्षी दलों ने एक नया मुद्दा उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले सरकार एक लाइन ऑफ़ कमिटमेंट दे कि इसके बाद SIR पर चर्चा होगी, संसद ऐसे नहीं चलती. सदन में एक-दूसरे की बात सुनकर और फिर BAC(बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) की बैठक करके फैसला लिया जाता है, जब ये तय हुआ था कि आज सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे और 16 घंटे का समय दिया गया था, तो अचानक चर्चा से 10 मिनट पहले शर्तें लाना ठीक नहीं है. कांग्रेस और विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से क्यों भाग रहे हैं?’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक लगातार 8 साल 4 महीने और 10 दिन तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत के 8 साल 127 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ा: CMO





निधि तिवारी

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा- ‘आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा होगी जिसमें हम भी हिस्सा लेंगे. हम आज सबकी बात सुनने के लिए उत्सुक हैं.’

निधि तिवारी

सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नई सूची पर अंतरिम रोक लगाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी है.

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की अगली सुनवाई अगले सोमवार के लिए निर्धारित की है.

न्यायालय पश्चिम बंगाल सरकार की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नई सूची पर अंतरिम रोक लगाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई थी.

निधि तिवारी

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी, सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित की गई. अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- ‘पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आ जाते हैं. अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीट पर बैठ जाएं. क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं? क्या मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए?’

निधि तिवारी

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए आवंटित कुल 16 घंटों में से कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय आवंटित किया गया है, जिसके दौरान राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदन में बहस की शुरुआत करेंगे.

निधि तिवारी

पटना, बिहार: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया.

निधि तिवारी

दिल्ली: सपा सांसद डिंपल यादव ने उनके खिलाफ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी को लेकर NDA नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा- ‘…अच्छा होता यदि वे लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा के नेता और बड़े-बड़े मंत्रियों ने मंच से हमारे सेना के अफसरों के लिए जिस तरह की बयानबाजी की, अगर उनके खिलाफ वे(NDA नेता) खड़े दिखाई देते तो ज्यादा अच्छा होता.’

निधि तिवारी

दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,’ पर कहा- ‘पी चिदंबरम क्या कह रहे हैं ये वही जानें. सरकार का बयान है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे और पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है… भारत में सभी आतंकवादी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है. मैं यह नहीं कह सकता कि चिदंबरम की जानकारी का स्रोत क्या है…’

निधि तिवारी

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मौनव्रत, मौनव्रत…

निधि तिवारी

दिल्ली: सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा- टजिस तरीके से एक महिला सांसद को सांप्रदायिकता के आधार पर बदनाम किया गया. ये बिल्कुल गलत है. इसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं. पार्टी की कोई भी विचारधारा हो लेकिन महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए. सबसे ज्यादा शर्म की बात है कि अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति को बचाने के लिए अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई… सपा की पूरी की पूरी राजनीति तुष्टिकरण की है. अपने नेता के लिए आवाज उठाने पर अगर इनका वोटबैंक खराब होगा तो ये अपने नेता के लिए भी आवाज उठाने को तैयार नहीं है.’

निधि तिवारी

विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित.


निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे; लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी.

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा- ‘भाजपा महिला सम्मान की पूरी परवाह करती है लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि जिस महिला के साथ हुए अपमान के खिलाफ हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वह एक मुख्य विपक्षी दल के नेता की पत्नी हैं और एक सांसद भी हैं, एक मौलाना अखिलेश यादव की पत्नी के बारे में कुछ कहे और वे इसे सहन कर लें, यह तुष्टिकरण की राजनीति है… आज समाजवादी पार्टी और पूरा विपक्ष इस पर चुप है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर कोई मामूली एक्शन नहीं है, ये बदलते भारत का प्रतीक है. जब ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा सदन में शुरू हो रही है तो मेरी विपक्षी दलों से दरख्वास्त है कि कोई भी ऐसी भाषा ना बोलें जिससे भारत की छवि या सेना के मनोबल पर आंच आए. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष ऐसा कुछ ना बोले जिससे पाकिस्तान और भारत विरोधी ताकतों को बल मिलता है. कांग्रेस पहले बहुत बार पाकिस्तान की भाषा बोल चुकी है. सदन में पाकिस्तान से तालमेल की भाषा बिल्कुल ना बोले.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,’ पर कहा- ‘क्योंकि उन्होंने यह बात रखी है तो निश्यच ही वह आपको और जानकारी दे पाएंगे.’

निधि तिवारी

दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा- टऑपरेशन सिंदूर में फौज के साहस, पराक्रम को हम बधाई देते हैं, अगर उन्हें और मौका मिलता तो शायद वे PoK भी ले लेते. जहां तक पहलगाम का सवाल है तो पहलगाम से पहले भी एक घटना हुई जिसकी जानकारी जनता को नहीं मिली है… आखिर भाजपा सरकार में आतंकवाद और आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं? और पहलगाम की घटना के आतंकी कहां हैं?…’ पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर कि ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,’ पर उन्होंने कहा- ‘…कांग्रेस भी दिल्ली की सरकार में रही है. वे पूछ सकते हैं, उनके स्रोत होंगे, उन्हें जानकारी होगी.’

निधि तिवारी

दिल्ली: NDA सांसदों ने एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा- ‘…पहले ही दिन, चाहे वह लोकसभा हो या राज्यसभा, हमने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. यह देश की अस्मिता का मामला है… प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह एक विराम है. किसी भी प्रकार का आतंकवाद, चाहे वह सीमा पार से हो या देश के भीतर, युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और हम उसके अनुसार ही जवाबी कार्रवाई करेंगे.’

निधि तिवारी

खड़गपुर, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष ने संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा- 'बहुत अच्छा है, हमारी सेना के पराक्रम की कहानी, हमारी सेना, हमारी तकनीक कहां तक पहुंच गई है, हमने पाकिस्तान को कैसे तबाह किया, ये सारे मुद्दे सामने आने चाहिए. विपक्षी नेता जिन्होंने बार-बार देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की… उन्हें जवाब मिलेगा. देश की जनता को सेना के बलिदान की सारी जानकारी होगी.'

निधि तिवारी

हरिद्वार, उत्तराखंड: सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की.

निधि तिवारी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या IG रेंज प्रवीण कुमार ने कहा- ‘विश्व प्रसिद्ध मणि पर्वत मेला शुरू हो गया है, दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. लगातार शोभायात्राएं हैं, उत्सव मूर्तियों का आगमन जारी है. पुलिस बल तैनात है. हम सक्रिय हैं. भीड़ प्रबंधन के सभी इंतजाम किए गए हैं. यातायात डायवर्जन योजना भी सुचारू है.’

निधि तिवारी

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर कामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की.

निधि तिवारी

संसद का मानसून सत्र | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर करीब 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version