Mankirat Aulakh: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मनकीरत औलख (Punjabi Singer Mankirat Aulakh) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को निशाना बनाने की बात कही गई है. धमकी भरे मैसेज में पंजाबी में लिखा गया- ‘तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या तेरा बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. बेटा, तेरा नंबर लगाना है.’
धमकी वाले मैसेज में यह भी कहा गया कि यह कोई मजाक नहीं है और सिंगर को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मनकीरत औलख ने इस मामले में मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी इस मामले पर खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं. गौरतलब है कि मनकीरत को पहले भी गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप से धमकियां मिल चुकी हैं, और उन्हें पहले से ही पुलिस सुरक्षा प्राप्त है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज, 21 अगस्त को दोपहर 1:41 बजे (IST) रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा के पास था. इस हल्के भूकंप के कारण फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में थोड़ी दहशत देखी गई. जम्मू-कश्मीर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है, और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है.
लोकसभा में विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. यह घटना संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन हुई. विपक्षी सांसदों ने बिहार SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन किया. सत्र के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से बच रही है.
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन के भीतर और बाहर विरोध प्रदर्शन किए, जिसमें तख्तियां लहराना और वेल में आकर नारेबाजी शामिल थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से शांति बनाए रखने और सदन की गरिमा का सम्मान करने की अपील की, लेकिन हंगामा नहीं थमने पर कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा-नेर मार्ग के पास बुधवार शाम को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दारव्हा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भर गया था, जिसमें चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई. यह घटना वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेलवे परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
मथुरा, उत्तर प्रदेश: DM चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया- ‘मथुरा जनपद में 95 किलोमीटर का क्षेत्र यमुना नदी के बहाव क्षेत्र में आता है. पांच दिन पहले ताजेवाला बैराज से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसका प्रभाव इस समय मथुरा में चरम पर है… दो से तीन गांव ऐसे हैं जिनके चारों ओर पानी भर गया है… गांवों में राहत सामग्री बांटी जा रही है और खाद्यान दिया जा रहा है… ग्रामीणों को चारा उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए गए हैं… यद्यपि आज से जलस्तर कम होना शुरू हो जाएगा लेकिन फिर भी हमारा पूरा प्रयास है कि किसी को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. जो फसलें प्रभावित हो रही हैं उसका सर्वे करवाया जा रहा है और जो क्षति हुई है वह क्षति पूर्ति किसानों को की जाएगी. अच्छी बात यह है कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है… पूरी टीम काम पर लगी है और मुझे विश्वास है कि आज से जलस्तर में कमी आएगी…’
#watch | मथुरा, उत्तर प्रदेश: DM चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, “मथुरा जनपद में 95 किलोमीटर का क्षेत्र यमुना नदी के बहाव क्षेत्र में आता है। पांच दिन पहले ताजेवाला बैराज से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसका प्रभाव इस समय मथुरा में चरम पर है… दो से तीन गांव ऐसे हैं जिनके चारों… pic.twitter.com/yAaCI1V9QG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
अलीगढ़ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि और तीसरे हिंदू गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा- ‘हिंदू गौरव दिवस के अवसर पर श्रद्धेय कल्याण सिंह जी को नमन करते हुए मैं आज के इस अवसर पर प्रदेश की जनता की ओर से हर राम भक्त की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार और जनता की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं… उन्होंने एक शिक्षक के रूप में और भारतीय जनता पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने आपको भारत की राष्ट्रीयता के लिए समर्पित किया और जिस भी क्षेत्र में श्रद्धेय बाबू जी को काम करने का मौका मिला उन्होंने अपने आदर्शों की एक छाप छोड़ी…’
#watch अलीगढ़ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि और तीसरे हिंदू गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
उन्होंने कहा, “हिंदू गौरव दिवस के अवसर पर श्रद्धेय कल्याण सिंह जी को नमन करते हुए मैं आज के इस अवसर पर प्रदेश की जनता… pic.twitter.com/0WgHQpaiao
दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दरों के युक्तिकरण पर GoM की बैठक पर कहा- ‘हम लोगों ने केंद्र सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव आए हैं उसमें सभी लोगों ने अपनी बात रखी है हमने GST परिषद को रेफर किया है अब उस पर GST परिषद निर्णय लेगा और केंद्र सरकार के जो प्रस्ताव हैं दो स्लैब को समाप्त करने की उस प्रस्ताव पर हमने विचार किया है और समर्थन दिया है अब GST परिषद उस पर फैसला लेगा. हमने GoM की तरफ से स्पष्ट निर्णय लिया कि जो सरकार के दो प्रस्ताव आए हैं स्लैब 12% टैक्स खत्म करने की और 28% टैक्स को समाप्त करने की. इस प्रस्ताव का हमने समर्थन किया है.’
#watch दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दरों के युक्तिकरण पर GoM की बैठक पर कहा, “हम लोगों ने केंद्र सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव आए हैं उसमें सभी लोगों ने अपनी बात रखी है हमने GST परिषद को रेफर किया है अब उस पर GST परिषद निर्णय लेगा और केंद्र सरकार के जो प्रस्ताव… pic.twitter.com/fa4SM0YiJ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025 राज्यसभा में पारित हुआ.
दिल्ली: भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा- ‘विपक्षी दलों का जो व्यवहार था, वो अत्यंत निंदनीय है. हम सब सांसद विभिन्न प्रदेशों से आते हैं, अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करते हैं. हमें अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े हुए मुद्दे रखने पड़ते हैं लेकिन कुछ नहीं हो पाया… ससंद को चलाना सबका दायित्व है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, “विपक्षी दलों का जो व्यवहार था, वो अत्यंत निंदनीय है। हम सब सांसद विभिन्न प्रदेशों से आते हैं, अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करते हैं। हमें अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े हुए मुद्दे रखने पड़ते हैं लेकिन कुछ नहीं हो… pic.twitter.com/pngEbFwrLq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई.
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई। https://t.co/hCLwcnNPJH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ‘यह हमारे लिए दुखद है… हम बहुत निराश होकर जा रहे हैं। पूरा सत्र बर्बाद हो गया… हम इसकी घोर निंदा करते हैं. पहली बार हुआ है कि पूरा सत्र बर्बाद हुआ… हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा… विपक्ष पता नहीं क्या चाहता है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “यह हमारे लिए दुखद है…हम बहुत निराश होकर जा रहे हैं। पूरा सत्र बर्बाद हो गया…हम इसकी घोर निंदा करते हैं। पहली बार हुआ है कि पूरा सत्र बर्बाद हुआ…हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा…विपक्ष पता नहीं क्या चाहता है…” pic.twitter.com/Y2uFmWG10e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली | ISRO के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा- ‘…प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, दक्षिण एशियाई उपग्रह का निर्माण किया गया, उसे प्रक्षेपित किया गया और दक्षिण एशियाई देशों को दान कर दिया गया. उनके नेतृत्व में, हमने G20 देशों के लिए G20 उपग्रह भी तैयार किया है… 10 साल पहले, अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे पास केवल एक स्टार्टअप कंपनी थी. आज, अंतरिक्ष उद्योग में हमारे पास 300 से अधिक स्टार्टअप हैं…’
#watch दिल्ली | ISRO के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा, “…प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, दक्षिण एशियाई उपग्रह का निर्माण किया गया, उसे प्रक्षेपित किया गया और दक्षिण एशियाई देशों को दान कर दिया गया। उनके नेतृत्व में, हमने G20 देशों के लिए G20 उपग्रह भी तैयार किया… pic.twitter.com/QzwT0389mc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
मध्य प्रदेश: भोपाल में मादक पदार्थ व्यापार में कथित संलिप्तता के कारण ‘मछली’ परिवार की संपत्तियों को तोड़ा जा रहा है.
#watch मध्य प्रदेश: भोपाल में मादक पदार्थ व्यापार में कथित संलिप्तता के कारण ‘मछली’ परिवार की संपत्तियों को तोड़ा जा रहा है। pic.twitter.com/fUMauSjPWq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
पूर्णिया (बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक पेश किए जाने पर कहा- ‘इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति में भेजा गया है. इस बिल के जो प्रावधान है अगर इसके पीछे कोई गलत नीयत न हो तो ये प्रावधान बिलकुल ठीक है क्योंकि मैं ऐसा मानता हूं कि अगर आप संवैधानिक पद पर हैं और आप पर कोई आरोप लग जाए जिससे आप 2-4 महीने जेल में हैं तो जेल में रहकर आप सत्ता तो चला नहीं सकते हैं इसलिए ये प्रावधान होना चाहिए…’
#watch पूर्णिया (बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक पेश किए जाने पर कहा, “इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति में… pic.twitter.com/6081YkY8wt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘…राहुल गांधी, कांग्रेस और पूरे विपक्ष की राजनीति ट्यूशन और ट्वीट पर चलती है. अगर कोई प्रधानमंत्री, सांसद या मंत्री जेल में बंद हो जाए, तो क्या उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए?… अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री थे… क्या वह जेल नहीं गए? क्या उन्होंने जेल जाने से पहले इस्तीफा नहीं दिया?…’
#watch दिल्ली: गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “…राहुल गांधी, कांग्रेस और पूरे विपक्ष की राजनीति ट्यूशन और ट्वीट पर चलती है। अगर कोई प्रधानमंत्री, सांसद या मंत्री जेल में बंद हो… pic.twitter.com/LWbOL7x37b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया.
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में अपना नामांकन… pic.twitter.com/tX8Q72ekbh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: बिलों को लेकर लोकसभा में हुए हंगामे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘ये अत्यंत निंदनीय है लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका होती है और उसका भूमिका का सकारात्मक होना जरूरी है… लेकिन इस तरीके से हंगामा करना और ऐसा आचरण का प्रदर्शन करना जो स्वीकार नहीं है आप लोकतंत्र में गलत परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं. देश के गृह मंत्री हैं वो, अगर आपको उनकी किसी बातों से दिक्कत है तो आप सदन के पटल का इस्तेमाल कीजिए, देश को भी सुनने दीजिए आपके बातों को. लेकिन आप सदन चलने नहीं दे रहे हैं हंगामें कर रहे हैं और किस तरीके से बिल को फाड़कर आप मुंह पर फेंक रहे हैं ये तो कांग्रेस और विपक्ष की परंपरा रही है… ये इनकी कार्यशैली को दर्शाता है इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है.’
#watch दिल्ली: बिलों को लेकर लोकसभा में हुए हंगामे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “ये अत्यंत निंदनीय है लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका होती है और उसका भूमिका का सकारात्मक होना जरूरी है….लेकिन इस तरीके से हंगामा करना और ऐसा आचरण का प्रदर्शन करना जो स्वीकार नहीं है आप… pic.twitter.com/smeN7SQW1r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा- ‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिलकुल स्वस्थ हैं. इस तरह की घटना होने से उनके मनोबल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. जनसंवाद के लिए वो जनता के बीच में फिर से नजर आएंगी…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिलकुल स्वस्थ हैं। इस तरह की घटना होने से उनके मनोबल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। जनसंवाद के लिए वो जनता के बीच में फिर से नजर आएंगी…” pic.twitter.com/CnqY9qoTuJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- ‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिलकुल ठीक हैं. कल की घटना निंदनीय है… पूरी दिल्ली मुख्यमंत्री के साथ है…’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिलकुल ठीक हैं। कल की घटना निंदनीय है…पूरी दिल्ली मुख्यमंत्री के साथ है…” pic.twitter.com/vjbypq7nbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/dtVaSqA0St
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- ‘…मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता निडर हैं और उनका मनोबल बना हुआ है… वो उसी आत्मीयता से लोगों से मिलती रहेंगी और दिल्ली को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए काम करती रहेंगी… आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “…मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता निडर हैं और उनका मनोबल बना हुआ है…वो उसी आत्मीयता से लोगों से मिलती रहेंगी और दिल्ली को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए काम करती रहेंगी…आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा…” pic.twitter.com/YsE1DQTp0f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: नामांकन दाखिल करने से पहले INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा- ‘…मैं नामांकन दाखिल करने के बाद आपसे जरूर बात करूंगा… मैं अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास जा रहा हूं…’
#watch दिल्ली: नामांकन दाखिल करने से पहले INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “…मैं नामांकन दाखिल करने के बाद आपसे जरूर बात करूंगा…मैं अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास जा रहा हूं…” pic.twitter.com/s8k0YnVZbM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
शेखपुरा: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा- ‘हम सब महागठबंधन के साथ हैं और 243 सीटों पर मजबूती के साथ हम चुनाव लड़ेंगे. हम जनता के अधिकार की बात कर रहे हैं और उनके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं… हमारे गठबंधन में सभी की भूमिका बहुत अहम है…’
#watch | शेखपुरा: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा, “हम सब महागठबंधन के साथ हैं और 243 सीटों पर मजबूती के साथ हम चुनाव लड़ेंगे। हम जनता के अधिकार की बात कर रहे हैं और उनके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं…हमारे गठबंधन में सभी की भूमिका बहुत अहम है…” pic.twitter.com/9q8ba2vpSJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
पोरबंदर, गुजरात: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण माधवपुर घेड में सोमनाथ तटीय राजमार्ग पर भीषण जलभराव हुआ.
#watch पोरबंदर, गुजरात: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण माधवपुर घेड में सोमनाथ तटीय राजमार्ग पर भीषण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/7m0cYZBB9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव और INDIA ब्लॉक के अन्य नेताओं ने शेखपुरा में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाली.
#watch बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव और INDIA ब्लॉक के अन्य नेताओं ने शेखपुरा में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाली। pic.twitter.com/lXK6ZvDuDb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के बाहर ‘जन सुनवाई’ के लिए लोग कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं. कल ‘जन सुनवाई’ के दौरान राजेश खिमजी नाम के एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया. उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
#watch दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के बाहर ‘जन सुनवाई’ के लिए लोग कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
कल ‘जन सुनवाई’ के दौरान राजेश खिमजी नाम के एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया। उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। pic.twitter.com/0srlcx4Tdh
उत्तर प्रदेश | वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, पंडितों ने माना शुभ संकेत
उत्तर प्रदेश | वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, पंडितों ने माना शुभ संकेत #owl #uttarpradesh #kashivishwanath #kashivishwanathtemple #news pic.twitter.com/KuYF4kzPLI
— Vistaar News (@VistaarNews) August 21, 2025
बिहार | सासाराम में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों पर भड़के बिहार के मंत्री जीवेश कुमार- ‘आप लोग पिस्तौल लेके चलो’, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बिहार | सासाराम में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों पर भड़के बिहार के मंत्री जीवेश कुमार, “आप लोग पिस्तौल लेके चलो”, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #bihar #jiveshkumar #biharnews #viralvideo pic.twitter.com/wS8IVsm49v
— Vistaar News (@VistaarNews) August 21, 2025
उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा- ‘जिन लोगों को जेल जाने का डर है, उनको यह चिंता है कि (अगर यह विधेयक पारित हो गया तो) आगे क्या होगा. देश में भ्रष्टाचार चरम पर है. लोग बड़ा घोटाला करके चुनाव जीतते हैं, सत्ता में आते हैं… इससे समाज में निराशा की भावना पैदा हो रही है… यह विधेयक देश में लोकतंत्र को मजबूत करेगा…’
#watch उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “जिन लोगों को जेल जाने का डर है, उनको यह चिंता है कि (अगर यह विधेयक पारित हो गया तो) आगे क्या होगा। देश में… pic.twitter.com/tPh6hAbMqx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार की जनता जागरूक जनता है और वो अपने अधिकार को जानते हैं. जिस प्रकार से वोटर बचाओ अधिकार यात्रा चल रही है, लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. यह ऐतिहासिक यात्रा हो रही है… आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी…’
#watch पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की जनता जागरूक जनता है और वो अपने अधिकार को जानते हैं। जिस प्रकार से वोटर बचाओ अधिकार यात्रा चल रही है, लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। यह ऐतिहासिक यात्रा हो रही है…आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को… pic.twitter.com/DxJ2voSwJn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- ‘बहुत ही असाधारण घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री अपने दफ्तर का काम कर रही हैं… आरोपी पर पहले से ही बहुत गंभीर मामले दर्ज हैं… हम सभी दिल्ली पुलिस की जांच का और उसके परिणामों का इंतजार कर रहे हैं…’
#watch दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “बहुत ही असाधारण घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री अपने दफ्तर का काम कर रही हैं…आरोपी पर पहले से ही बहुत गंभीर मामले दर्ज हैं…हम सभी दिल्ली पुलिस की जांच का और उसके परिणामों का इंतजार कर रहे हैं…” pic.twitter.com/VxNr7aPPaD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- ‘आज जापान और साउथ कोरिया का प्रवास है… जापान और साउथ कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग, इन तीनों क्षेत्रों में अच्छा काम है और छत्तीसगढ़ में भी इस क्षेत्र में अपार संभवानाएं हैं. हम अपने प्रदेश की नई उद्योग नीति को लेकर जा रहे हैं और यहां निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करेंगे…’
#watch रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज जापान और साउथ कोरिया का प्रवास है…जापान और साउथ कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग, इन तीनों क्षेत्रों में अच्छा काम है और छत्तीसगढ़ में भी इस क्षेत्र में अपार संभवानाएं हैं। हम अपने प्रदेश… pic.twitter.com/v79ZLCve5M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
