Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर NDA की तैयारियां तेज हो गई हैं. आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर NDA फ्लोर लीडर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए रणनीति और उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, NDA ने पहले ही महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, और इस बैठक में उनकी उम्मीदवारी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा. यह बैठक 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गठबंधन की एकजुटता और रणनीति को और पुख्ता करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हाल ही में चुनाव आयोग पर जवाबदेही से भागने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया और बीजेपी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. गोगोई ने विशेष रूप से पूछा कि आयोग ने भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर वैसी कार्रवाई क्यों नहीं की, जैसी कांग्रेस के खिलाफ की गई.
सांसद गौरव गोगोई का यह बयान चुनाव आयोग की रविवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के संदर्भ में आया. जहां विपक्ष के सवालों पर चुप्पी और कथित तौर पर भाजपा के प्रति नरम रवैये की आलोचना की गई.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है, जिसके कारण बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शहर और उपनगरों में सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है.
BMC ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें, घरों में रहें और जलभराव वाले क्षेत्रों में जानें से बचें. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
18 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की, जिसमें सेंसेक्स 1,100 अंकों से अधिक और निफ्टी 380 अंकों से ज्यादा उछला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा की, जिसके तहत कर स्लैब को 5% और 18% तक सीमित करने का प्रस्ताव है. इससे ऑटो, सीमेंट, और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे क्षेत्रों में मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिसने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज दूसरा दिन है. 17 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा आज यानी 18 अगस्त को बिहार के औरंगाबाद से शुरू होकर गयाजी पहुंचेगी. सुबह 8 बजे औरंगाबाद के अंबा-कुटुंबा से यात्रा शुरू हुई, जहां राहुल गांधी ने अंबा चौक पर जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद, यात्रा देव सूर्य मंदिर की ओर बढ़ी, जहां राहुल गांधी पूजा-अर्चना करेंगे.
दोपहर में गुरारू में भोजन के बाद, शाम 6:30 बजे गयाजी के खालिस पार्क चौक पर एक बड़ी जनसभा होगी. रात्रि विश्राम गया के रसलपुर क्रिकेट मैदान में होगा. यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई, मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए है. यात्रा 15-16 दिनों में 20-25 जिलों को कवर करेगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कहा- ‘चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है उन्होंने कल लोगों और वोटर का अपमना किया है… इतनी फटकार लगने के बाद भी उन्होंने यहां जो तमाशा किया तो इससे आप समझत सकते हैं कि अगर उन्हें गद्दी नहीं मिली तो वो काम नहीं होने देंगे… जब इनको मौका मिला था तब इन्होंने भ्रष्टाचार किया और अब जब देश की तरक्की हो रही है तो इन्हें दुख हो रहा है. तो जानता देख रही है और अब ये कोई चुनाव नहीं जीत पाएंगे.’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कहा, “चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है उन्होंने कल लोगों और वोटर का अपमना किया है….इतनी फटकार लगने के बाद भी उन्होंने यहां जो तमाशा किया तो इससे आप समझत सकते हैं… pic.twitter.com/YkWuKFWTOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
ठाणे (महाराष्ट्र): तेज़ बारिश के कारण ठाणे में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला.
#watch ठाणे (महाराष्ट्र): तेज़ बारिश के कारण ठाणे में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/ROpIBQb0MC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
अलवर, राजस्थान | किशनगढ़ बास की आदर्श कॉलोनी में किराए के मकान की छत पर एक ड्रम में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. उसकी पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं. अलवर डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया- ‘जाँच कर रहे हैं. विभिन्न टीमें बनाई गई हैं. आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा.’
#watch अलवर, राजस्थान | किशनगढ़ बास की आदर्श कॉलोनी में किराए के मकान की छत पर एक ड्रम में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसकी पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
अलवर डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया, “जाँच कर रहे हैं। विभिन्न टीमें बनाई गई हैं। आज पोस्टमार्टम… pic.twitter.com/V3Fq90tuAq
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश पर कहा- ‘पिछले 2 दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट हैं. महाराष्ट्र के आधे जिलों में अगले 3 दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट हैं… हम पड़ोसी राज्यों से भी बात कर रहे हैं, चाहे वह तेलंगाना हो या कर्नाटक, जिससे पानी का डिस्चार्ज ठीक रहे और बाढ़ की स्थिति न बने… कोंकण में भी बाढ़ नियंत्रण के इंतजाम किए गए हैं… नांदेड़ में काफी बारिश हुई है, बादल फटने जैसी स्थिति थी, कई लोग वहां फंस गए थे, 206 लोगों को निकाला जा चुका है व और लोगों को निकाला जा रहा है. NDRF और सेना की टीमें वहां पहुंच गई हैं… मुंबई में भी भारी बारिश हुई है और 8-10 घंटे की भारी बारिश का रेड अलर्ट है… मुंबई में ट्रेनें थोड़ी देरी से चल रही हैं, आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं है, थोड़ी बाधाएं हैं लेकिन ट्रेनें चल रही हैं.’
#watch | मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश पर कहा, “पिछले 2 दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट हैं। महाराष्ट्र के आधे जिलों में अगले 3 दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट हैं… हम पड़ोसी… pic.twitter.com/o2LcASMUz4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
पटना: DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया- ‘बल का प्रयोग नहीं है. उनके प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए जा चुके हैं. तो और लोगों को वापस चले जाना चाहिए. पूर्व में भी इनके प्रतिनिधिमंडल को मिलवाया गया है. ये अड़े हुए हैं कि हमारी मांग को पूरा किया जाए. गर्दनीबाग धरना स्थल पहले से ही है. अगर वे धरना देना चाहते हैं तो वहां करें. लेकिन डाक बंगला चौराहा जाम करना, व्यवस्था को प्रभावित करना, इससे स्कूल के बच्चे जाम में फंस जाते हैं. ये मुख्य मार्ग है, लोगों को फ्लाइट लेनी होती है. ऐसे में ये कतई स्वीकार्य नहीं है. अगर इनको मांग करनी है तो गर्दनीबाग में जाए.’
#watch पटना: DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, “बल का प्रयोग नहीं है। उनके प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए जा चुके हैं। तो और लोगों को वापस चले जाना चाहिए। पूर्व में भी इनके प्रतिनिधिमंडल को मिलवाया गया है। ये अड़े हुए हैं कि हमारी मांग को पूरा किया जाए। गर्दनीबाग धरना… https://t.co/rblgnhB5TM pic.twitter.com/x5WiZhVSbo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल और भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव, किंजरापु राम मोहन नायडू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
#watch | दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल और भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव, किंजरापु राम मोहन नायडू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने हवाई… pic.twitter.com/fIOEhhOl9W
लोकसभा में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री – ‘2047 तक विकसित भारत’ के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतरिक्ष विभाग और स्पेस प्रौद्योगिकी की जो भूमिका रही है, जो तकनीक अपनाई गई थी, वह भी पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हुई है. मुझे यकीन है कि एक समय आएगा जब प्रश्न किया जाएगा कि हमारा अंतरिक्ष विभाग 60-70 वर्षों तक अलग-थलग पड़ा हुआ धीमी गति से काम क्यों करता रहा? जब उस प्रश्न का उत्तर मिलेगा, तब समझ आएगा कि 26 मई 2014 को, जिस दिन मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, एक नया अध्याय शुरू हुआ, और अंतरिक्ष की इस यात्रा को गति और शक्ति मिली…’
#watch | लोकसभा में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री – ‘2047 तक विकसित भारत’ के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष चर्चा हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतरिक्ष विभाग और स्पेस प्रौद्योगिकी की जो… pic.twitter.com/97iu236Rjs
पटना: बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
#watch पटना: बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/pj8zxdhGXL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल और भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव, किंजरापु राम मोहन नायडू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
#watch | दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल और भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव, किंजरापु राम मोहन नायडू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने हवाई… pic.twitter.com/uy9eUTtPB3
सहरसा, बिहार: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा- ‘मान लीजिए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की बात ना मानी तो चुनाव आयोग क्या कर लेगा? राहुल गांधी और चुनाव आयोग एक दूसरे के बारे में क्या कह रहे हैं ये जरूरी नहीं है. विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी ने जो मामले सामने रखे हैं उसपर बिंदुवार जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए. जवाब देने के बजाय आप कह रहे हैं कि माफी मांगो…’
औरंगाबाद, बिहार: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने मतदाता अधिकार यात्रा कहा- ‘ये यात्रा जनमानस के मन में घुस गई है. चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ सबको समझ आ गया है. सासाराम में जिस तरह ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी, उससे साफ़ है कि बिहार की जनता उन्हें(NDA) नकारती है…’
#watch | औरंगाबाद, बिहार: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने मतदाता अधिकार यात्रा कहा, “ये यात्रा जनमानस के मन में घुस गई है। चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ सबको समझ आ गया है। सासाराम में जिस तरह ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी, उससे साफ़ है कि बिहार की जनता उन्हें(NDA) नकारती है…” pic.twitter.com/qvIv4P7sS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
गया: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘जिस व्यक्ति पर चोरी का आरोप को वही व्यक्ति चोरी की बात करता है. जिस व्यक्ति ने बिहार का चारा चोरी किया हो, जिस व्यक्ति ने अलकतरा पिया हो, जिस व्यक्ति ने जमीन लिया हो उस व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि चोरी हुई है. ये लोग चोरी करके सीनाजोरी करने वाले लोग हैं.’
#watch गया: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “जिस व्यक्ति पर चोरी का आरोप को वही व्यक्ति चोरी की बात करता है। जिस व्यक्ति ने बिहार का चारा चोरी किया हो, जिस व्यक्ति ने अलकतरा पिया हो, जिस व्यक्ति ने जमीन लिया हो उस व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि चोरी हुई है। ये लोग… pic.twitter.com/MOP2fbxA9N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: CISF के ADGP सुधीर कुमार ने ने चशोती इलाके में बादल फटने की घटना पर कहा- ‘बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है… हमारे 125 CISF जवान तैनात हैं और बचाव कार्यों में मदद कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं… बहुत सारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. यहां हमारा एक बैरक था जिसमें 25 लोग रहते थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है, एक बल सदस्य अभी भी लापता है. हमारे जिन 3 लोगों की मृत्यु हुई है वे लोगों को सचेत करने की कोशिश करते समय इस बादल फटने की घटना की चपेट में आ गए थे…’
#watch | किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: CISF के ADGP सुधीर कुमार ने ने चशोती इलाके में बादल फटने की घटना पर कहा, “बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है… हमारे 125 CISF जवान तैनात हैं और बचाव कार्यों में मदद कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं… बहुत सारी… pic.twitter.com/7OEKW5EbY2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा- ‘… हमने पहले 50 लाख रोजगार की घोषणा की थी अब हमने 1 करोड़ रोजगार देने का निश्चय किया है. हमने जातीय जनगणना कराई, पेंशन की राशि बढ़ाई, 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी. हमने युवा आयोग का गठन किया। हमने सफाई कर्मचारी आयोग बनाया…’
#watch पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, “… हमने पहले 50 लाख रोजगार की घोषणा की थी अब हमने 1 करोड़ रोजगार देने का निश्चय किया है। हमने जातीय जनगणना कराई, पेंशन की राशि बढ़ाई, 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। हमने युवा आयोग का गठन किया। हमने… pic.twitter.com/V71urvPHej
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
मुंबई: मध्य रेलवे CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने कहा- ‘छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण, कसारा, कर्जत की तरफ जाने वाली ट्रेनों की गति बारिश की वजह से धीमी हो गई है, जिसकी वजह से अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें 5-6 मिनट देरी से चल रही हैं. इसके अलावा हार्बर लाइन पर कुर्ला, चेंबूर और चुनाभट्टी इलाकों में जलभराव की समस्या है… हार्बर लाइन की ट्रेनें 12-15 मिनट देरी से चल रही हैं, ट्रांस हार्बर की ट्रेनें 6-7 मिनट देरी से चल रही हैं… लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कहीं कोई समस्या न हो…’
#watch | मुंबई: मध्य रेलवे CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण, कसारा, कर्जत की तरफ जाने वाली ट्रेनों की गति बारिश की वजह से धीमी हो गई है, जिसकी वजह से अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें 5-6 मिनट देरी से चल रही हैं। इसके अलावा हार्बर लाइन पर… pic.twitter.com/dgJKLQGb85
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा- ‘SIR के मुद्दे को लेकर विगत कुछ दिनों से जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी और कुछ विपक्षी दलों का रहा है ये पूरा देश देख रहा है. सभी देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही को अवरोधित किया जा रहा है. सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. काम करने नहीं दिया जा रहा है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “SIR के मुद्दे को लेकर विगत कुछ दिनों से जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी और कुछ विपक्षी दलों का रहा है ये पूरा देश देख रहा है। सभी देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही को अवरोधित किया जा रहा है। सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है।… pic.twitter.com/CXmTjtpA8W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- ‘हमारे यहां वंदे मेट्रो कोच बनाने की फैक्ट्री शुरू हुई है और भोपाल में मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है, किसान सम्मेलन होने वाला है, ऐसे में मैंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है. हमारे यहां औद्योगीकरण और स्वदेशी का अभियान चल रहा है… मुझे संतोष है कि पिछले सवा साल में मध्य प्रदेश में औद्योगीकरण का एक बड़ा अभियान चल रहा है और उस आधार पर बड़ी संख्या में लगभग 30 लाख करोड़ के MoU साइन हुए हैं, 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने की जरूरत है.’
#watch | दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमारे यहां वंदे मेट्रो कोच बनाने की फैक्ट्री शुरू हुई है और भोपाल में मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है, किसान सम्मेलन होने वाला है, ऐसे में मैंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। हमारे यहां औद्योगीकरण और स्वदेशी का… pic.twitter.com/GYTQo1nbzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘आपको (विपक्ष को) केवल हंगामा करना है, आपको न्याय व्यवस्था, संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करना है… आज वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, यह वही चुनाव आयोग है जिसके नेतृत्व में चुनाव हुए और कांग्रेस लंबे समय तक केंद्र और राज्य में सत्ता में रही है… हकीकत यह है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है, आप शिकायत करने क्यों गए थे… झारखंड में आप जीते तो इस पर कोई सवाल नहीं और अगर इतनी शिकायत है तो ये दोनों (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) बिहार में दौरे पर गए हैं, अगर इतनी धांधली हो रही है तो कम से कम एक बार आधिकारिक अपील तो दर्ज करें, कम से कम आपत्ति तो दर्ज करें. आप केवल हवा-हवाई बातें करेंगे लेकिन जब आपत्ति दर्ज करने की बात आएगी तो आप भाग जाएंगे, अगर चुनाव आयोग इसे प्रमाणित करने की बात करेगा तो आप भाग जाएंगे…’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “आपको (विपक्ष को) केवल हंगामा करना है, आपको न्याय व्यवस्था, संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करना है… आज वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, यह वही चुनाव आयोग है जिसके नेतृत्व में चुनाव हुए और कांग्रेस लंबे समय तक केंद्र और… pic.twitter.com/ywdQnHJaFg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
अंबाला, हरियाणा: NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘उन्होंने बहुत ही कुशल तरीके से अपने दायित्व का निर्वाह किया है… भाजपा ने दक्षिण से हमारे उपराष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम आगे किया है.’
#watch अंबाला, हरियाणा: NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, “उन्होंने बहुत ही कुशल तरीके से अपने दायित्व का निर्वाह किया है…भाजपा ने दक्षिण से हमारे उपराष्ट्रपति पद के… pic.twitter.com/VcT5MTYwow
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर कहा- ‘वे एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, सभी को उनका समर्थन करना चाहिए. देश का उपराष्ट्रपति दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है, राज्यसभा के सभापति होता है, वे स्वच्छ स्वभाव और पारदर्शी छवि वाले व्यक्ति हैं. उनके अनुभव से पूरे देश को लाभ होगा.’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर कहा, “वे एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, सभी को उनका समर्थन करना चाहिए। देश का उपराष्ट्रपति दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है, राज्यसभा के… pic.twitter.com/61fLApFDcD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई. उपसभापति हरिवंश ने कहा- ‘कृपया सदन को चलने दें. यह शून्यकाल है.’
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
उपसभापति हरिवंश ने कहा, “कृपया सदन को चलने दें। यह शून्यकाल है।” pic.twitter.com/XDmL0nMiXd
पटना, बिहार: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा- ‘यह लोकतंत्र है और देश संविधान से चलेगा. लोकतंत्र में अगर मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता को इस तरह चुनौती देते हैं और भाजपा की भाषा बोलते हैं, तो जनता भी इस गोदी आयोग को करारा जवाब देने के लिए तैयार है. चुनाव आयोग भाजपा आयोग बनकर राजनीति कर रहा है… वे अनुराग ठाकुर पर कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं… चुनाव आयोग बेनकाब हो गया है…’
#watch | पटना, बिहार: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “यह लोकतंत्र है और देश संविधान से चलेगा। लोकतंत्र में अगर मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता को इस तरह चुनौती देते हैं और भाजपा की भाषा बोलते हैं, तो जनता भी इस गोदी आयोग को करारा… pic.twitter.com/lTJHi5bFuk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
दिल्ली: INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद में राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक की.
#watch | दिल्ली: INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद में राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/o9ZRJ2WpnR
दिल्ली: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा- ‘लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है. हमारे नेता अखिलेश यादव ने 18 हजार वोट कटने की सूचना हलफनामे के साथ दी थी. आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.’
#watch दिल्ली: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है। हमारे नेता अखिलेश यादव ने 18 हजार वोट कटने की सूचना हलफनामे के साथ दी थी। आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।” pic.twitter.com/jIhfwceS7c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा- ‘INDIA गठबंधन के नेता बैठक करेंगे और INDIA गठबंधन के रुख और उम्मीदवार के बारे में फैसला करेंगे. हम सभी जानते हैं कि सी.पी. राधाकृष्णन की पृष्ठभूमि RSS से जुड़ी है. वह गर्व से RSS का बैच पहनते हैं और तमिलनाडु से सांसद रहे हैं, भाजपा प्रमुख रहे हैं, इसलिए तमिलनाडु से उनका जुड़ाव है और वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, लेकिन उनके RSS से जुड़ाव को भुलाया नहीं जा सकता.’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा, “INDIA गठबंधन के नेता बैठक करेंगे और INDIA गठबंधन के रुख और उम्मीदवार के बारे में फैसला करेंगे। हम सभी जानते हैं कि सी.पी.… pic.twitter.com/yYSDO1ozpW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: बंगाली भाषा विवाद को लेकर TMC नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
#watch दिल्ली: बंगाली भाषा विवाद को लेकर TMC नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/XzGNeHI6H2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: INDIA गठबंधन के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.
दिल्ली: INDIA गठबंधन के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। pic.twitter.com/82yj8AimnJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा- ‘…सी.पी. राधाकृष्णन निश्चित रूप से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, एक बहुत ही संतुलित व्यक्तित्व हैं… अगर महाराष्ट्र के राज्यपाल उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो हमें खुशी होगी लेकिन चुनाव तो होगा. INDIA गठबंधन एक निर्णय लेगा, मैं नहीं कह सकता कि वह क्या निर्णय लेगा… लेकिन आज हम इस पर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे. देश में उपराष्ट्रपति से भी अधिक गंभीर मुद्दा चल रहा है, वोट चोरी का मुद्दा, हम इससे ध्यान नहीं भटकाना चाहते…’
#watch | दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा, “…सी.पी. राधाकृष्णन निश्चित रूप से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, एक बहुत ही संतुलित व्यक्तित्व हैं… अगर महाराष्ट्र के… pic.twitter.com/4M9Gp7NyXT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘हमारे हीरो, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने वाले पहले भारतीय कैप्टन शुभांशु शुक्ला हैं… उनके सम्मान में आज संसद में एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया है. पूरे देश की ओर से शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा और भारत के अंतरिक्ष मिशन पर विस्तृत चर्चा होगी. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह सभी दलों के सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना के पराक्रम का गुणगान किया था, उसी तरह आज भी सभी दल राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई देंगे… जहां तक कांग्रेस और अन्य दलों का सवाल है, जैसे उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर संसद में हंगामा किया, उन्हें ऐसे समय में हंगामा नहीं करना चाहिए…’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमारे हीरो, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने वाले पहले भारतीय कैप्टन शुभांशु शुक्ला हैं… उनके सम्मान में आज संसद में एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया है। पूरे देश की ओर से शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष… pic.twitter.com/actv516uWU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.
#watch | दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
वीडियो दिल्ली के लोहा पुल से है। pic.twitter.com/V82CY9KrW0
इंदौर, मध्य प्रदेश: गोगा नवमी त्यौहार के मद्देनजर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के छुट्टी पर होने के कारण मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर और अधिकारियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई. रविवार को गोगा नवमी के त्यौहार के कारण वाल्मीकि समाज ने आज नगर निगम में अपने सफाई कार्य से अवकाश लिया.
#watch | इंदौर, मध्य प्रदेश: गोगा नवमी त्यौहार के मद्देनजर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के छुट्टी पर होने के कारण मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर और अधिकारियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
रविवार को गोगा नवमी के त्यौहार के कारण वाल्मीकि समाज ने आज नगर निगम में… pic.twitter.com/OlVd67BCZt
दिल्ली: TDP सांसद कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा- ‘…यह बहुत ही स्वागत योग्य है. सी.पी. राधाकृष्णन एक अत्यंत अनुभवी प्रशासक हैं, उनके पास अपार अनुभव है और वे समाज, विशेषकर हाशिए पर पड़े वर्ग, के लिए अपनी सेवाओं के लिए जाने जाते हैं…’
#watch | दिल्ली: TDP सांसद कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा, “…यह बहुत ही स्वागत योग्य है। सी.पी. राधाकृष्णन एक अत्यंत अनुभवी प्रशासक हैं, उनके पास अपार अनुभव है और वे समाज, विशेषकर… pic.twitter.com/tj9xOqNjoO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा- ‘सी.पी. राधाकृष्णन पिछले एक साल से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं… वे झारखंड के राज्यपाल, सांसद भी रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि अगर वे चुने जाते हैं तो इस कुर्सी की गरिमा पूरी तरह से वापस आएगी, हमने इस कुर्सी को बहुत कमज़ोर होते देखा है… जहां तक INDIA गठबंधन का सवाल है, INDIA गठबंधन एक साथ मिलकर इसपर निर्णय लेगा.’
#watch | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा, “सी.पी. राधाकृष्णन पिछले एक साल से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं… वे झारखंड के राज्यपाल, सांसद भी रहे हैं और मुझे… pic.twitter.com/A3cgTvLLsR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
मुंबई, महाराष्ट्र: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
#watch | मुंबई, महाराष्ट्र: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
वीडियो नरीमन पॉइंट से है। pic.twitter.com/aKtc8hLUjO
बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में पूजा की.
#watch | बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/vcTiHhiZp6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
