Vistaar NEWS

“जब मैं नया-नया सीएम बना…”, PM Modi ने खोले राज तो हंसी नहीं रोक पाए चंद्रबाबू नायडू, देखें VIDEO

PM Modi

पीएम मोदी की बातों पर हंसने लगे चंद्रबाबू नायडू

PM Modi: शुक्रवार को पीएम मोदी आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती पहुंचे. यहां उन्होंने 58,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत की. सड़क, रेलवे, रक्षा और औद्योगिक ढांचे से जुड़ी इन परियोजनाओं से अमरावती का चेहरा बदलने वाला है. लेकिन इस मौके पर पीएम ने कुछ ऐसा भी बताया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है. पीएम मोदी ने मंच से ही राज्य के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.

चंद्रबाबू नायडू से ली थी प्रेरणा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि जब वह गुजरात के नए-नए मुख्यमंत्री बने थे, तब वह आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के काम को गौर से देखते थे. पीएम ने कहा, “मैं चंद्रबाबू जी की योजनाओं को बारीकी से ऑब्जर्व करता था और उनसे बहुत कुछ सीखा. आज मुझे उनके साथ मिलकर अमरावती को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मौका मिला है.” पीएम मोदी ने कहा कि बड़े पैमाने पर तेजी से काम करने में नायडू का कोई जवाब नहीं. इस दौरान भीड़ ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

सपनों का शहर अमरावती

पीएम ने अमरावती को सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि एक सपना बताया, जो अब सच हो रहा है. उन्होंने कहा, “यहां परंपरा और प्रगति एक साथ चलती हैं. ये परियोजनाएं सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश की उम्मीदों की मजबूत नींव हैं.”

यह भी पढ़ें: 1931 के बाद फिर जाति जनगणना, जानिए तब कितने थे OBC, ब्राह्मण और राजपूत

किसानों के लिए बड़ा योगदान

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ” पिछले 10 सालों में सस्ते उर्वरकों के लिए 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. आंध्र प्रदेश के किसानों को फसल बीमा योजना से 5,500 करोड़ रुपये और पीएम किसान सम्मान निधि से 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद मिली है. उन्होंने कहा, “यहां हर नौजवान के सपने सच होंगे. आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अमरावती देश का अग्रणी शहर बनेगा. केंद्र सरकार इसके लिए जरूरी ढांचा तैयार करने में राज्य सरकार की पूरी मदद कर रही है.”

Exit mobile version