Vistaar NEWS

PM मोदी ने BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, 98वें जन्मदिन की बधाई दी

PM Modi met senior BJP leader Lal Krishna Advani.

PM मोदी ने BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.

PM Modi meets L. K. Advani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. 8 नवंबर को आडवाणी 98 साल के पूरे हो गए हैं. पीएम मोदी ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा है.

‘भारत के लोकतंत्र पर अमिट छाप छोड़ी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी. सोशल मीडिया एक्स पर भी उन्होंने भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री को जन्म दिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते करते हुए लिखा, ‘श्लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. एक महान दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता से संपन्न राजनेता, आडवाणी जी का जीवन भारत की प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने सदैव निस्वार्थ कर्तव्य और दृढ़ सिद्धांतों की भावना को अपनाया है. उनके योगदान ने भारत के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे.’

सबसे ज्यादा समय तक BJP के अध्यक्ष रहे

लालकृष्ण आडवानी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ वे बीजेपी की अगुवाई करते थे. इसके अलावा उनकी राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका थी. उन्होंने 10 हजार किलोमीटर की रथयात्रा निकालकर भी इतिहास रचा है. आडवाणी बीजेपी के सबसे ज्यादा समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. वे भारत के सबसे बड़े सम्मान यानी भारत रत्न से भी सम्मानित हो चुके हैं. इसके अलावा उनको दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

राष्ट्रपति, गृहमंत्री समेत कई हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने बधाई दी है. गृहमंत्र अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, ‘भारत रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आडवाणी जी ने यह बताया है कि कैसे निःस्वार्थ भाव से पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित किया जाता है. संगठन से लेकर सरकार तक, उनके हर दायित्व का एक ही लक्ष्य रहा है – राष्ट्र प्रथम. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठन को गांवों की चौपालों से लेकर महानगरों तक पहुंचाया और गृह मंत्री के रूप में देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया. श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई और रथ यात्रा निकाल कर पूरे देश में जनजागरण किया. ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’

ये भी पढ़ें: UP News: मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार का कटा 20 लाख 74 हजार का चालान, सोशल मीडिया पर कटा गदर!

Exit mobile version