Vistaar NEWS

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से मिले पीएम मोदी, ऐशन्या को देखकर हुए भावुक

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी बिहार दौरे से निकलकर उत्तर प्रदेश पहुंचे. यूपी के कानपूर पहुंचे पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले. इस दौरान शुभम के परिवार के साथ साथ उनकी विधवा ऐशन्या भी पीएम से मिलीं. पीएम मोदी से मिलकर ऐशन्या रो पड़ीं, जिसे देख प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए.

‘परिवार के साथ खड़ा हूं’- पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार और उनकी विधवा पत्नी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने शुभम के परिवार को यह आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शुभम की पत्नी ऐश्न्या का हालचाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के खिलाफ हम परिवार के साथ खड़े हैं.

बता दें कि पिछले माह यानी 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें आतंकियों ने 26 टूरिस्टों को उनका धरम पूछ कर मार डाला था. मरने वालों में कानपूर का व्यापारी शुभम द्विवदी भी था. वह अपने पूरे परिवार के साथ जम्मू- ट्रिप पर गया था. जहां आतंकियों से शुभम को उनकी पत्नी ऐशन्या के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: अब एक ही शिफ्ट में होगी NEET PG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के दौरान पर हैं. इस दौरान वह उन्होंने कई परियोजाओं का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे.

Exit mobile version