Vistaar NEWS

“वोट बैंक के चक्कर में कर दिया नुकसान”, मिजोरम में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

PM Modi In Mizoram

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

PM Modi North East visit 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मिजोरम में एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने 9,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों की ‘वोट बैंक’ की राजनीति के कारण पूर्वोत्तर का बहुत नुकसान हुआ था, लेकिन अब यह क्षेत्र भारत के विकास का केंद्र बन गया है.

पूर्वोत्तर का नया सफर

पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में मिजोरम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि मिजोरम को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरंग रेल लाइन बनकर तैयार है. इस परियोजना से पूरे पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे शिक्षा, संस्कृति और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

रोज़गार और खेल

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब जो क्षेत्र पहले उपेक्षित थे, वे अब सबसे आगे आ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नई राष्ट्रीय खेल नीति से मिजोरम के खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर अब स्टार्टअप का भी एक बड़ा केंद्र बन रहा है, जहां 4,500 से ज़्यादा स्टार्टअप और 25 इनक्यूबेटर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बनारस में पनपा प्यार, प्लेन हाईजैकर का थामा हाथ…नेपाल की नई नवेली PM सुशीला कार्की की लव स्टोरी!

GST को लेकर पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

जीएसटी दरों में हुए बदलावों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे कई उत्पादों पर टैक्स कम हो गया है, जिससे आम लोगों का जीवन आसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारियों की दवाइयां भी अब सस्ती हो गई हैं. पीएम मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर दवाओं और बीमा पॉलिसियों पर भारी टैक्स लगाने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8% की दर से बढ़ी है, जो कि दुनिया में सबसे तेज़ है.

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी ज़िक्र किया और कहा कि भारतीय सैनिकों ने ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का इस्तेमाल करके आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों को करारा जवाब दिया है.

Exit mobile version