Vistaar NEWS

एक ही रात में बदल गए अमेरिकी राष्ट्रपति के सुर! ट्रंप ने की तारीफ तो अब पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

Pm Modi Reaction On Trump

ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

Pm Modi Reaction On Trump: टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘महान प्रधानमंत्री’ और अपना दोस्त बताया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत ही खास रिश्ता है. लेकिन हैरत की बात ये है कि पिछले दिनों चीन में एससीओ समिट के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति की तस्वीरें देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति बौखला गए थे.

पहले उन्होंने चीन को लुभाने की कोशिश की और जब चीन की तरफ से कुछ जवाब नहीं आया तो अब अपने ट्रूथ सोशल मीडिया के जरिए अपनी पीड़ा बताया. उन्होंने कहा था, “ऐसा लग रहा है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है. उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.” हालांकि, अब अचानक ट्रंप के सुर बदल गए हैं.

पीएम मोदी ने दिया जवाब

ट्रंप की इन टिप्पणियों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वो राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और दोनों देशों के संबंधों के ‘सकारात्मक’ मूल्यांकन की सराहना करते हैं. उन्होंने भारत और अमेरिका की साझेदारी को ‘अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी’ बताया.

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री की भारत को चेतावनी

वहीं, अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत को दो महीने में माफ़ी मांगने की चेतावनी दी है. लुटनिक ने यह भी दावा किया कि भारत ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेगा. उन्होंने भारत के लिए तीन शर्तें रखी हैं. इन शर्तों में रूस से तेल खरीदना बंद करना, BRICS संगठन छोड़ना और अमेरिका का समर्थन करना शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर भारत इन शर्तों को नहीं मानता है, तो उसे अमेरिका के 50% टैरिफ़ का सामना करना पड़ेगा.

भारत ने हर मोर्चे पर दिया माकूल जवाब

हालांकि, भारत ने अमेरिका को हर मोर्चे पर माकूल जवाब दिया है. भारत ने साफ कर दिया है अपने शर्तों से समझौता नहीं करेंगे. पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में खटास ला दी. इस साल फरवरी में पीएम मोदी और ट्रंप की वॉशिंगटन में मुलाकात भी हुई थी, लेकिन उसके बाद ट्रंप ने भारत पर 25% तक के भारी-भरकम टैरिफ लगा दिए. इतना ही नहीं, रूस से तेल खरीदने पर भारत को 25% का अतिरिक्त टैरिफ झेलना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: UNGA की जनरल डिबेट में क्यों नहीं शामिल होंगे PM मोदी, ट्रंप का ‘बड़बोलापन’ तो वजह नहीं?

Exit mobile version