Vistaar NEWS

राज्यसभा के नए सभापति सीपी राधाकृष्णन ने क्यों छोड़ा नॉनवेज? PM मोदी ने सदन में बताई वजह

PM Modi explains why CP Radhakrishnan avoids eating non-veg food

राज्यसभा के नए सभापति सीपी राधाकृष्णन और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

PM Modi Latest Speech: संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार, 1 दिसंबर से शुरू हो गया है. नए सभापति सीपी राधाकृष्णन का आज पहला दिन था, जिनका पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यसभा में उनके नॉनवेज न खाने को लेकर बात कही. उन्होंने बताया कि सभापति का काशी से क्या कनेक्शन है और नॉनवेज खाना क्यों छोड़ दिया.

पीएम मोदी ने राज्यसभा में संबोधन के दौरान कहा, सीपी राधाकृष्णन जो एक बेहद ही सामान्य परिवार से आते थे. उनके साथ हमारा काफी पुराना जुड़ाव रहा है. “मैं आपको कुछ पुरानी घटनाओं की याद दिलाना चाहता हूं. जब आप उप-राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार काशी यात्रा पर गए थे, उस दौरान आपने मुझसे बताया कि मैं पहले नॉनवेज खाता था लेकिन लेकिन आप जब पहली बार काशी गए थे और मां गंगा की पूजा-अर्चना, आरती की तो पता नहीं मेरे अंदर से क्या संकल्प जगा कि उस दिन ही हमने नॉनवेज न खाने का फैसला कर दिया.”

सांसद के रूप में याद करने वाली घटना: PM मोदी

PM मोदी ने कहा, “मैं ऐसा नहीं कहता कि नॉनवेज खाने वाले बुरे होते हैं लेकिन काशी की धरती पर आपके मन में विचार जगा, यह घटना मेरे लिए एक सांसद के रूप में याद करने वाली घटना है.”

ये भी पढ़ेंः सिगरेट-गुटखा होगा महंगा! सरकार ला रही बिल, लगेगा ये सेस, शीतकालीन सत्र में 14 विधेयक होंगे पेश

PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने नए सभापति का स्वागत करते हुए कहा, “हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का पल है. आपके मार्गदर्शन में सदन के माध्यम से देश को प्रगति की राह पर ले जाने का मार्गदर्शन मिलेगा. मैं सदन और अपनी तरफ से आपको बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि इस सदन में बैठे हुए सभी सदस्य इस सदन की गरिमा का ख्याल रखते हुए आपकी भी गरिमा की सदा चिंता करेंगे और मर्यादा रखेंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर मुझे दायित्व मिला तो हमनें आपको अलग-अलग जिम्मेदारियों पर काम करते देखा.”

Exit mobile version