India Pakistan Tension: पाकिस्तान से तनाव कम करने को लेकर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा. जेडी वेंस से फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान के हर हमले के जवाब हम और मजबूती से देंगे.
जेडी वेंस से पीएम मोदी की बातचीत के बाद 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों पर हमले का नाकाम प्रयास किया, जिसके बाद उसे मुंहतोड़ जवाब मिला और भारत ने पाकिस्तान के 8 एयरबेस को निशाना बनाया. अगले दिन भारत ने तीन और एयरबेस को निशाना बनाया.
भारत के ताकतवर हमलों से घबराए पाकिस्तान ने अमेरिका से दखल देने की गुहार लगाई थी. सीजफायर के लिए पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने और अमेरिका के साथ बातचीत के बाद भारत ने अपनी शर्तों पर युद्धविराम का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: ‘अब केवल एक ही मुद्दा है PoK…’, भारत की दो टूक, ट्रंप ने कश्मीर के मामले पर समाधान निकालने का दिया था प्रस्ताव
सीजफायर के लिए पाक ने की पहल
वहीं सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी मध्यस्थता में भारत-पाक युद्धविराम के लिए सहमत हुए. लेकिन भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि सीजफायर की पहल पाकिस्तान की तरफ से की गई थी.
इसके पहले, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान स्थित आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और एयर स्ट्राइक करते हुए लश्कर-जैश और हिज्बुल के 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे, जिसके बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत की कई जगहों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की थी.
‘वहां से गोली चली तो यहां से गोला’
सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का साफ संदेश था कि वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सेना ने पाक के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया. इस दौरान सबसे ज़्यादा शक्तिशाली हथियार का इस्तेमाल किया गया. जैश-ए-मोहम्मद को ISI ने बनाया था, यह भारत का पाकिस्तान को साफ संदेश था. आईएसआई से करीबी संबंध रखने वाले मुरीदके, बहावलपुर के आतंकी शिविरों पर हमला करके भारत ने संदेश दिया कि हम अब मुख्यालय पर ही निशाना बनाएंगे, छोटे शिविरों पर हमला नहीं करेंगे. भारत ने पाक को स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है और यह न्यू नॉर्मल है.
On the New York Times report, Prime Minister Narendra Modi told US Vice President JD Vance clearly that if Pakistan does something, the response will be more devastating and strong. On the same night, Pakistan attacked 26 sites and India responded very strongly. Strikes were… pic.twitter.com/XcT0uucCSQ
— ANI (@ANI) May 11, 2025
नूरखान एयरबेस तबाह
भारतीय सेना के हमले में चकलाला पाकिस्तानी वायुसेना बेस नूर खान बुरी तरह तबाह हो गया है. ये हमले बहुत ही सटीकता से किए गए थे. रहीम यार खान एयरबेस का रनवे पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर हमलों के बाद उसे एहसास हो गया है कि वे भारत से मुकाबला करने लायक नहीं हैं.
