Kerala: कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस ने राहुल ममकूटाथिल को 6 महीने के लिए पार्टी से सस्पेंड किया है. एक्ट्रेस गिनी जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने कांग्रेस विधायक पर अश्लील मैसेजेज करने के आरोप लगाया था. यह मामला जब सामने आया तो राहुल को केरल यूथ कांग्रेस के पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है. किसी को भी इसे ज्यादा खींचकर कुछ खोजने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’ शाह का यह बयान विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों के जवाब में आया है, जहां कांग्रेस और अन्य दल धनखड़ की इस्तीफे की वजह और उनकी वर्तमान स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं.
दिल्ली-NCR में आज सुबह से बारिश का दौर शुरू है. जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मानसून की सक्रियता के कारण तापमान में गिरावट आई है, लेकिन बारिश ने यातायात और दैनिक जीवन को प्रभावित कर दिया है.
IMD ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में 50-100 मिमी तक बारिश हो सकती है, जो कुछ जगहों पर 150 मिमी से अधिक भी पहुंच सकती है. मानसून ट्रफ की वजह से नमी वाली हवाओं का प्रवाह तेज हो गया है. तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
SC ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को लगाई फटकार, कहा- ‘वीडियो जारी कर माफी मांगे.’
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को लगाई फटकार, कहा- ‘वीडियो जारी कर माफी मांगे.’#apology #ranveerallahbadia #samayraina #supremecourt #supremecourtofindia pic.twitter.com/C7mcMRwOic
— Vistaar News (@VistaarNews) August 25, 2025
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला | ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ADCP सुधीर कुमार ने बताया- ‘मृतका की बहन ने मुकदमा कायम करवाया था. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था और सभी 4 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहले पति की गिरफ्तारी हुई थी, उसके बाद सास, ससुर और जेठ की भी गिरफ्तारी हो चुकी है… जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी…’
#watch ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला | ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ADCP सुधीर कुमार ने बताया, “मृतका की बहन ने मुकदमा कायम करवाया था। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था और सभी 4 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पहले पति की गिरफ्तारी हुई थी, उसके बाद सास,… pic.twitter.com/0i7d2nQt4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
चमोली, उत्तराखंड: बादल फटने और उसके परिणामस्वरूप आई बाढ़ से प्रभावित थराली गांव में तलाशी और निकासी अभियान जारी है.
#watch चमोली, उत्तराखंड: बादल फटने और उसके परिणामस्वरूप आई बाढ़ से प्रभावित थराली गांव में तलाशी और निकासी अभियान जारी है। pic.twitter.com/dH2Yb5BMK8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम (वीवीपी) पर दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया.
#watch दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम (वीवीपी) पर दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/GsOOYogrMS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
थराली, उत्तराखंड: SDM पंकज भट्ट ने कहा, “…NDRF, SDRF, जिला प्रशासन लगातार यहां पर मुस्तैद हैं और राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं और हमारे काम को सराहा भी है… हमारे द्वारा 3 रेस्क्यू सेंटर बनाए गए हैं… हम यहां अस्थायी किचन भी स्थापित करने जा रहे हैं… एक महिला की मृत्यु हो गई है और एक अन्य व्यक्ति लापता है… रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है…’
#watch थराली, उत्तराखंड: SDM पंकज भट्ट ने कहा, “…NDRF, SDRF, जिला प्रशासन लगातार यहां पर मुस्तैद हैं और राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं और हमारे काम को सराहा भी है…हमारे द्वारा 3 रेस्क्यू सेंटर बनाए गए… https://t.co/8V5PTdzBtj pic.twitter.com/oeV7eJsqlz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक कार्य योजना तैयार किया गया है. फिजी की समुद्री सुरक्षा को सशक्त करने के लिए भारत से ट्रेनिंग और इक्विपमेंट में सहयोग दिया जाएगा. साइबर सिक्योरिटी और डेटा सुरक्षा के क्षेत्रों में हम अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं. हम एकमत हैं कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग और समर्थन के लिए हम प्रधानमंत्री राबुका और फिजी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.’
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हमने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक कार्य योजना तैयार किया गया है । फिजी की समुद्री सुरक्षा को सशक्त करने के लिए भारत से ट्रेनिंग और इक्विपमेंट में सहयोग दिया जाएगा। साइबर सिक्योरिटी… pic.twitter.com/2aUlNicvaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: यह पूछे जाने पर कि क्या सपा 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का बहिष्कार करेगी, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान और राष्ट्र के हित में फैसला लेंगे.’ 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा- ‘…यह विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है. यह हमारी न्यायपालिका पर अतिक्रमण है…’
#watch अयोध्या, उत्तर प्रदेश: यह पूछे जाने पर कि क्या सपा 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का बहिष्कार करेगी, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान और राष्ट्र के हित में फैसला लेंगे।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
130वें संविधान संशोधन विधेयक… pic.twitter.com/1sJTbPGCf9
रांची, झारखंड: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा- ‘इनको किसी पर विश्वास नहीं है. ना भारतीय संविधान पर, ना संसद पर, ना किसी एजेंसी पर, ना चुनाव आयोग पर विश्वास है… आपने (विपक्ष) सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक पर प्रश्नचिह्न किया था इसलिए देश की जनता आपको गंभीरता से नहीं लेती है… आप विकास के खिलाफ बोलते हो, यह नहीं चलने वाला है… वो देश के संवैधानिक ढांचे पर हमला कर रहे हैं… वो देश की जनता का अपमान कर रहे हैं… देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है…’
#watch रांची, झारखंड: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, “इनको किसी पर विश्वास नहीं है। ना भारतीय संविधान पर, ना संसद पर, ना किसी एजेंसी पर, ना चुनाव आयोग पर विश्वास है…आपने(विपक्ष) सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक… pic.twitter.com/wFQo01iEZk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
दिल्ली: भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंटरव्यू पर कहा- ‘….अमित शाह जी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस वो दौर था जब इस जैसा बिल तैयार हो रहा था तब उन्होंने इसमें पीएम को बाहर रखा था. लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि पीएम को क्यों बाहर रखना है इस बिल में पीएम को शामिल करना है. इस बिल की सोच, इसमें जो पारदर्शिता है उसको सुनिश्चित किया गया है.’
#watch दिल्ली: भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंटरव्यू पर कहा, “….अमित शाह जी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस वो दौर था जब इस जैसा बिल तैयार हो रहा था तब उन्होंने इसमें पीएम को बाहर रखा था। लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि पीएम को क्यों बाहर रखना है इस बिल… pic.twitter.com/FKnLuiAbLK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | यूएपीए कानून के तहत जेल में बंद कैदियों की रिहाई की मांग करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘हम आज जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर जेलों में बंद निर्दोष लोगों के लिए, खासकर उन लोगों के लिए जिनके माता-पिता मुकदमा लड़ने में सक्षम नहीं हैं, एक विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे. हम मांग करना चाहते थे कि उमर अब्दुल्ला गृह मंत्री से बात करें. अगर निर्दोषों को रिहा नहीं किया जा सकता, तो कम से कम उन्हें जम्मू-कश्मीर की जेल में ही रखा जाना चाहिए… जब वे बीमार होते हैं तो उनकी देखभाल कौन करता है? उनकी बात कौन सुनेगा? यह राजनीति की बात नहीं है यह मानवता की बात है…’
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | यूएपीए कानून के तहत जेल में बंद कैदियों की रिहाई की मांग करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, “हम आज जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर जेलों में बंद निर्दोष लोगों के लिए, खासकर उन लोगों के लिए जिनके माता-पिता मुकदमा लड़ने में सक्षम नहीं हैं, एक… pic.twitter.com/UDq6ivWrur
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.
#watch फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
(वीडियो सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/wMYcoJcot1
पुणे, महाराष्ट्र: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- ‘जिस दिन जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, बहुत सारे लोग उनसे मिले क्योंकि उन्होंने सबको नाश्ते पर आमंत्रित किया था… हमने उनके परिवार के सदस्यों से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई है…’
#watch पुणे, महाराष्ट्र: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जिस दिन जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, बहुत सारे लोग उनसे मिले क्योंकि उन्होंने सबको नाश्ते पर आमंत्रित किया था… हमने उनके परिवार के सदस्यों से भी संपर्क करने की कोशिश की… pic.twitter.com/nkDgnITWXM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर के दौरे पर कहा- ‘जेपी नड्डा जी आज जबलपुर दौरे पर हैं और वह हमें कई सारे सौगात देंगे. आज दो मेडिकल कॉलेज हमारे प्रदेश को देने वाले हैं इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. दोनों ये मेडिकल कॉलेज हमारे आदिवासी अंचल में है. इसके साथ 4 नए मेडिकल कॉलेज के PPP मॉडल पर MoU स्वास्थ्य मंत्री जी के मौजूदगी में हो रहा है. आज का दिन कई सौगात से भरा हुआ है…’
#watch भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर के दौरे पर कहा, “जेपी नड्डा जी आज जबलपुर दौरे पर हैं और वह हमें कई सारे सौगात देंगे। आज दो मेडिकल कॉलेज हमारे प्रदेश को देने वाले हैं इसके लिए मैं… pic.twitter.com/MGc41Vo3LC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला | मृतक निक्की के ससुर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक की यह चौथी गिरफ्तारी है. निक्की के देवर को आज सुबह गिरफ्तार किया गया था. उसकी सास को कल गिरफ्तार किया गया था. दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या के आरोपी पति विपिन भाटी को कल पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
#watch ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला | मृतक निक्की के ससुर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
इस मामले में अब तक की यह चौथी गिरफ्तारी है। निक्की के देवर को आज सुबह गिरफ्तार किया गया था। उसकी सास को कल गिरफ्तार किया गया था। दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या के आरोपी पति… pic.twitter.com/5DXPQJC5EA
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर कहा- ‘गृह मंत्री इसे पेश करते हुए भी इसके बारे में बताया था और राज्यसभा में भी बताया था. अगर मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के खिलाफ 5 साल या 5 साल से अधिक सजा या किसी ऐसे मामले में पाए जाते हैं और उसे जेल होती है और कोर्ट उन्हें 30 दिन तक जमानत नहीं देती है तब शासन कैसे चलेगा? तो ये सुशासन के लिए उठाया कदम था. जिसका विपक्ष ने विरोध किया. जबकि जनता इसे विधेयक को चाह रही है… विपक्ष इस बहस को गलत दिशा में लेकर जा रहे हैं… लोकतंत्र को ठीक करने के लिए ये बिल लाया गया है…’
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर कहा, “गृह मंत्री इसे पेश करते हुए भी इसके बारे में बताया था और राज्यसभा में भी बताया था। अगर मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के खिलाफ 5 साल या 5 साल से अधिक सजा या किसी ऐसे मामले में पाए जाते… pic.twitter.com/ENp1tNUYcA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
पटना, बिहार: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला.
#watch पटना, बिहार: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
वीडियो दरियापुर सब्जीबाग इलाके से है। pic.twitter.com/c03IygOO7E
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘CBI से समन मिलने के अगले ही दिन मैंने इस्तीफा दे दिया था. बाद में मुझे गिरफ्तार किया गया. केस चलता रहा और फैसला आया कि यह पॉलिटिकल वेंडेटा का केस था और मैं पूरी तरह निर्दोष हूं. वह फैसला बाद में आया, मुझे पहले ही जमानत मिल गई थी… तब भी मैंने शपथ नहीं ली और दोबारा गृह मंत्री नहीं बना. इतना ही नहीं, जब तक मेरे खिलाफ सभी आरोप पूरी तरह से खारिज नहीं हो गए, तब तक मैंने किसी भी संवैधानिक पद की शपथ नहीं ली थी। तो मुझे क्या विपक्ष नैतिकता का पाठ पढ़ा रहा है?…’
#watch केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “CBI से समन मिलने के अगले ही दिन मैंने इस्तीफा दे दिया था। बाद में मुझे गिरफ्तार किया गया। केस चलता रहा और फैसला आया कि यह पॉलिटिकल वेंडेटा का केस था और मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। वह फैसला बाद में आया, मुझे पहले ही जमानत मिल गई थी…तब… pic.twitter.com/MOB19oosy9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
130वें संशोधन विधेयक पर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘आज इस देश में एनडीए के मुख्यमंत्रियों की संख्या ज़्यादा है. प्रधानमंत्री भी एनडीए से हैं इसलिए ये बिल सिर्फ़ विपक्ष के लिए ही सवाल नहीं उठाता. ये हमारे मुख्यमंत्रियों के लिए भी सवाल उठाता है… इसमें 30 दिन की ज़मानत का प्रावधान है. अगर ये फ़र्ज़ी किस्म का मामला है, तो देश का हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट आँख मूंदकर नहीं बैठा है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को किसी भी मामले में ज़मानत देने का अधिकार है. अगर ज़मानत नहीं मिलती, तो आपको पद छोड़ना पड़ेगा. मैं देश की जनता और विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई सीएम, कोई पीएम या कोई मंत्री जेल से अपनी सरकार चला सकता है? क्या ये देश के लोकतंत्र के लिए उचित है?…’
#watch 130वें संशोधन विधेयक पर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज इस देश में एनडीए के मुख्यमंत्रियों की संख्या ज़्यादा है। प्रधानमंत्री भी एनडीए से हैं इसलिए ये बिल सिर्फ़ विपक्ष के लिए ही सवाल नहीं उठाता। ये हमारे मुख्यमंत्रियों के लिए भी सवाल उठाता… pic.twitter.com/N7BLFsvZsq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए 130वें संशोधन विधेयक पर कहा- ‘…संसद में चुनी हुई सरकार कोई भी विधेयक या संवैधानिक संशोधन लाए इसे सदन के समक्ष रखने में क्या आपत्ति हो सकती है? जबकि मैंने स्पष्ट कर दिया था कि हम इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को सौंपेंगे. दूसरी बात जब इस पर मतदान होगा, तो आप अपनी मत व्यक्त कर सकते हैं. यह एक संवैधानिक संशोधन है, दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत आवश्यक है. हमारे पास (दो-तिहाई बहुमत) है या नहीं, यह उस समय साबित हो जाएगा.’ ‘क्या लोकतंत्र में किसी भी सरकारी विधेयक या संविधान संशोधन को सदन में पेश न करने देना और इस तरह का व्यवहार करना उचित है? क्या देश की संसद के दोनों सदन बहस के लिए हैं या शोर-शराबे और हंगामे के लिए? हमने भी विभिन्न मुद्दों पर विरोध किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विधेयक पेश न करने देने की मानसिकता लोकतांत्रिक है. विपक्ष को जनता को जवाब देना होगा…’
#watch गृह मंत्री अमित शाह ने गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए 130वें संशोधन विधेयक पर कहा, “…संसद में चुनी हुई सरकार कोई भी विधेयक या संवैधानिक संशोधन लाए इसे सदन के समक्ष रखने में क्या आपत्ति हो सकती है? जबकि मैंने स्पष्ट… pic.twitter.com/q75Iyx6v3w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए 130वें संशोधन विधेयक पर कहा- ‘…संसद में चुनी हुई सरकार कोई भी विधेयक या संवैधानिक संशोधन लाए इसे सदन के समक्ष रखने में क्या आपत्ति हो सकती है? जबकि मैंने स्पष्ट कर दिया था कि हम इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को सौंपेंगे. दूसरी बात जब इस पर मतदान होगा, तो आप अपनी मत व्यक्त कर सकते हैं. यह एक संवैधानिक संशोधन है, दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत आवश्यक है. हमारे पास (दो-तिहाई बहुमत) है या नहीं, यह उस समय साबित हो जाएगा.’ क्या लोकतंत्र में किसी भी सरकारी विधेयक या संविधान संशोधन को सदन में पेश न करने देना और इस तरह का व्यवहार करना उचित है? क्या देश की संसद के दोनों सदन बहस के लिए हैं या शोर-शराबे और हंगामे के लिए? हमने भी विभिन्न मुद्दों पर विरोध किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विधेयक पेश न करने देने की मानसिकता लोकतांत्रिक है. विपक्ष को जनता को जवाब देना होगा…’
#watch गृह मंत्री अमित शाह ने गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए 130वें संशोधन विधेयक पर कहा, “…संसद में चुनी हुई सरकार कोई भी विधेयक या संवैधानिक संशोधन लाए इसे सदन के समक्ष रखने में क्या आपत्ति हो सकती है? जबकि मैंने स्पष्ट… pic.twitter.com/q75Iyx6v3w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
लखनऊ: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर जा रहे हैं, जहां उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.
#watch लखनऊ: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर जा रहे हैं, जहां उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। pic.twitter.com/WYUqN91ah3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर कहा- ‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह पारित हो जाएगा. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष में ऐसे कई लोग होंगे जो नैतिकता का समर्थन करेंगे और नैतिकता के आधार को बनाए रखेंगे.’
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रमों के विभिन्न वीडियो रीलों पर कहा- ‘किसी कार्यक्रम का प्रबंधन करने और जनता से संवाद करने में बहुत अंतर है.’
हरियाणा: गुरुग्राम में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव दिखा.
#watch हरियाणा: गुरुग्राम में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव दिखा। pic.twitter.com/nMNzzer9JV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
बांसवाड़ा, राजस्थान: भारी बारिश के कारण माही नदी का जलस्तर बढ़ा। जलस्तर बढ़ने से संगमेश्वर मंदिर जलमग्न हुआ.
#watch बांसवाड़ा, राजस्थान: भारी बारिश के कारण माही नदी का जलस्तर बढ़ा। जलस्तर बढ़ने से संगमेश्वर मंदिर जलमग्न हुआ। pic.twitter.com/Cn5WLr7Sbe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
लखनऊ (यूपी): भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत किया गया. उनके साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे.
#watch लखनऊ (यूपी): भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
उनके साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। pic.twitter.com/WGPKxmC8u2
लखनऊ (यूपी): भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा- ‘शुभांशु शुक्ला ने जिस प्रकार से हमारे देश का मान-सम्मान बढ़ाया है और अंतरिक्ष में भारत की ताकत के प्रतीक के रूप में हैं तो हम सब प्रसन्न हैं, पूरा प्रदेश आनंदित है.’
#watch लखनऊ (यूपी): भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, “शुभांशु शुक्ला ने जिस प्रकार से हमारे देश का मान-सम्मान बढ़ाया है और अंतरिक्ष में भारत की ताकत के प्रतीक के रूप में हैं तो हम सब… pic.twitter.com/drbejkCE7H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
हिमाचल प्रदेश: शिमला में बारिश हुई। बारिश के बाद कोहरा छाया हुआ है.
#watch हिमाचल प्रदेश: शिमला में बारिश हुई। बारिश के बाद कोहरा छाया हुआ है। pic.twitter.com/VE3KN0Ei2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला | मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है. निक्की की सास को कल गिरफ्तार किया गया था. दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या के आरोपी उसके पति विपिन भाटी को कल पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
#watch ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला | मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है। निक्की की सास को कल गिरफ्तार किया गया था। दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या के आरोपी उसके पति विपिन भाटी को कल पुलिस मुठभेड़ में घायल… pic.twitter.com/CSh1IeM5P7
दिल्ली मेट्रो का बढ़ा किराया, दूरी के हिसाब से 1 से 4 रुपये महंगा हुआ टिकट
The passenger fares of the Delhi Metro services have been revised with effect from today, that is, 25th August 2025 (Monday) onwards. The increase is minimal, ranging from ₹ 1 to ₹ 4 only depending on the distance of travel (upto ₹5 for the Airport Express Line). The new fare… pic.twitter.com/gOgOGmebxz
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 25, 2025
