Vistaar NEWS

UP News: निक्की भाटी मर्डर केस में आरोपी पति का एनकाउंटर, हिरासत से भागते वक्त पुलिस ने मारी गोली

Greater Noida

निक्की का पति विपिन भाटी

UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. हत्या का आरोप पति और ससुराल वालों पर है. अब निक्की के पति विपिन भाटी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है.

विपिन भाटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और उसका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी लेकिन इसी दौरान विपिन ने भागने की कोशिश की. पुलिस की गोली चलाई जो उसके पैर में लग गई. घायल होने पर विपिन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा. वो खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, ये बहुत आम बात है.’

भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर सतर्कता बरत रही सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात के कच्छ तट के पास अरब सागर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है. मछुआरों पर अवैध रूप से भारतीय जलक्षेत्र में घुसपैठ का आरोप है. इस ऑपरेशन में BSF ने दो मछली पकड़ने वाली नावों को भी जब्त किया है.

BSF की तटीय गश्ती टीम ने रविवार तड़के कच्छ जिले के पास सिर क्रीक क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखीं. गश्ती दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो नावों को रोका, जिनमें 15 मछुआरे सवार थे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये मछुआरे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले हैं और मछली पकड़ने के दौरान भारतीय जलसीमा में प्रवेश कर गए. बीएसएफ ने बताया कि नावों की तलाशी में मछली पकड़ने का सामान मिला, लेकिन कोई हथियार या संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: सहार नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण पुराने सांबा-कठुआ मार्ग पर स्थित लगभग आधा दर्जन गांवों का सड़क से संपर्क टूट गया है.

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा- ‘दिल्ली में जब AAP की सरकार थी तो दिल्ली में दुर्गा पूजा को लेकर कितनी समस्याएं रहती थीं… यह न केवल बंगाल के लोगों का उत्सव है बल्कि पूरे देश का उत्सव है. इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए इसे लेकर आज चर्चा होगी. हम चाहते हैं कि दिल्ली में मौजूद सभी बंगाली प्रवासी मिलकर अच्छे से दुर्गा पूजा करें…’

निधि तिवारी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निधि तिवारी

बीकानेर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने INDIA गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा- ‘यह भारत की जो संवैधानिक संस्थाएं हैं, उन्हें बदनाम करने की विपक्ष की साजिश है… आप (कांग्रेस) ने जहां जीत दर्ज की थी वहां पर भी तो चुनाव आयोग ने ही चुनाव करवाए थे… बीकानेर में भी कुछ लोगों ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया था. आपको साल भर बाद वोट चोरी की घटना याद क्यों आई?… जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में ये (वोट चोरी का) मुद्दा उठाया था तो खुद चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची को ठीक करने की पहल की और वे SIR लेकर आएं…’

निधि तिवारी

लखनऊ: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- ‘ज्यादातर मुख्यमंत्री भाजपा के हैं, प्रधानमंत्री भाजपा के हैं, अधिकांश मंत्री भाजपा के हैं, अगर भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के खिलाफ कोई कानून बनता है, तो TMC, कांग्रेस, DMK को दर्द क्यों होता है? क्योंकि ये भ्रष्टाचारियों का समूह है. जहां भी हिंदुत्व, धर्म, ईमानदारी की बात होगी, वे इसका विरोध करेंगे… जनता समझती है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जो यात्रा कर रहे हैं तेजस्वी का तेज फीका पड़ गया है. इस बार राजद के लिए दहाई अंक भी लाना मुश्किल होगा.’

निधि तिवारी

जम्मू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.

निधि तिवारी

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा- ‘कोई कुछ भी कहे, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है और भाजपा खुद इससे डरी हुई है, इसीलिए प्रधानमंत्री को बिहार आना पड़ रहा है. जब भाजपा में इस दौरे को लेकर हंगामा मचता है, तो पता नहीं प्रशांत किशोर कहां से इसका विरोध करते हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने बिहार में भाजपा की मदद करने की जिम्मेदारी ले ली है. वह भाजपा की B टीम की तरह बिहार में अपनी पार्टी को मैदान में उतार रहे हैं.’

निधि तिवारी

ग्रेटर नोएडा: दहेज की मांग को लेकर पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा- ‘मैंने नहीं मारा है न मैंने कुछ किया है वो अपने आप आत्महत्या की है, पत्नी और पति में हर जगह लड़ाई होती है ये कोई नई बात नहीं है…’

निधि तिवारी

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश | दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा- ‘बिहार में जो यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) हो रही है, उसमें आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं, जिससे हमें इस मुद्दे में बहुत ऊर्जा मिलती है. चुनाव आयोग के साथ मिलकर सरकार द्वारा मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी का एक वास्तविक मुद्दा हम उठा रहे हैं. अब वे SIR ले आए, इसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट भी मामलों की सुनवाई कर रहा है, ऐसे में जहां भी यात्रा जा रही है लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी जो मुद्दे उठा रहे हैं उसमें सच्चाई है, इसीलिए ये यात्रा इतनी बड़ी हो गई है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कहा- ‘उन्हें याद दिलाने की ज़रूरत है कि कई लोग जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, चाहे वह हिमंत बिस्वा सरमा हों या अजीत पवार हों, ये आरोप भाजपा ने लगाए थे, इसके बारे में बहुत बात की और फिर उन्हें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बना दिया गया… भाजपा की B टीमों के रूप में काम करने वाली ED और CBI ने कई विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया है… भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान 400 पार का नारा दिया था. जे.पी. नड्डा ने भी हाल ही में वन नेशन वन पार्टी की बात की थी… वे इस नए कानून की आड़ में विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कहा- ‘अगर प्रधानमंत्री वाकई ऐसा चाहते हैं तो जन लोकपाल बिल 2013 पास करें जिसकी मांग की गई थी और जिस पर कांग्रेस गई थी और भाजपा सत्ता में आई थी. उस कानून को पास करें और उसमें प्रधानमंत्री को दी गई छूट को हटा दें, फिर सब कुछ साफ हो जाएगा. जब ED, CBI जैसी जांच एजेंसी में प्रधानमंत्री या केंद्र सरकार के मंत्रियों के खिलाफ जांच शुरू करने की भी क्षमता नहीं है, तो फिर ये क्या बात कर रहे हैं?’

निधि तिवारी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘…यह गौरवशाली इतिहास सिख धर्म का है. हमारा कर्तव्य है कि हम उन लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें जिन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि देश के लिए, सनातन धर्म के लिए, कश्मीर के लिए, देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, हमें उन सिख गुरुओं की परंपरा के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए…’

निधि तिवारी

‘SIR वोट चोरी का तरीका, चुनाव आयोग ने जिंदा लोगों को मार दिया’, अररिया में बोले राहुल गांधी

निधि तिवारी

एनकाउंटर: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में पुलिस ने हिरासत से भाग रहे आरोपी पति विपिन के पैर में गोली मारी

निधि तिवारी

दिल्ली: अभिनेता राजपाल यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर कहा- ‘…जिस तरह का व्यक्तित्व उनका था, वह बच्चों को आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी चीज़ों के बारे में अच्छे तरीके से बताते थे. मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से कई मायनों में जुड़ा हुआ था, इसलिए मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं… मैं उन्हें नमन करता हूं.’

निधि तिवारी

दिल्ली: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा- ‘मैंने जो कुछ भी अनुभव किया है और जो कुछ भी हासिल किया है, मुझे लगता है कि मेरी जो पृष्ठभूमि थी या इस वर्दी में और वायु सेना में रहकर मैंने वर्षों तक जो तैयारी की थी, उसके आधार पर हममें से जो भी यहाँ बैठा है, वह उतना ही अच्छा काम कर सकता था और यही वह आत्मविश्वास है जो मैं अपने साथ लेकर चलता हूं, जब भी मैं देखता हूं कि जीवन में क्या-क्या चुनौतियां आती हैं, वायु सेना ने यहां बैठे सभी लोगों के लिए किस प्रकार का चरित्र निर्मित किया है.’

निधि तिवारी

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेडलेगंज गुरुद्वारा में दरबार हॉल, यात्री निवास और प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा- ‘ये सब बहाने हैं. इससे पहले लोकायुक्त के तहत कई कानून बनाए गए, लेकिन लोग अब भी पूछ रहे हैं कि इसे अब तक क्यों नहीं लाया गया. बिहार के एक मंत्री को राजस्थान में सज़ा दी गई है वो आज भी बिहार के मंत्री हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने गए थे, जिनेश मिश्रा अभी भी मंत्री बना हुआ है. उसे पद से हटा देना चाहिए…करनी और कथनी में अंतर है…’

निधि तिवारी

दिल्ली में गगनयात्रियों के सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘आज हम अपने उन नायकों का अभिनंदन कर रहे हैं जो केवल अंतरिक्ष यात्री ही नहीं बल्कि इस राष्ट्रीय स्वप्न के अग्रदूत हैं. आज से 40 साल पहले जब राकेश शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरिक्ष में गए थे उसके कुछ ही समय बाद शुभांशु शुक्ला का जन्म हुआ था. उनके जन्म के साथ ही एक सपना कि वह भी एक दिन आसमान से धरती को देखेंगे और आज 40 साल बाद न सिर्फ शुभांशु शुक्ला का बचपन का सपना पूरा हुआ बल्कि भारत ने एक फिर अंतरिक्ष तक अपना परचम लहराया.’

निधि तिवारी

उज्जैन, मध्य प्रदेश: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘मैंने यहां दर्शन की और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. माहौल बहुत भक्ति का माहौल है… आज कॉरिडोर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि यह बहुत अच्छा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसका उद्घाटन किया… यहां पर लाखों लोग आते हैं और महाराष्ट्र से कई लोग नियमित रूप से यहां आते हैं… मैंने किसानों और महाराष्ट्र के सभी लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की…’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की ‘पुण्यतिथि’ पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा- ‘…किरेन रिजिजू कांग्रेस से ‘मलाई’ खाने के लिए उधर चले गए थे… उनसे अरुणाचल में चीन द्वारा बनाए गए गांव के बारे में बोलने के लिए कहें.’

निधि तिवारी

पटना (बिहार): बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा- ‘दोनों (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) लोकतंत्र के प्रतीक नहीं है दोनों राजतंत्र के प्रतीक हैं. वो लोग किस लिए घूम रहे हैं यदि बिहार की जनता गरीब है तो वो कांग्रेस और राजद के चलते है. यदि देश में भाईचारा नहीं है तो उसका कारण भी कांग्रेस और राजद है इसलिए ये लोग लोकतंत्र को मजाक समझते हैं. वे बिहार घूम रहे हैं तो वे बिहार की सड़के, बिजली, बिहार की अर्थव्यवस्था बदली उसको देखें. बिहार में सुशासन है यहां जो भी अपराध होता है तो 100 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाती है ये लोकतंत्र वाला राज है. इन लोगों के घूमने से फर्क नहीं पड़ता है जितना ये सड़क पर उतरेंगे उतना वोट NDA का बढ़ेगा.’

निधि तिवारी

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है क्योंकि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण नदी उफान पर है.

निधि तिवारी

दौसा (राजस्थान): भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव हुआ.

निधि तिवारी

दिल्ली: द्वारका में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी चौक के पास सड़क का एक हिस्सा धंसने से मुख्य सड़क यातायात के लिए बंद.




Exit mobile version