Vistaar NEWS

बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में पीएम मोदी को दी गई गाली, भाजपा ने कहा- ऐसी नीचता कभी नहीं देखी गई

Bihar News

वोटर अधिकार यात्रा, पीएम मोदी,

Voter Adhikar Yatra: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे सियासी विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है, इसे ‘नीचता की पराकाष्ठा’ करार दिया. बीजेपी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की है, जबकि कांग्रेस ने सफाई दी कि यह किसी बाहरी व्यक्ति की हरकत थी.

बिहार के दरभंगा जिले के अतरबेल में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक रैली में मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित किया था. वायरल वीडियो में मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं. हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या कोई अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद नहीं थे.

बीजेपी का तीखा पलटवार

बीजेपी ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कांग्रेस और RJD पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा- ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई.’ पार्टी ने इसे ‘अपमान, घृणा और स्तरहीनता’ की पराकाष्ठा बताया और कहा कि राहुल और तेजस्वी को हजार बार माफी मांगने पर भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- ‘कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, यह न केवल पीएम बल्कि लोकतंत्र का भी अपमान है. बिहार की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी.’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसे ‘शर्मनाक’ करार देते हुए कहा- ‘ऐसी टिप्पणी केवल वही लोग कर सकते हैं जिनके पास संस्कार नहीं है। यह गरीबों का अपमान है.’

मोहम्मद नौशाद कौन हैं?

इस विवाद के केंद्र में मोहम्मद नौशाद हैं, जो यूथ कांग्रेस से जुड़े हैं और दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार हैं. नौशाद पर हाल ही में एक अन्य दावेदार मशकूर उस्मानी के साथ मारपीट का भी आरोप है. नौशाद ने सफाई दी कि मंच से अपशब्द किसी बाहरी व्यक्ति ने कहे थे, लेकिन बीजेपी ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट का नतीजा बताया.

यह भी पढ़ें: नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, हाई अलर्ट पर पुलिस

राहुल का पीएम मोदी पर हमला

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर बिहार में 65 लाख वोटरों के नाम सूची से हटा रहे हैं, जो मुख्य रूप से दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग के हैं. राहुल ने पीएम मोदी को ‘वोट चोर’ करार दिया और दावा किया कि वह वोट चोरी के सबूत जल्द पेश करेंगे.

Exit mobile version