PM Modi: रविवार को सोमनाथ मंदिर के दर्शन के बाद PM मोदी ने सासण में वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद वह सोमवार की सुबह जंगल सफारी के लिए निकल गए. 3 मार्च को PM मोदी गिर जंगल सफारी पर कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने साथ निकले. इस दौरान प्रधानमंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला. सिर पर हैट, हाथों में कैमरा लिए PM ने जंगल में शेर की तस्वीरें खींची.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर जंगल में लायन सफारी का आनंद लिया। pic.twitter.com/UEP0Xnw7Wd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
गुजरात के गिर नेशनल पार्क पहुंचे प्रधानमंत्री का अलग अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपना हिडन टैलेंट शो किया. लॉयन सफारी करते समय पीएम मोदी हाथ में कैमरा लिए हुए दिखे. इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक शेरों के फोटो क्लिक किए. सफारी करते हुए PM मोदी एक खुली जीप में सवार थे.
PM गुजरात के सासण गिर में ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के दौरान पहुंचे हैं. उन्होंने गिर नेशनल पार्क की लॉयन सफारी की. प्रधानमंत्री बनने के बाद सासण और लॉयन सफारी का यह पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम है.
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने सासण को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों के रूप में जगह दिलाई थी. सफारी के बाद वह सासण के सिंह सदन में वन्य जीव बोर्ड की अध्यक्षता की. जिसमें कुल 47 सदस्य हैं. इनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, एनजीओ, वन सचिव आदि शामिल हैं. इसके बाद वह दोपहर में सोमनाथ मंदिर पहुंचे. वहां पर दर्शन करने के बाद पीएम मोदी राजकोट से दोपहर में ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने Rohit Sharma को बताया ‘मोटा’, मचा बवाल तो पार्टी ने डिलीट करवाया ट्वीट, बीजेपी का
एशियाई शेरों के एकमात्र घर सासण गिर के विकास के लिए गुजरात के सीएम रहते हुए पीएम मोदी ने बड़े फैसले लिए थे. एहिं कारण है कि आज देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक सासण गिर में शेर देखने आते हैं. बता दें, वर्तमान में गुजरात के 9 जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शेरों की आबादी है.
