Vistaar NEWS

गुजरात के वडोदरा में PM मोदी का रोड शो, दाहोद में बोले- सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय; भुज के बाद जाएंगे अहमदाबाद

Prime Minister Narendra Modi accepting greetings in Gujarat.

गुजरात में अभिवादन स्वीकार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Modi Gujarat Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले वडोदरा में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने दाहोद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जो सिंदूर मिटाएगा, उसका मिटना तय है. उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर के देशों में हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है. आज हम खिलौनों से लेकर सैन्य साजों-सामान तक दुनिया के देशों निर्यात कर रहे हैं. अब भारत रेल, मैट्रो और इसके लिए जरूरी टेक्नोलॉजी बनाकर एक्सपोर्ट भी करता है.’

‘हमने पुरानी बेड़ियां तोड़ी’

दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं यहां तीन साल पहले आया था, तब मैं लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का शिलान्यास करने आया था. उस लोग कहते थे यहां कुछ बनने वाला नहीं है. लेकिन अब यहां पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार हो गया है. हमने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ दिया.’

ब्रह्मोस, राफेल की दिखेगी झांकियां

अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक आज शाम प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होना है. इस दौरान 19 स्टेज पर देशभक्ति की थीम पर प्रदर्शन होंगे. इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल फाइटर, जेट समेत भारतीय सेना के हथियारों की प्रतिकृतियां रखी जाएंगी.

गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई के दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज सुबह साढ़े 10 बजे उनका वडोदरा में रोड शो आयोजित हुआ. इसके बाद दाहोद में जनसभा को संबोधित किया. दाहोद के बाद भुज में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं शाम साढ़े 6 बजे अहमदाबाद में भी प्रधानमंत्री का रोड शो होना है. इसके बाद रात में राजभवन जाएंगे. जबकि 27 मई को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी का गांधी नगर में कार्यक्रम है. इसके बाद दोपहर 12 बजे वे यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढे़ं: शिवराज सिंह चौहान की पद यात्रा में दिखीं बहू अमानत, क्या राजनीति में करेंगी एंट्री?

Exit mobile version