PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. वह सुबह करीब 10:25 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम करीब 2 घंटे चलेगा. अपने 51वें दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा काशीवासियों के लिए बहुत अहम होने वाला है.
किसानों को जारी करेंगे सम्मान निधि की किस्त
इस विशेष कार्यक्रम में PM मोदी 9.7 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपए की किस्त जारी करेंगे. इसके बाद मोदी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत काम करने वाले कुछ चुनिंदा दिव्यांगजनों को उपकरण बाटेंगे. साथ ही 2025 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी बांटे जाएगे. इसमें वाराणसी के सेवापुरी, आराजीलाइन और बड़ागांव के लाभार्थी शामिल किए गए हैं. इस कार्यक्रम में काशीवासियों को 2183.45 करोड़ रुपए की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है.
दौरे के लिए तैयारियां तेज
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए प्रशासनिक स्तर पर और बारिश के मद्देनजर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनसभा स्थल पर 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है. जर्मन हैंगर के अलावा पूरे पंडाल को वाटरप्रूफ रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे के के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) वाराणसी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था में जुट गई है.जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है और चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए प्रत्येक ब्लॉक के इंचार्ज भी बनाए गए हैं.
PM मोदी के दौरे के लिए भारतीय जनता पार्टी भी पूरे जोर-शोर से लगी हुई है, जिसके तहत पूरे वाराणसी में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. शहर के मुख्य चौराहों, पार्कों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता की जा रही है. स्वच्छता अभियान में मंत्री, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री देंगे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान 565.35 करोड़ की लागत की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं. इनमें वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग लागत 269.10 करोड़, मोहनसराय अदलपुरा रोड पर आरओबी लागत 42.22 करोड़, भाभा कैंसर हॉस्पिटल में मशीनें व यूनिट लागत 73.30 करोड़, जल जीवन मिशन की 47 परियोजनाएं लागत 129.97 करोड़ आदि शामिल हैं.
वहीं, 1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इसमें होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल लागत 85.72 करोड़, दालमंडी रोड का चौड़ीकरण लागत 215.88 करोड़, बिजली के तारों का अंडर ग्राउंड कार्य लागत 881.56 करोड़, अस्सी घाट पर मल्टीलेवल पार्किंग लागत 9.84 करोड़ आदि अन्य परियोजना प्रमुख रूप से शामिल है.
