Vistaar NEWS

PM Modi के ऑफिस को मिलने वाला है नया पता, नवरात्रि पर हो सकता है शिफ्ट, जानिए नया एड्रेस

New PMO

नया पीएम कार्यालय

New PM Office: नवरात्रि के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) शिफ्ट हो सकता है. इसे साउथ ब्लॉक से शिफ्ट में किया जा सकता है. इस साल 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसी दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को नए पते पर शिफ्ट किया जा सकता है.

नवरात्रि पर शिफ्ट हो सकता पीएमओ

प्रधानमंत्री कार्यालय को शिफ्ट करने को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. साथ में कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को भी नया पता नया मिलने वाला है. वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय रायसीना हिल्स पर स्थित राष्ट्रपति भवन के साउथ ब्लॉक में है. माैजूदा जानकारी के अनुसार, एग्जीक्यूटिव एनक्लेव परियोजना के तहत पीएमओं, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय कार्यालय को तीन नई इमारतों में शिफ्ट किया जा सकता है.

मोदी ने किया था कर्तव्य भवन 3 का उद्घाटन

बता दें कि, नए पीएमओ के प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम चल रहा था. पुरानी इमारत में जगह की कमी थी और ये नई सुविधाओं से लैस नहीं थी.यही कारण है कि अब इसे शिफ्ट किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2025 को कर्तव्य भवन 3 का उद्घाटन भी किया था. उस मौके पर उन्होंने इमारतों के विषय पर जोर देते हुए बोला था कि ब्रिटिश कालीन की जो इमारतें हैं, वहां पर जगह पर्याप्त नहीं है और रोशनी और वेंटिलेशन भी नहीं रहता.

ये भी पढ़ें: अपने बर्थडे पर PM मोदी का MP दौरा, प्रदेश को आज देंगे बड़ी सौगात, धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास

पीएम आवास के पास होगा नया कार्यालय

पीएमओ, कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और एक सम्मेलन केंद्र (इंडिया हाउस) का निर्माण जारी है. हालांकि यह पुराने साउथ ब्लॉक के पास ही प्लॉट नंबर 36/38 पर स्थित है. नया ऑफिस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और पीएम आवास के करीब भी होगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में पीएमओ का नाम भी बदला जा सकता है. सेवा का उद्देश्य दर्शाने के लिए पीएमओ के दूसरे नाम पर विचार किया जा रहा है. 

Exit mobile version