Vistaar NEWS

Odisha: मलकानगिरी में नक्सली बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने विस्फोटक और हथियार बनाने का सामान किया बरामद

Odisha

Odisha: ओडिशा के मलकानगिरी पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है, विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डीवीएफ के जवानों ने कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

मलकानगिरी में नक्सली बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश

तलाशी के दौरान टीम को आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों की एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला, छापेमारी में कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण, और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद की गई.

पुलिस ने विस्फोटक और हथियार बनाने का सामान किया बरामद

इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा छिपाई गई तीन बारूदी सुरंगें जिनका वजन तीन, दो और एक किलो है उसे भी जब्त की गईं है, इसके अलावा पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में 32 लाख राशन कार्ड रद्द, नवंबर से नहीं इन्हें मिलेगा मुफ्त राशन, कहीं आपका नाम तो नहीं…

पुलिस का मानना है कि यह फैक्ट्री नक्सलियों के हथियार मरम्मत और निर्माण का अहम ठिकाना थी, बरामद सभी विस्फोटक और सामग्री को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है, जबकि जब्त किए गए सामानों को आज जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया. मलकानगिरी पुलिस ने इसे नक्सल नेटवर्क पर बड़ा प्रहार बताया है और आगे भी ऐसे अभियानों को तेज करने की बात कही है.

Exit mobile version