Vistaar NEWS

नवाबों के शहर की ऐसी नवाबी देख आप भी रह जाएंगे दंग, Video इंटरनेट पर Viral

Viral Video

वायरल वीडियो

Viral Video: उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर, जिसे हम नवाबों के शहर से भी जानते हैं. यहां की नवाबी के चर्चे खूब फेमस है. इन दिनों लखनऊ की नवाबी की चर्चा इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक वीडियो काफी वायरल है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लोग काफी खुश लिख रहे हैं.

हाय रे आलस…

लखनऊ की नवाबी का इतिहास काफी पुराना है. मगर आज भी यहां की नवाबी ठाठ-बाट और आलस बरकरार है. नवाबी ठाठ-बाट कहें या फिर आलस इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.आलस का ये वीडियो एक पोर्टर वाले ने शूट किया है. जिसमें एक शख्स ने गेम खेलने के लिए CD मंगवाई है. वो भी सिर्फ 200 मीटर दूर से. CD लाने के लिए बाकायदा पोर्टर बुलाया गया और ये आर्डर iPhone से किया गया.

लखनऊ की नवाबी का जवाब नहीं…

पोर्टर वाले ने ये पूरा वीडियो शूट किया है. जिसमें उसने आलसपन के बारे में बात करते हुए पूरी बात बताई है. वीडियो वीडियो पर लोगों के कमैंट्स सामने आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि गेम तो खुद खेलना है लेकिन CD लाने का भी कष्ट नहीं किया. अब अगली बार शायद गेम चालू करने के लिए भी कोई डिलीवरी बॉय आएगा.

वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे लखनऊ की आलसी नवाबी का नया लेवल बता रहे हैं, तो कुछ इसे गेम की लत बताकर चिंता जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी, बिहार, महाराष्ट्र के मुसलमान शांत, फिर बंगाल में बवाल क्यों? जानिए क्या है पूरा माजरा

एक एक्स यूजर ने लिखा- ‘पोर्टर वाले ने भी आलसी गेमर का मजा ले लिया.’ दूसरे ने कहा- ‘गेम शुरू कराने के लिए अब डिलीवरी बॉय को बुला लो.’ एक अन्य यूजर ने चेतावनी दी और कहा- ‘अगर युवा इसी तरह आलसी हो गए, तो जल्द ही देश में बूढ़ो की फौज खड़ी हो जाएगी.’

Exit mobile version