Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान कर दिया है. राघोपुर सीट पर दूसरा उम्मीदवार उतारे जाने के बाद से उनके चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब प्रशांत ने साफ कर दिया है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. प्रशांत ने पीटीआई के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की.
जनसुराज ने राघोपुल विधानसभा सीट से चंचल सिंह को टिकट दिया है. इस सीट से आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ेंगे. पहले पीके ने संकेत दिए थे कि वे राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसके बाद इस सीट को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई थी. लेकिन अब इस सीट पर तेजस्वी के सामने प्रशांत किशोर नहीं होंगे.
प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. पार्टी ने फैसला किया है. मैं पार्टी में जो काम करता रहा हूं, करता रहूंगा. मैं पार्टी के व्यापक हित में संगठनात्मक कार्य जारी रखूंगा.” प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि पार्टी मुझे चुनाव नहीं लड़ाना चाहती. इसलिए पार्टी ने राघोपूर से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
VIDEO | EXCLUSIVE: "No, I won't contest. Party has decided… I will continue to do the work I have been doing in the party. I will continue with the organisational work for the larger interest of the party," Jan Suraaj (@PrashantKishor) founder Prashant Kishor said responding to… pic.twitter.com/aYpbz9mpth
— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2025
इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में जन सुराज की 150 से कम सीटें आती हैं तब वे इसे अपनी हार मानेंगे. इस बीच में कुछ और होने की संभावना नहीं है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
