Vistaar NEWS

प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरा, पायलट को किया रेस्क्यू

Prayagraj Airforce Trainee Plane Crash

प्रयागराज में एयफोर्स का ट्रेनी विमान क्रैश होकर तालाब में गिरा

Airforce Trainee Plane Crash: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनिंग विमान बुधवार को तालाब में गिर गया है. विमान के तालाब में गिरते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. हालांकि दोनों पायलटों समेत 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल यह हादसा किन वजहों से हुआ है, जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स का ट्रेनी विमान सामान्य स्थिति में उड़ान भरा लेकिन कुछ ही देर बाद हवा में उसका संतुलन अचानक से बिगड़ने लगा. जब तक पायलट कुछ समझ पाते कि विमान अचानक से नीचे गिरने लगा. इस दौरान विमान में सवार तीनों लोग पैरासूट लगाकर नीचे कूद गए. विमान गिरते देख आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि सूचना पाते ही तुरंत मौके पर हेलीकॉप्टर से कई जवान पहुंचे और पैरासूट के जरिए तालाब में उतर गए. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

विमान को निकालने का प्रयास जारी

मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है और सेना के भी कई अधिकारी पहुंचे हैं. तालाब के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी गई है. विमान में सवार किसी को भी चोट नहीं आई है. विमान को अभी तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका है, क्योंकि तालाब में काफी दलदल की स्थिति है और चारों तरफ जलकुंभी उगी है. इसलिए टीम को ऑपरेशन में समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ेंः रील के नशे में चूर महिला ने पति की काटी जीभ, मायके वालों को बुलाकर पिटवाया, सास बोली- जेल भेजने की धमकी देती थी

जांच करने में जुटी टीम

एयरक्राफ्ट में सिर्फ 3 लोग ही सवार थे या और लोग सवार भी थे. अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है. एयरफोर्स की तरफ से भी अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. इसके अलावा विमान के क्रैश होने की वजह भी अभी साफ नहीं हो पाई है. सेना के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल सकेगा.

Exit mobile version