Vistaar NEWS

Premanand Maharaj के लिए मुस्लिम युवक ने मदीना में मांगी दुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज

Premanand Maharaj: हाल ही में प्रमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी. इसके साथ उनके भक्तों के बीच तबीयत के लिए चिंता बढ़ गई थी. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिससे कई अफवाहें भी सामने आई थी. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मुस्लिम युवक गुरुजी के स्वास्थ्य के लिए मदीना पर दुआ करता नजर आ रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं.

सूफियान ने की दुआ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो यूपी के प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी का बताया जा रहा है. सूफियान अभी मदीना गए हुए हैं और वहां उन्होंने महाराज के लिए दुआ की. वीडियो में सुफियान ने कहा, “हे अल्लाह, कृपया भारत के महान संत प्रेमानंद महाराज को जल्दी स्वस्थ करें, ताकि वे अपने भक्तों का मार्गदर्शन जारी रख सकें.” इसमें उनके पीछे मदीना भी नजर आ रहा है और उनके फोन में प्रमानंद महारज की तस्वीर दिखा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “हम मदीना में मौजूद हैं, जहां हर मैल बह जाती है. इंसान तो इंसान चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. हम यहां अपने हिंदू भाई के लिए दुआ करते हैं. क्योंकि नेक इंसान ही सबसे बड़ा है.” इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे हिंदू-मुस्लिन भाई चारे के साथ जोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस में दोहों-शायरी वाली तकरार! लालू ने दिए सिंबल तेजस्वी ने लिए वापस, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर हाई वोल्टेज ड्रामा

Exit mobile version