Vistaar NEWS

‘मैं गर्दन काट देता…’, प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

Premanand Maharaj

संत प्रेमानंद महाराज

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह धमकी मध्य प्रदेश के सतनी जिले के एक व्यक्ति ने फेसबूक पर पोस्ट लिखकर संत को जान से मारने की धमकी दी है. व्यक्ति का नाम शत्रुघ्न सिंह है. इस धमकी के बाद भक्तों और संतो में आक्रोश है.

शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर संत प्रेमानंद महाराज जी से जुड़ी एक पोस्ट पर कमेंट किया. जिसमें शत्रुघ्न ने लिखा कि पूरे समाज की बात है! मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और मैं उसकी गर्दन उतार लेता. सोशल मीडिया पर यह कमेंट यह वायरल हो गया. इस घटना के बाद सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी जरूरी होगा पुलिस वो करेगी.

धमकी देने वाले पर कार्यवाही की मांग

धमकी भरे कमेंट के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. संत प्रेमानंद महाराज के कई भक्त और संत उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष ने न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम किसी भी अपराधी की गोली को अपनी छाती पर खाने को तैयार हैं. 

प्रेमानंद महाराज का प्रभाव

प्रेमानंद महाराज अपने सरल और प्रभावी प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं. उनके हजारों अनुयायी हैं, जिनमें कई प्रसिद्ध व्यक्ति भी शामिल हैं. वे अक्सर भक्ति और आध्यात्मिकता पर जोर देते हैं और उनके प्रवचन लोगों को शांति और सकारात्मकता का संदेश देते हैं. यही वजह है कि इस धमकी की खबर ने उनके अनुयायियों को चिंतित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले BJP को बड़ी बढ़त, राज्यसभा में 100 के पार पहुंची सांसदों की संख्या

Exit mobile version