PM Modi On Operation Sindoor: गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. साथ ही नाम लिए बगैर विपक्ष पर भी तंज कसा. ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान जानता है कि वो सीधी लड़ाई में हमसे जीत नहीं सकता है इसीलिए वो आतंकवादी भेज रहा है. हमने ऑपरेशन सिंदूर कैमरे के सामने किया, ताकि कोई सबूत ना मांगे. आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उन्हें ध्वस्त कर दिया.’
2016 और 2019 में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने POK में भारत ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की थी. विपक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसी का जवाब दिया है.
‘विदेशी सामान खरीदने से परहेज करें’
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमको विदेशी चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए और देश में बने सामान को बढ़ावा देना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर सेना ने शुरू किया लेकिन अब 140 करोड़ देशवासियों की जिम्मेदारी है कि देश को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे. भारत में बने सामान को प्रमोट करें.’
‘जब मैंने सत्ता संभाली, भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी’
भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भी बात की. PM मोदी ने कहा, ‘जब मैंने 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. आज हम चौथे स्थान पर हैं. भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी बड़ी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब हमसे आगे सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी हैं.
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल 26 मई थी… 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं,… pic.twitter.com/ZLFWkkUlXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025
‘ये कोई प्रॉक्सी वार नहीं था, ये तो खुली जंग थी‘
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “ये कोई प्रॉक्सी वार नहीं था, ये तो खुली जंग थी, जिसे तुमने सोची-समझी रणनीति के तहत चलाया.” उन्होंने 1960 की सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई को 60 साल तक रोका गया. बांधों की तलछट साफ न होने से जलाशयों की क्षमता 100% से घटकर 2-3% रह गई. अब जब भारत ने इन बांधों के छोटे-छोटे गेट खोलकर सफाई शुरू की, तो पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “हमने तो अभी कुछ किया ही नहीं, और वहां बाढ़ का डर छा गया. “
2 दिवसीय गुजरात दौरे पर थे प्रधानमंत्री
PM मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर थे. मंगलवार को गांधीनगर में उन्होंने 2 किमी लंबा रोड शो किया. इसके बाद गांधीनगर में गुजरात की शहरी विकास यात्रा के 20 साल पूरे होने के जश्न में हिस्सा लिया. इसके पहले सोमवार को उन्होंने भुज में भी एक जनसभा को संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण बढ़े साइलेंट हार्ट अटैक के केस, IIT इंदौर की स्टडी में खुलासा; थायरॉइड के मामले बढ़े
