PM Modi On Khalistani: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. शुक्रवार को कीर स्टारमर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच खालिस्तानियों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष से खालिस्तानियों पर कार्रवाई करने की अपील की है.
‘लोकतंत्र में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं’
विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच खालिस्तानी विचारधारा को लेकर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने ब्रिटिश के पीएम कीर स्टारमर से कहा, ‘दोनों देशों को अपने-अपने कानूनों के मुताबिक खालिस्तानियों पर पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हिंसा और कट्टरपंथ के लिए लोकतंत्र में जगह नहीं मिलनी चाहिए.’
Addressing the joint press meet with UK PM @Keir_Starmer. https://t.co/jY20THk1kv
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2025
‘भारत के आधार कार्ड जैसा सिस्टम शुरू करना चाहता हूं’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. इसमें व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया गया. वहीं इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा, ‘मैं अपने देश में भी भारत के ‘आधार कार्ड’ जैसा सिस्टम शुरू करना चाहते हूं. भारत का आधार प्रोग्राम बहुत सफल है और इससे सीखना चाहता हूं.’
इसके पहले ब्रिटेन के पीएम ने इन्फोसिस कंपनी के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि से भी मुलाकात की.आधार प्रोग्राम शुरू करने में नंदन नीलेकणि की सबसे अहम भूमिका रही थी.
ये भी पढे़ं: कफ सिरप मामले में कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, SC के वकील विशाल तिवारी ने लगाई है जनहित याचिका
