PM Modi Cyprus Visit: 3 देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साइप्रस के पहुंचे. यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने उन्हें रिसीव किया और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री साइप्रस के लिमासोल गए. यहां होटल के बाहर वे भारतीय समुदाय के लोगों से मिले इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत माता जय के नारे लगाए.
4 दिवसीय यात्रा पर हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेशी दौरे पर हैं. सबसे पहले वे साइप्रस पहुंचे हैं. यहां वे 15-16 जून रहेंगे. इसके बाद 16 जून को ही वो कनाडा के लिए रवाना होंगे. कनाडा में 16-17 जून को G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. वहीं आखिर में 18 जून को वे क्रोएशिया जाएंगे, जहां से 19 जून को वो भारत वापस लौटेंगे.
13 लाख की आबादी वाला देश है साइप्रस
साइप्रस की आबादी लगभग 13 लाख है. यहां भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या 11500 से ज्यादा है. इसके कारण साइप्रस में योग और आयुर्वेद से लोग काफी प्रभावित हैं. साइप्रस को 1960 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी.
कनाडा के प्रधानमंत्री ने PM मोदी को दिया था न्योता
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने PM नरेंद्र मोदी को G7 देशों की समिट में शामिल होने का न्योता मिला था. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने PM मोदी को फोन कर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कनाडा के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मार्क कार्नी को बधाई दी थी.
जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के समय रिश्तों में आ गई थी खटास
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के समय भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच खटास आ गई थी. 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की भूमिका हो सकती है. हालांकि भारत ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों में राजनयिक संबंधों में खटास आ गई थी.
ये भी पढे़ं: Ahmedabad Plane Crash: पूर्व CM विजय रूपाणी का DNA मैच हुआ, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार
