Vistaar NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित, जीएसटी सुधारों की जानकारी दे सकते हैं

PM Narendra Modi to visit BJP headquarters at 6 PM after Bihar Election Results

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि पीएम किस मुद्दे पर बात करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन के बारे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार यानी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू की जा रही हैं, तो उस विषय में बोल सकते हैं. सोमवार से ही शारदेय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी की नई दरों को लेकर ऐलान किया था.

अब केवल दो टैक्स स्लैब

केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स में सुधार करते हुए करों की दरों में सुधार किया है. अब केवल दो जीएसटी स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी बचे हैं. वहीं, 12 और 28 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. 12 फीसदी वाले टैक्स स्लैब के प्रोडक्ट्स को 5 फीसदी में कैटेगरी में रखा गया है. इसके साथ ही कई प्रोड्क्टस पर दर शून्य कर दी गई है. जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने H1B वीजा के बदले नियम, अब हर साल देने होंगे 88 लाख रुपये, जानिए भारतीयों पर इसका क्या असर होगा

12 मई को किया था ‘देश के नाम संबोधन’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद किया था. इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को रात 8 बजे देश के नाम संबोधन दिया था. पाकिस्तान, सीजफायर, आतंकवाद, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर बात की थी. कोरोना काल में पीएम ने देश को 8 बार संबोधित किया था. साल 2016 में रात 8 बजे देश के नाम संबोधन में नोटबंदी का ऐलान किया था.

Exit mobile version