Vistaar NEWS

Who is Aviva Baig: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की गर्लफ्रेंड संग होगी सगाई, जानें कौन हैं अवीवा बेग? जो बनेंगी वाड्रा फैमिली की बहू

Who is Aviva Baig Raihan Vadra engagement

रेहान वाड्रा और गर्लफ्रेंड अवीवा बेग (फाइल फोटो)

Who is Aviva Baig: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के घर जल्द नई दुल्हनिया आने वाली है. सूत्रों के अनुसार प्रियंका-रॉबर्ड वाड्रा के बेटे रेहान ने सात साल से डेट कर रहे अवीवा बेग को प्रपोज कर दिया है. दोनों की फैमिली ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है. जानकारी ये भी आ रही है कि दोनों जल्द ही सगाई करेंगे. हालांकि, अभी इसकी डेट सार्वजनिक हुई है. यहां जानें कौन हैं अवीवा बैग, जो कांग्रेस नेता प्रियंका-रॉबर्ड वाड्रा परिवार की बहू बनेंगी.

कौन हैं अवीवा बेग?

वाड्रा परिवार की बहू बनने वाली अवीवा बेग एक फोटोग्राफर हैं. जो लगभग पिछले 5 सालों कई प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों में भाग ले चुकी हैं. अवीवा बेग साल 2023 में मेथड गैलरी के साथ ‘यू कैनॉट मिस दिस’ प्रदर्शनी और इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के तहत भी ‘यू कैनॉट मिस दिस’ प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा साल 2019 में द क्वोरम क्लब में आयोजित ‘द इल्यूज़री वर्ल्ड’, 2018 में इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया में भी अपनी फोटोग्राफी प्रदर्शित की थी. वे फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी एटेलियर 11 की सह-संस्थापक भी हैं.

रेहान ने लंदन से की पढ़ाई

रेहान वाड्रा प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाती हैं. रेहान की उम्र अभी मात्र 25 साल है. रेहान की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम मिराया वाड्रा है. रेहान ने शुरुआती शिक्षा दिल्ली से ली, इसके बाद वे पढ़ाई के लिए देहरादून चले गए. ग्रेजुएशन की पढ़ाई लंदन से की. पढ़ाई के दौरान उनका झुकाव कला और रचनात्मक विषयों पर रहा. रेहान पेशे से एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. इसके साथ ही उनको वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का भी खास शौक है.

ये भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष की चेतावनी के बाद MLA ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा? UP में ब्राह्मण विधायकों की हुई थी बैठक

कब होगी शादी?

रेहान और अवीवा की शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही दोनों सगाई करेंगे, इसके बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं. क्योंकि शादी से जुड़े फैसले दोनों परिवारों की रजामंदी से लिया जाएगा. अवीवा का परिवार दिल्ली का रहने वाला है.

रेहान के पिता हैं बड़े कारोबारी

रेहान की मां प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. पिता रॉबर्ट वाड्रा एक बड़े विजनेसमैन हैं. जिनके पास कुल 65.54 करोड़ के मालिक हैं. यह जानकारी प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में दिया था. रॉबर्ट वाड्रा को महंगी कारों और बाइक्स का बड़ा शौक है. उनका हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और कस्टम ज्वेलरी का कारोबार है. इसके साथ ही वे रियल एस्टेट कारोबार में भी सक्रिय हैं.

Exit mobile version