Vistaar NEWS

‘वोटर अधिकार यात्रा’ में प्रियंका गांधी की एंट्री, बिहार में मनाएंगी तीज; नीतीश के वोट बैंक पर होंगी नजरें

Priyanka Gandhi(File Photo)

प्रियंका गांधी(File Photo)

Priyanka Gandhi In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष सघन मतदाता पुनरीक्षण को अपना मुद्दा बना वोटर अधिकार यात्रा पर निकल पड़ा है. राहुल-तेजस्वी की अगुआई में जारी इस यात्रा में विपक्ष के तमाम नेता जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल का साथ देने उनकी बहन और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस यात्रा में शामिल होने आ रही हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा के आने से विपक्ष को क्या-क्या फायदा हो सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं…

दो दिन बिहार में रहेंगी प्रियंका गांधी

15 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिन यानी 26 और 27 अगस्त को जुड़ने वाली हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के दो दिनों के बिहार दौरे से वोटर अधिकार यात्रा को काफी बल मिलेगा. बता दें कि बिहार में प्रियंका वाड्रा गांधी का यह पहली राजनीतिक दौरा है. दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रियंका सुपौल, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के यात्रा पर रहेंगी.

बिहार में मनाएंगी तीज मां जानकी मंदिर भी जाएंगी

प्रियंका गांधी वाड्रा के बिहार दौरे की तारीख भी सोच समझकर रखी गई है. जिस दिन प्रियंका बिहार आ रही हैं, उसी दिन हरतालिका तीज व्रत है. बिहार में यह त्योहार सुहागिन अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन उपवास रखकर करती हैं. त्योहार के दिन प्रियंका का बिहार आना नीतीश कुमार के आधी आबादी वोट बैंक यानी महिला वोट बैंक में सेंधमारी करने का प्रयास है. वहीं प्रियंका की यात्रा के दौरान सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर भी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट, भूमि अधिग्रहण को लेकर विरोध प्रदर्शन पर कार्रवाई

लोकसभा चुनाव में नहीं आ पाई थी बिहार

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की बिहार में बड़ी डीमांड थी. लेकिन वायनाड और उत्तर प्रदेश में चुनावी व्यस्तता के कारण प्रियंका बिहार नहीं आ सकीं. लेकिन इस बार प्रियंका का बिहार में आने का संयोग बना है.

प्रियंका गांधी का दौरा तीज के दिन रखकर महिला वोट साधने की पूरी कोशिश है. हालांकि अभी चुनाव में वक्त है और प्रियंका के इन दो दिनों के दौरे से चुनाव में कितना फर्क पड़ता है और कितनी महिला वोट बैंक में प्रियंका सेंध लगा पाती हैं. यह तो समय ही बताएगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी रणनीति से चूकना नहीं चाहती है.

Exit mobile version