Vistaar NEWS

विजय शाह के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, मायावती बोलीं- कर्नल सोफिया पर टिप्पणी शर्मनाक, मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई

Congress workers blackened Vijay Shah's bungalow.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के बंगले पर कालिख पोत दी.

Vijay Shah on Colonel Sofiya Qureshi: भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विजय शाह के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया. बसपा सुप्रीमों ने विजय शाह के बयान को शर्मनाक बताया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी विजय शाह के बयान को लेकर BJP पर हमला बोला है. तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने X पर लिखा- यह तथाकथित नकली “राष्ट्रवाद” की आड़ में बीजेपी का ‘असली’ चेहरा है.

इसके पहले मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह के बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी. इसके बाद मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विपक्ष की मांग- मंत्री को तुरंत बर्खास्त करे BJP

विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस समेत विपक्ष के सभी दलों ने मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने X पर लिखा, ‘यह तथाकथित नकली “राष्ट्रवाद” की आड़ में बीजेपी का ‘असली’ चेहरा है। क्या नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व इस बदजुबानी करने वाले मंत्री को बर्खास्त करेंगे या चुप रहेंगे?’

https://twitter.com/sagarikaghose/status/1922466643827097933

मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई

मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने देशभर में प्रदर्शन किया. मंगलवार रात को भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह के बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. इस घटना के बाद मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

विजय शाह ने ये कहा था

मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

विजय शाह ने ये बयान सोमवार को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया था.

विजय शाह बोले- बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. विजय शाह ने बताया, ‘मेरे कहने का मतलब था कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को प्रधानमंत्री ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है.’

Exit mobile version