PUC challan Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें कहा कि सरकार प्रदूषण फैलाने वाले कारकों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी. इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि PUC चालान अब माफ नहीं किए जाएंगे. OLA-Uber को लेकर भी बात-चीत की गई है.
सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदूषण को लेकर बताया, “दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें कई मुख्य निर्णय लिए गए. वैध पीयूसी के बिना वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी, अब किसी को कोई छूट नहीं रहेगी. पूल और साझा बस सेवाओं के लिए ओला और उबर जैसे ऐप-आधारित राइड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत शुरू की जाएगी. अधिक मांग वाले क्षेत्रों के लिए डीटीसी बस मार्गों का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके अलावा ई-रिक्शा के लिए सुचारू संचालन और यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए नए दिशानिर्देश दिए गए हैं.”
दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
— CMO Delhi (@CMODelhi) December 22, 2025
बैठक में संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध PUC प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर चालान की व्यवस्था सख्ती से जारी रहेगी। इस विषय में किसी भी… pic.twitter.com/YexXPrhkqb
नहीं माफ होगा जुर्माना
सीएम रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि जो भी वाहन मालिक लोक अदालत का सहारा लेकर इस जुर्माने को बहुत कम करवा लेते हैं, उनका दंड का भय समाप्त हो जाता है. ऐसे लोग अपने वाहनों को प्रदूषण मुक्त कराने के प्रति गंभीर नहीं होते हैं. अब ऐसे लोगों का चालान किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकेगा. इसके लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने तो यह भी कहा कि अगर इसके लिए सरकार को कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़े, तो पीछे नहीं हटा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नए साल से पहले BCCI ने महिला क्रिकेटरों को दिया तोहफा, 2.5 गुना तक बढ़ाई सैलरी, जानें कितनी मिलेगी मैच फीस
ई-रिक्शा को लेकर जारी होगी गाइडलाइन
सीएम ने यह भी कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अनियंत्रित ई-रिक्शा यातायात जाम का एक बड़ा कारण बनते हैं. जिसकी वजह से वाहनों का ईंधन अधिक जलता है, जो सीधे तौर पर प्रदूषण को बढ़ावा देता है. इसके लिए दिल्ली सरकार जल्द ही नई ‘ई-रिक्शा गाइडलाइन’ जारी करेगी.
