Pune Rape Case: 2 जुलाई, 2025 की तारीख. पुणे के कोंढवा इलाके की एक पॉश सोसायटी, जहां शाम के साढ़े सात बजे का वक्त था. 22 साल की एक लड़की अपने फ्लैट में अकेली थी. उसका भाई कुछ काम से शहर से बाहर गया हुआ था. शांति और सुरक्षा के बीच अचानक घंटी बजी, एक ऐसी आहट जो उसकी जिंदगी में कभी न भूलने वाला खौफ लेकर आई थी.
‘पार्सल है मैडम!’ फिर अंदर आया शैतान
लड़की ने दरवाज़े से पूछा, “कौन है?”
बाहर से एक अनजान आवाज़ आई, “मैडम, आपका पार्सल है.”
लड़की को थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि उसने कुछ ऑर्डर नहीं किया था.
उसने कहा, “नहीं, मैंने कुछ मंगाया नहीं, जो भी है, ले जाओ.”
लेकिन बाहर खड़ा शख्स ज़िद पर अड़ा रहा, “मैडम, सिर्फ आपके सिग्नेचर चाहिए.”
लड़की ने थोड़ी हिचकिचाहट के साथ दरवाज़ा खोला. सामने एक डिलीवरी बॉय की वर्दी में खड़ा शख्स था. लेकिन जैसे ही दरवाज़ा खुला, वह अंदर घुस आया. लड़की कुछ समझ पाती, इससे पहले ही उस दरिंदे ने उसे ज़ोर से धक्का दिया और घसीटते हुए फ्लैट के अंदर ले गया. उसकी चीखें उसके गले में ही घुट गईं. फिर उस हैवान ने लड़की के साथ वह घिनौना काम किया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी.
सेल्फी, स्प्रे और ‘मैं फिर आऊंगा’ मैसेज
हैवानियत की हद तो तब पार हुई, जब उस दरिंदे ने अपने दाहिनी जेब से एक स्प्रे जैसी बोतल निकाली. लड़की की आंखें खौफ से फटी रह गईं, उसे लगा कि उसमें तेजाब है. उस शख्स ने उसके चेहरे पर वह स्प्रे छिड़क दिया. पीड़िता को कुछ पता ही नहीं चला कि उसके चेहरे पर क्या डाला गया था, और चंद पलों में ही वह बेहोश हो गई.
लेकिन खेल अभी खत्म नहीं हुआ था. बेहोश लड़की के सामने उस दरिंदे ने अपनी दूसरी जेब से मोबाइल निकाला और उसके साथ मुस्कुराते हुए एक सेल्फी ली. उस तस्वीर पर उसने लिखा, “I Will Come Again”. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो वह उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. अपना काम पूरा करने के बाद, वह चुपचाप वहां से निकल गया.
यह भी पढ़ें: नया युग, नई ताकत… भारत के आसमान में जल्द उड़ेगा ‘सुपर-स्टील्थ’ फाइटर जेट, दुश्मनों को नहीं लगेगी भनक!
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई और 24 घंटे में गिरफ्तारी
पीड़िता को जब होश आई, तो उसने खुद को अस्त-व्यस्त पाया. फोन देखा तो दहशत और बढ़ गई. उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और पूरी घटना बताई. खबर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. डीसीपी शिंदे ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी ने किसी केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल किया था, जिससे पीड़िता बेहोश हो गई थी.
तुरंत 10 टीमें बनाई गईं और आरोपी की तलाश में जुट गईं. सोसायटी और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया और अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए, महज 24 घंटों के भीतर पुणे के कर्व नगर से उस दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी ने कूरियर बॉय बनकर सोसायटी में घुसपैठ की थी और इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ऐसा जघन्य अपराध क्यों किया. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे अपराधी नए-नए पैंतरे अपनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
