Vistaar NEWS

Ceasefire के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कैसा है हाल? पंजाब से Vistaar News की ग्राउंड रिपोर्ट

ceasefire

सीजफायर के बाद पंजाब में क्या हालात हैं?

Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद अब सीमावर्ती इलाकों में सामान्य होने लगे हैं. पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाकों में अब सब कुछ नॉर्मल होता नजर आ रहा है. सीजफायर की घोषणा होने के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर क्या हालात हैं, इसे जानने के लिए विस्तार न्यूज की टीम पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंची.

भारत-पाक बॉर्डर पर पंजाब का आखिरी गांव

मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ का इकलौता TV चैनल विस्तार न्यूज पंजाब में ग्राउंड जीरो पर पहुंचा है. विस्तार न्यूज के संवाददाता अनमोल तिवारी पंजाब के पठानकोट जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित भारत के आखिरी गांव बमयाल पहुंचे. बमयाल गांव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ गांव है, जो बेहद संवेदनशील इलाकों में शामिल है.

हालात हुए सामान्य

एक दिन पहले तक इस इलाके में पाकिस्तान की तरफ से गोला-बारूद से हमले करने की कोशिश की जा रही थी. विस्तार न्यूज से बात करते हुए गांव के लोगों ने बताया कि कल तक पाकिस्तान के तरफ से ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया जा रहे थे लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम की वजह से ड्रोन और मिसाइल को आसमान में ही डिफ्यूज कर दिया जा रहा था. इसके साथ ही कल तक धमाके और फायरिंग की भी आवाज आ रही थी लेकिन अब सब कुछ नार्मल है.

ग्रामीणों ने किया पलायन

भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बमयाल गांव में रहने वाले सैकड़ो लोग गांव छोड़कर बाहर जा चुके हैं. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए लोग भयभीत होकर गांव से बाहर चले गए हैं लेकिन अब गांव में जैसे ही हालात सामान्य होते जाएंगे लोग अपने घर वापस लौट आएंगे.

1971 की जंग में भी गांव में हुई थी बमबारी

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि 1971 के जंग में भी इस गांव में पाकिस्तान के तरफ से भारी बमबारी की गई थी. अभी जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी तब गांव वालों को डर था कि फिर से कहीं पाकिस्तान और भारत में अगर युद्ध बढ़ा तो गांव में नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, सीजफायर के बाद खोले गए देश के 32 एयरपोर्ट

बमयाल गांव के लोग खेती-किसानी के जरिए अपना जीवनयापन करते हैं. यहां हालात नॉर्मल होने के बाद लोग बॉर्डर से सटे अपने खेतों में काम करने भी पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि हम भी शांति चाहते हैं लेकिन अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो भारत को करारा जवाब देना ही चाहिए. इस गांव से सीमा साफ तौर पर दिखती है. गांव में ही भारतीय सेना के कई पोस्ट भी हैं. जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के नापाक हरकत का मुहतोड़ जवाब यहीं से दिया जाता है. बमयाल गांव के लोग ऑपरेशन सिंदूर से खुश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बहुत जरूरी था. साथ ही सीजफायर होना सही है. सरहद के इलाकों में अमन चैन शांति स्थापित हो यही सब चाहते हैं.

Exit mobile version