Bihar Election Results 2025: पुष्पम प्रिया चौधरी को मिले NOTA से भी कम वोट, हिस्से में आए केवल इतने मत
विशांत श्रीवास्तव
पुष्पम प्रिया चौधरी(File Photo)
Pushpam Priya Choudhary: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की लगभग एक तरफा जीत होती दिख रही है. इस चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जो काफी चर्चा में रही हैं. इन चर्चित सीटों में से एक दरभंगा विधानसभा सीट है. यहां त्रिकोणी मुकाबला बीजेपी, वीआईपी और द प्लुरल्स पार्टी के बीच था. लेकिन यहां से द प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी को बेहद कम वोट मिले हैं. यहां पुष्पम प्रिया को 1403 वोट मिले हैं.
एक परसेंट से भी कम वोट मिला
दरभंगा विधानसभा सीट पर काउंटिंग में सभी 27 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. यहां बीजेपी के संजय सरावगी 97 हजार 453 वोटों पाकर अपना कब्जा कर लिया है. उन्होंने वीआईपी उम्मीदवार उमेश साहनी को 24593 वोटों से हरा दिया. उमेश साहनी 72 हजार 860 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के राकेश कुमार मिश्रा रहे. उन्हें 11758 वोट मिले. वहीं चुनाव के दौरान काफी चर्चा में रहीं द प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक और प्रत्याशी पुष्पम प्रिया चौधरी को 1500 से भी कम वोट मिले हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें अब तक नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इस सीट पर नोटा को 1468 और पुष्पम प्रिया चौधरी को 1403 वोट मिले हैं.