Vistaar NEWS

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का नहीं होगा रेनोवेशन, PWD ने रद्द किया 60 लाख का टेंडर

CM Rekha Gupta

सीएम रेखा गुप्ता (फाइल फोटो)

Delhi: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास पर होने वाले खर्चों को लेकर अब एक बड़ा फैसला लिया गया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सीएम के बंगले के संबंध में जारी 60 लाख रुपये के टेंडर को रद्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सीएम आवास के नवीनीकरण और रखरखाव के लिए PWD ने 4 जुलाई टेंडर जारी किया था. हालांकि, अब इसे वापस ले लिया गया है.

60 लाख रुपये का था टेंडर

राजनिवास मार्ग पर स्थित सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन के लिए हाल ही में PWD ने टेंडर खोला था. जिसके तहत सीएम आवास में रेनोवेशन को मोटा काम होना था. बताया जा रहा है कि आवास में 14 एसी, 9 लाख का टीवी, 6 लाख की लाइटें और भी कई काम होने थे. जिसका कुल खर्चा 60 लाख रुपये का होना था. लेकिन अभी PWD ने इस टेंडर को रद्द कर दिया है.

विपक्ष ने खोला मोर्चा

सीएम आवास के टेंडर के रद्द होने के बाद विपक्ष ने सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने सीएम आवास को मायामहल नाम दिया. पार्टी की तरफ से कहा गया कि दिल्ली के लोग बढ़ती महंगाई, प्राइवेट स्कूलों की फीस से परेशान हैं. और दूसरी और दिल्ली सीएम आवास में महंगी लाइटों पर करोंड़े खर्च किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मजनू का टीला में डबल मर्डर: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के साथ 6 महीने की मासूम को क्यों मार डाला? हल्द्वानी से आरोपी गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी सीएम पर हमला बोल दिया. पार्टी की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “शीश महल करते करते अपने लिए रंग महल बनवाया जा रहा है! जिस दिल्ली के लोग अपना घर ढहाये जाने पर बुलडोज़र के सामने लेटने को मजबूर हैं, वहां की सीएम रेखा गुप्ता जी एक नहीं दो बंगलों को साथ मिलाकर रहेंगी और रेनोवेशन सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे.”

Exit mobile version