Quad On Pahalgam Attack: अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन में हुई क्वाड (Quadrilateral Security Dialogue) की बैठक में एक बड़ा और साफ संदेश दिया गया है. 1 जुलाई, 2025 को हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों ने 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एक सुर में कड़ी निंदा की है. इस हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी, जबकि कई घायल हुए थे.
आतंक पर क्वाड का ‘नो-कॉम्प्रोमाइज’ वाला रवैया
क्वाड के सदस्य देशों ने अपने बयान में साफ-साफ कहा है कि वे आतंकवाद के किसी भी रूप, खासकर सीमा पार आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे आतंकवाद से लड़ने में एक-दूसरे का पूरा साथ देंगे. बयान में पहलगाम हमले को ‘शर्मनाक हरकत’ बताया गया है और मांग की गई है कि इस हमले के गुनहगारों, साजिश रचने वालों और पैसा देने वालों को बिना किसी देरी के सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही, संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से भी कहा गया है कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों के तहत इस मामले में सहयोग करें. सीधा मतलब है कि आतंकवादियों को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी.
खुले और स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक की प्रतिबद्धता
क्वाड के विदेश मंत्रियों ने सिर्फ आतंकवाद पर ही बात नहीं की, बल्कि एक खुले और स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता भी दोहराई. उन्होंने कानून, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के अपने संकल्प को भी जताया. बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता इसकी सुरक्षा और समृद्धि का आधार है. क्वाड देश किसी भी एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं, जो बल या दबाव से यथास्थिति को बदलने की कोशिश करती हो.
खुले और आजाद इंडो-पैसिफिक का वादा
क्वाड के विदेश मंत्रियों ने सिर्फ आतंकवाद पर ही बात नहीं की, बल्कि उन्होंने खुले और आजाद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता भी दोहराई. उन्होंने साफ किया कि वे कानून, संप्रभुता और किसी भी क्षेत्र की अखंडता की रक्षा करेंगे. बयान में यह भी कहा गया कि इस इलाके में शांति और स्थिरता ही इसकी सुरक्षा और तरक्की की नींव है. क्वाड देश किसी भी ऐसी हरकत का विरोध करते हैं, जिससे ताकत या दबाव का इस्तेमाल करके मौजूदा हालात को बदलने की कोशिश की जाए. यानी, दादागिरी नहीं चलेगी.
यह भी पढ़ें: इस वजह से हो रही है अचानक मौतें! कोविड वैक्सीन से कोई लेना देना नहीं, AIIMS-ICMR की स्टडी में बहुत बड़ा खुलासा
क्वाड का नया, ‘दमदार’ प्लान!
क्षेत्र की बड़ी चुनौतियों से और बेहतर तरीके से निपटने के लिए, क्वाड ने एक नया और महत्वाकांक्षी प्लान भी सामने रखा है. इस प्लान में चार मुख्य बातें हैं. यह प्लान क्वाड की ताकत को और बढ़ाएगा, ताकि वे इलाके की सबसे जरूरी समस्याओं को हल कर सकें.
- समुद्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना.
- इलाके में आर्थिक खुशहाली और सुरक्षा को बढ़ावा देना.
- नई-नई तकनीकों पर मिलकर काम करना.
- प्राकृतिक आपदाओं और मुश्किल वक्त में एक-दूसरे की मदद करना.
भारत का ‘करारा जवाब’
यह बात ध्यान देने वाली है कि क्वाड का यह बयान तब आया है, जब कुछ समय पहले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले पर खुलकर बात की थी. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि भारत ने उस हमले का करारा जवाब दिया है और आगे भी जब कभी हमारी जमीन पर आतंकी हमला होगा, भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा.
क्वाड का यह एकजुट रुख दिखाता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत अकेला नहीं है, बल्कि उसके मजबूत दोस्त भी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
