Vistaar NEWS

आधी रात खाली हुआ राबड़ी देवी का सरकारी आवास, अंदर देखी गईं पिकअप गाड़ियां, 2006 से था लालू परिवार का ठिकाना

Rabri Devi Bunglow Shift

राबड़ी देवी का आवास खाली

Rabri Devi Bunglow Shift: बिहार की सत्ता में दो दशकों तक काबिज रहने वाले लालू परिवार को आखिर अपना सरकारी आशियाना खाली ही करना पड़ा. पटना स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के ’10 सर्कुलर रोड’ बंगले को खाली करने की कवायद शुरू हो गई है. जब सरकार ने इस आवास को खाली करने की नोटिस जारी की तो पूरे परिवार ने इसका विरोध जताया. नोटिस मिलने के बाद परिवार को लगा कि घर खाली नहीं करना पड़ेगा लेकिन अंतत: राबड़ी देवी को घर छोड़ना ही पड़ा. हालांकि, सरकार ने राबड़ी देवी को 39 हार्डिंग रोड पर बंगला आवंटित किया गया है, लेकिन राबड़ी देवी यहां से बंगला खाली करने के बाद कहां शिफ्ट होंगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

बता दें, इन दिनों लालू परिवार के सदस्यों में बड़ी बेटी मीसा भारती दिल्ली में आंखों का इलाज करा रही हैं. बड़े बेटे तेज प्रताप को तो घर से पहले ही निकाला जा चुका है. वहीं छोटे बेटे तेजस्वी यादव विदेश घूम रहे हैं. यानी घर पर अभी लालू और राबड़ी देवी के अलावा कोई देखने वाला नहीं है. लालू परिवार की परेशानियां साफ दिख रही हैं. लेकिन सरकार की नोटिस के बाद आवास तो खाली ही करना पड़ेगा. बता दें, जब आवास को खाली करने के लिए बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी किया तो राबड़ी देवी भी आवास को खाली नहीं करने की जिद पर अड़ी रहीं. लेकिन उनकी जिद का कोई असर नहीं हुआ.

एक महीने पहले मिला था नोटिस

राबड़ी देवी को पिछले महीने 25 नवंबर को ही घर खाली करने का नोटिस मिला था. जिसके अनुसार 1 महीने के अंदर यानी 25 दिसंबर तक घर को खाली ही करना होगा. इसलिए राबड़ी देवी ने 25 दिसंबर से औपचारिक रूप से घर को खाली कराना शुरू कर दिया. जब घर के अंदर कल देर रात पिकअप गाड़ी गेट के अंदर घुसी तो राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं. हालांकि कई बार लोडिंग वाहनों की आवाजाही लगी रही.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका की नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले- मरे हुए आतंकियों को भी Merry Christmas

कहां जाएंगी राबड़ी देवी?

राबड़ी देवी का निजी बंगला भी पटना के महुआबाग इलाके में बनकर पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा भवन निर्माण विभाग ने भी 39 हार्डिंग रोड पर बंगला आवंटित किया गया है. अब वह दोबारा सरकारी घर पर शिफ्ट होंगी या अपने निजी घर पर जाएंगी. इसकी अभी जानकारी नहीं दी है.

Exit mobile version