Caste Census: बुधवार, 30 अप्रैल को देश की मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में एक ऐसा फैसला लिया जिसे विपक्ष सालों से उठा रहा था. केंद्र सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि वे देशभर में जातीय जनगणना कराएगी. फिर क्या था, विपक्ष इस फैसले पर खुश होने की जगह क्रेडिट लेने के पीछे दौड़ रही है. बिहार से लेकर दिल्ली तक पोस्टर के जरिए क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है.
मोदी कैबिनेट के फैसले के बाद अब राजनीतिक पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. दिल्ली में जातिगत जनगणना के फैसले के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, राजद ने पटना में पोस्टर लगाकर RJD सुप्रीमो लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव को इसका श्रेय दिया है. आज दिल्ली से लेकर पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाया गया है. जिसमें अपने पार्टी प्रमुख को धन्यवाद दिया जा रहा है.
दिल्ली से पटना तक राहुल के लगे पोस्टर
दिल्ली से लेकर बिहार तक राहुल गांधी के लिए पोस्टर लगे हैं. दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी का पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्ट पर लिखा है- ‘झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए.’ कहा था ना, मोदी जी को जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे.’ कांग्रेस ऑफिस के बाहर इन पोस्टरों को श्रीनिवास बी वी ने लगवाया है.
इधर, बिहार की राजधानी पटना में भी ऐसे ही पोस्टर लगे हैं. इस पर लिखा है- ‘जातिगत जनगणना करवाने के लिए सरकार को मजबूर करने के लिए सामाजिक न्याय के महानायक नेता विपक्ष राहुल गांधी जी का धन्यवाद. सरकार किसी की हो सिस्टम गांधी का ही चलेगा.’ इस पोस्टर में राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब लिए दिख रहे हैं.
लालू-तेजस्वी को मिल रही बधाई
वहीं, बिहार चुनाव में विपक्ष की बड़ी पार्टी RJD ने भी पोस्टर लगाए हैं. RJD के पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव को शुक्रिया किया गया है. राजद दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है- ‘केंद्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने का निर्णय राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम नेताओं के संघर्षों की जीत है. लालू जी और तेजस्वी जी को हार्दिक बधाई.’
यह भी पढ़ें: भारत ने बंद किया एयरस्पेस, Pakistan की टूट जाएगी कमर! आर्थिक चोट की आहत भर से बिलबिलाए शहबाज शरीफ
केंद्र पर भी RJD ने साधा निशाना
इस पोस्टर में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा गया है. राजद के पोस्टर में आगे लिखा है- ‘केंद्र सरकार की अगर नीयत साफ है तो बिहार में बढ़ी हुई आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करे.’ इस पोस्टर को लगाने वाले आरजेडी नेता भाई अरुण ने कहा कि निश्चित तौर पर हम लोग की जो पुरानी मांग थी उसकी जीत हुई है. इस बात को जनता समझ रही है.
