Vistaar NEWS

Radhika Yadav Murder: ‘हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा..’, टेनिस प्लेयर केस में राधिका के को-एक्टर इनाम ने तोड़ी चुप्पी

radhika yadav murder

इनाम-उल-हक और राधिका यादव

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम के टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Radhika Yadav) मर्डर केस ने सभी को हैरान कर दिया है. राधिका के पिता ने कुबूल किया था कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की. वहीं इस हत्याकांड को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फर्क नजर आ रहा है. इस बीच, एक म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी चर्चा रही है, जिसमें राधिका के साथ एक युवक दिखाई देता है. म्यूजिक वीडियो (Music Video) में इनाम-उल-हक के साथ राधिका के नजर आने पर कई तरह की बातें होने लगी थी, जिसके बाद अब इनाम का रिएक्शन भी आया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इनाम ने कहा है कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है. इनाम ने कहा, “मैं उनसे (राधिका) पहली बार दुबई में हुए टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था. उसके बाद मैं उनसे एक म्यूज़िक वीडियो में मिला. वो मेरे लिए केवल एक एक्टर थीं. मैंने कई एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है, वो बस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आईं और चली गईं.”

इनाम ने तोड़ी चुप्पी

इनाम ने आगे बताया, “उसके बाद, हमने कभी संपर्क नहीं किया. इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए उसे बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें: राधिका यादव की पीठ पर नहीं, सीने में लगी थीं 4 गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी पिता ने बोला झूठ?

इनाम ने इंस्टा पर भी पोस्ट की स्टोरी

वहीं इनाम ने इंस्टा स्टोरी के जरिए भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और लोगों से गुजारिश की है कि उन्हें या उनकी फैमिली को इस मामले के कारण परेशान न किया जाए. इसमें आगे लिखा है, “मैंने केवल राधिका के साथ एक प्रोफेशनल वीडियो शूट किया, जैसा मैंने अन्य एक्ट्रेस के साथ किया. मैं इन अफवाहों से परेशान हूं.”

पुलिस ने लव वाला एंगल किया खारिज

बता दें कि राधिका यादव मर्डर केस में पुलिस ने भी लव एंगल को खारिज किया है. इनाम के साथ म्यूजिक वीडियो को भी राधिका की हत्या के पीछे वजह माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि पिता दीपक यादव को राधिका का म्यूजिक वीडियो और इंस्टा पर रील बनाना बिल्कुल पंसद नहीं था. इस कारण दोनों के बीच बहुत बहस होती थी. हालांकि, पुलिस का बयान इसके विपरीत है.

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस के मुताबिक, राधिका के पिता को गांव वाले ताने मारते थे. पिता दीपक यादव ने राधिका को अपनी टेनिस अकादमी को बंद करने को कहा था, लेकिन राधिका ने ऐसा नहीं किया. इसको लेकर राधिका और पिता दीपक यादव की कहासुनी होते रहती थी. इसी वजह से एक दीपक को एक दिन बहुत गुस्सा आया और लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसने राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी.

Exit mobile version