PM Modi in Bikaner: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम ने करणी माता के दर्शन भी किए. उन्होंने पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया. इन सब के बाद पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी दहाड़ लगाई. पीएम मोदी ने जनता को संबोधियत करते हुए पाकिस्तान को कड़े लफ्जों में चेतावनी दी है. पीएम ने कहा है कि भारत अब एक भी आतंकी हमला नहीं सहेगा. इन हमलों का भारतीय सेना जवाब देगी और भरपूर देगी.
बीकानेर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.’
Rajasthan : PM मोदी ने देश को सौंपे 103 अमृत भारत स्टेशन…#RajasthanNews #PMModi #AmritStations #AmritBharatStationScheme #pmmodiinbikaner #VistaarNews @narendramodi pic.twitter.com/HlEX1g6WGY
— Vistaar News (@VistaarNews) May 22, 2025
ICU में रहीम यार खान एयरबेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर अचूक प्रहार किया है. उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस ICU में पड़ा है. सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस-नहस किया.’
‘संकल्प है आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे’- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘राजस्थान की वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थीं लेकिन उन गोलियों से 140 देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं.
आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 22, 2025
हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी… तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#WelcomeModiJi pic.twitter.com/ugNjDyWRX3
पीएम ने आगे कहा- ‘हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है?’
‘सीधा सीने पर किया प्रहार’- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा – ‘आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.’
मोदी ने कहा- ‘यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है. यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है.’
यह भी पढ़ें: सिंगापुर से लेकर चीन तक…एक बार फिर से डराने लगा कोरोना वायरस, क्या फिर चाहिए बूस्टर डोज?
आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बात करते हुए कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं-1) भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होगी. 2) एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और 3) हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे. पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पूरे विश्व भर में पहुंच रहे हैं, इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के लोग, विदेश नीति के जानकार, गणमान्य नागरिक हैं, अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘यह संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी. तब उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में सीमा के पास ही हुई थी. वीर भूमि का ही यह तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है. इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तब मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है.एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा.’
