National Herald Case: कांग्रेस पार्टी अभी बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से उबर नहीं पाई थी कि इस दौरान गांधी परिवार को एक और झटका मिल गया. नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के ऊपर नेशनल हेराल्ड केस में नई FIR दर्ज हुई है. उनके ऊपर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. जिसके आधार पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रिपोर्ट दर्ज की है. इस केस में राहुल गांधी, सोनिया समेत 6 लोगों और तीन कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है.
नेशनल हेराल्ड केस में नई FIR दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज की है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर ED ने 3 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर ईओडब्लू ने केस दर्ज किया है. आरोप है कि कांग्रेस से जुड़ी कंपनी AJL यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को धोखे से अपने कब्जे में लिया गया और क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी यानी आपराधिक साजिश रची गई.
3 कंपनियों के नाम भी FIR
इस एफआईआर में राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा 4 लोगों का नाम है. जिसमें डियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा का भी नाम शामिल है. इसके अलावा तीन कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है, जिसके अनुसार AJL, Young Indian और Dotex Merchandise Pvt Ltd शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः गाजा पट्टी में अब तक 70 हजार लोगों की मौत, नहीं थम रहे इजरायल के हमले, हमास के हर ठिकाने तबाह कर रही IDF
क्या है आरोप?
आरोप है कि कोलकाता की एक कथित शेल कंपनी (Dotex Merchandise Pvt Ltd) है, जिसके ऊपर Young Indian को 1 करोड़ देने का आरोप है. FIR के अनुसार, इस लेनदेन में कांग्रेस को भी 50 लाख रुपए दिए गए. Young Indian ने कांग्रेस को पैसे देकर करीब 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति वाली AJL को अपने कब्जे में ले लिया.
16 दिसंबर को आएगा फैसला
शनिवार, 29 नवंबर 2025 को सोनिया और राहुल गांधी से जुड़े इस केस की चार्जशीट पर रॉउज एवेन्यू कोर्ट का निर्णय आने वाला था, लेकिन इसे आगे के लिए टाल दिया गया था. जिस पर अब 16 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा. पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर आदेश नहीं जारी किया था, बल्कि टाल दिया था क्योंकि उसे केस फाइलों की जांच दोबारा जरूरी लगी थी.
